PM Modi Interacted on LinkedIn

OmExpress News / New Delhi / जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसका सीधा असर देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ रहा है। ऐसे में अर्थव्‍यवस्‍था को संभालने और विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। चीन की कंपनियां भी भारत में आने की इच्‍छा जता चुकी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक अहम बैठक की। इसमें भारत में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। Boost Economy

गुरुवार को हुई बैठक में विदेशी निवेश के साथ ही स्‍थानीय स्‍तर पर निवेश को प्रोत्‍साहन देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई ताकि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को कोविड 19 महामारी के कारण हो रही क्षति से उबारा जा सके। बैठक में वित्त मंत्री निमर्ला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य व उद्योग मंत्री और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया। बैठक में एक नीति बनाने पर विचार हुआ, जिससे देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि/प्‍लॉट/एस्‍टेट में बुनियादी ढांचे को अधिक बढ़ावा देने दिया जा सके। Boost Economy

Syhthesis North India

यह भी तय हुआ कि उन्‍हें जरूरी आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जानी चाहिए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया कि निवेशकों के लिए अधिक सक्रिय दृष्टिकोण के साथ उनकी समस्‍याएं दूर कर केंद्र और राज्‍यों की ओर से उन्‍हें सभी आवश्यक मंजूरी समयबद्ध तरीके से देने में मदद करनी चाहिए। इससे देश में निवेश करने वाली कंपिनयों को फायदा होगा और उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द काम शुरू करने में मदद मिलेगी।