PM Modi

OmExpress News / नई दिल्ली / शुक्रवार को न्यूजीलैंड सबसे खतरनाक आतंकी हमले का शिकार हुआ। क्राइस्‍टचर्च की दो मस्जिदों अल नूर और लिनवुड में एक के बाद एक कर दो आतंकी हमले किए गए। इस आतंकी हमले में अब तक 49 लोगों की मौत हो गई है। नमाज कर रहे लोगों को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने इसे सुनियोजित आतंकी हमला करार दिया है। वहीं इस आतंकी हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को खत लिखकर मुश्किल की घड़ी में उनका साथ देने का वादा किया है। PM Modi

arham-english-academy

चिट्ठी के जरिए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की कही बात

पीएम मोदी ने चिट्ठी के जरिए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी देशआतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। जो लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं उनके लिए भी देश में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में, समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। PM Modi

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में हुए इस आतंकी हमले के पीछे दक्षिणपंथी आस्ट्रेलियाई नागरिक शामिल था। पुलिस ने इस घटना के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक गोलीबारी के दौरान मस्जिद में कई लोग हताहत हुए हैं। जिस दौरान ये घटना हुई वहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे। हालांकि टीम के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई। उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। PM Modi