PM Modi Interacted on LinkedIn

OmExpress News / New Delhi / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने रविवार को लिंक्डइन पर लोगों से चर्चा की। मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस ने काफी कुछ बदलकर रख दिया है। घर नया ऑफिस हो गया है, मिलना जुलना बंद हो गया है। अपने बारे में उन्होंने कहा कि वो खुद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपने मंत्रियों से आजकल बातचीत कर रहे हैं। पीएम ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बातचीत के बारे में बताया है। PM Modi Interacted

कोरोना काल में जिंदगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बातचीत ‘कोरोना काल में जिंदगी’ पर हुई। कई लोगों ने इसमें उनके साथ हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस कई मुश्क‍िलें लेकर आया है, इसने पेशेवर लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है। हमारा घर ही हमारा ऑफिस है।

Jeevan Raksha Hospital

इंटरनेट हमारा नया मीटिंग रूम है। कुछ समय के लिए ऑफिस के सहयोगियों के साथ ब्रेक लेना भी अब इतिहास बन गया है। मैं भी इन बदलावों से सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश कर रहा हूं, मेरी मंत्रियों के साथ ज्यादातर बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होती है।

फोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मिल रहा फीडबैक

पीएम ने इस दौरान कहा, अपने मंत्रियों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मेरी बातचीत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से ही हो रही है। समाज के अलग-अलग हिस्सों से फोन कॉल के जरिए भी जानकारी मिल रही है। लोग लगातार काम कर रहे हैं। कई लोगों ने काफी क्रिएटिव तरीके भी इजाद किए हैं। इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। PM Modi Interacted

लगातार बढ़ रहा कोरोना के मामले

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक कुल 15,712 मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना से 507 लोगों की मौत हो गई है । इस समय देश में 12,974 लोगों का इलाज जारी है और 2230 लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 1,334 मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।

Syhthesis North India

भारत में कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3651 है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1893, मध्य प्रदेश में 1407, गुजरात में 1376, तमिलनाडु में 1372 और राजस्थान में 1351 मामले सामने आ चुके हैं। PM Modi Interacted