बीकानेर। भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की ओर से शनिवार को विक्रम संवत् के प्रथम दिन वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर पोलिथिन का बहिष्कार करने, कपड़े की थैलियोंं का उपयोग करने और 6 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव 2019 में अधिकाधिक मतदान करने का संकल्प स्वयं लिया तथा बड़ी संख्या में लोगों को दिलवाया। शाखा की ओर से 1100 कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।

arham-english-academy
मीरा शाखा की संरक्षक श्रीमती शशि चुग, अध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.दीप्ति बहल, सचिव श्रीमती सुशन भाटिया, वित सचिव श्रीमती छवि गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने भ्रमणपथ पर आने वाले नर-नारियों के तिलक कर मिश्री व नीम के पत्ते से मुंह मीठा करवाया तथा पोलिथिन का बहिष्कार करने, अधिकाधिक मतदान करने और कपड़े के थैले का उपयोग करने का संकल्प दिलवाया।

भारतीय इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष जानकी नारायण श्रीमाली ने वैदिक मंत्रोच्चारण करवाया तथा हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई सभी धर्ममजहबों के लोगों से नव वर्ष पर पोलिथिन का बहिष्कार करने और लोक सभा चुनाव 2019 में अधिकाधिक संख्या में अपने मताधिकार करने का आग्रह किया।

मीरा शाखा की संरक्षक श्रीमती शशि चुग, अध्यक्ष डॉ.दीप्ति बहल के नेतृत्व में संस्थान की डॉ.रजनी शर्मा, रजनी कालरा, शोभा अग्रवाल, उर्मिला मारू, डॉ.प्रीति गुप्ता, ज्योति मारू, कविता खत्री, ममता कामरा, रेणु माथुर, सुशीलाअग्रवाल, उमा बढेरा व सुधा ग्रोवर ने वरिष्ठ भ्रमण पथ के साथ पी.बी.एम. अस्पताल मार्ग, सिविल लाइन, सार्दुल गंज, म्यूजियम चैराहा आदि स्थानों पर हर राहगिर के भाल पर कुंमकुंम का तिलक कर, मिश्री से मुंह मीठा करवाया तथा पोलिथिन का बहिष्कार करने और लोकसभा चुनाव 2019 में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की।

cambridge convent school bikaner