21 Days Lockdown in India

OmExpress News / New Delhi / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को राजनीतिक पार्टियों के संसदीय नेताओं से बात करेंगे। आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे ये मीटिंग होगी। जिन राजनीतिक दलों के राज्यसभा और लोकसभा में पांच से ज्यादा सांसद हैं, उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स को इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बुलाया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया है बैठक में कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर बात की जाएगी। Covid-19

हाल ही में प्रधानमंत्री ने देश मुख्यमंत्रियों के साथ भी मीटिंग की थी। ये बातचीत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही हुई थी। इसमें मुख्यमंत्रियों और पीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए तैयारी को लेकर बात की थी। अब पीएम फ्लोर लीडर्स से बात करेंगे। Covid-19

Jeevan Raksha Hospital

भारत में भी कोरोना वायरस फैल रहा है तेजी से

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के चलते भारी मुश्किल से जूझ रही है। भारत में भी ये वायरस तेजी से फैल रहा है। भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2902 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से 68 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि शुक्रवार से शनिवार तक 24 घंटे में कोरोना के लिए 601 नए केस सामने आए हैं, इस 24 घंटे में 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं।

वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए इस समय देश में लॉकडाउन भी लगा हुआ है। ये लॉकडाउन 21दिन के लिए लगाया गया है। इसका आज 11वां दिन है। Covid-19

Dr LC Baid Children Hospital

दुनियाभर की बात की जाए तो इस वायरस के कारण 60 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत दुनिया के अलग-अलग देशों में इस वायरस से हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। अमेरिका इंग्लैंड, स्पेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन जैसे देशों में इस वायरस ने कहर बरपाया हुआ है, लगातार इससे मौतें हो रही हैं। Covid-19