बीकानेर । राजस्थानी और हिंदी के प्रख्यात कवि-लेखक ओम पुरोहित ‘कागद’ का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे और उनके मित्र मोटर साइकल पर सवार थे कि किसी कार ने टक्कर मार दी। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी। उनको मित्रों और परिजनों द्वारा हनुमानगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने अम्बे अस्पताल गंगानगर रैफर कर दिया गया मगर बीच रास्ते में मल्टिपल ब्रेन हेम्ब्रेज से सांसे डूबती रहीं और अंततः चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ओम पुरोहित ‘कागद’ का जन्म 5 जुलाई 1957 को श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में हुआ था। उन्होंने एक चित्रकला-शिक्षक के रूप में राजस्थान शिक्षा विभाग में सेवाएं करते हुए शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी तक का सफर किया। वे हनुमानगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा कार्यलय में सेवारत थे। उनको राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के अलवा अनेक मान सम्मान और पुरस्कार मिले। वे उदयपुर और बीकानेर अकादमी में सदस्य के रूप में जुड़े रहे और लंबे समय तक अकादमी की पत्रिका “जागती जोत” का संपादन भी किया। राजस्थानी भाषा मान्यता अनंदोलन के साथ ही साक्षरता एवं सतत शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। हिंदी और राजस्थानी के अनेक पुस्तकों प्रकाशित हुई जिनमें प्रमुख है- बात तो ही, आंख भर चितराम, थिरकती है तृष्णा, आदमी नहीं है आदि। राजस्थानी भाषा विमर्श पर उनकी पुस्तक मायड़ भाषा बेहद चर्चित रही और इसी वर्ष उनकी सुरंगी संस्कृति बहुप्रतीक्षित पुस्तक का प्रकाशान हुआ था। ओम पुरोहित कागद ने राजस्थानी के अप्रकाशित कवियों की कविताओं को पुस्तकार करने का महत्त्वपूर्ण कार्य “थार सप्तक” के माध्यम से किया जिसके सात खंड़ों में 49 कवियों की कविताओं का संपादन प्रकाशन आपने कर ऐतिहासिक कार्य किया।

उनके निधन पर बुलाकी शर्मा, मधु आचार्य ‘आशावादी’, राजेन्द्र जोशी, नवनीत पाण्डे, नीरज दइया, हरीश बी. शर्मा आदि साहित्यकारों ने शोक प्रगट किया है।