कोलकाता/बीकानेर । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल कोलकता में किया जाएगा। बीकानेर जिले में योजना का शुभारंभ कल सायं 5.00 बजे स्थानीय वेटेरेनरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में माननीय श्री राजेन्द्र सिंह राठौड.( चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, राज. सरकार ) द्वारा किया जाएगा तथा प्रधान मंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहायक महाप्रबन्धक .(प्रथम) आर के मोदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अर्जुन राम मेघवाल, .(सांसद बीकानेर.), विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार रिणवा .(वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री राज. सरकार एवं प्रभारी मंत्री बीकानेर.) तथा श्री आर सी खुल्बे .(महाप्रबन्धक, पी. एण्ड एस. बी. एण्ड एम. एस. एर्म. इ. एसबीबीजे.) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमर नाथ सिंगला .(उप महाप्रबन्धक, बीकानेर अंचल, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर.) के द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में बीकानेर के सभी प्रमुख बैंक एवं बीमा कम्पनियां सम्मिलित होंगी तथा इन योजनाओं के अन्तर्गत बीमित व्यक्तियों को अतिथियों द्वारा बीमा प्रमाण-पत्र का वितरण किया जाएंगा।
बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए चन्द्रकान्त शर्मा ( अग्रणी जिला प्रबन्धक ) ने बताया कि प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12/- वार्षिक प्रीमियम राशि में रू. 2.00 लाख का दुर्घटना बीमा 18 से 70 वर्ष आयु के बैंक खाताधारकों का किया जाएगा तथा बीमा में दुर्घटनाजनित स्थायी विकलांगता भी शामिल है। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में रू. 330.00 की वार्षिक बीमा प्रीमियम में रू. 2.00 लाख का जीवन बीमा, 18 से 50 वर्ष आयु के बैंक खाताधारकों का किया जाएगा। प्रीमियम खाताधारक के बचत खाते से ऑटोडेबिट सुविधा के माध्यम से जमा होगी तथा एक व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते से ही योजना का पात्र होगा ।