पीपा क्षत्रिय महासभा का 60वां स्थापना दिवस समारोह एवं महाअधिवेशन 22 व 23 को पुष्कर में
पीपा क्षत्रिय महासभा का 60वां स्थापना  दिवस समारोह एवं महाअधिवेशन 22 व 23 को पुष्कर में
पीपा क्षत्रिय महासभा का 60वां स्थापना दिवस समारोह एवं महाअधिवेशन 22 व 23 को पुष्कर में

अजमेर। अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा का 60वां स्थापना दिवस समारोह एवं महाअधिवेशन 22-23 मई को श्री पीपानन्दाचार्य आश्रम पुष्करराज में आयोजित होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश बडग़ुजर ने बताया कि 22 को सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र के बाद शिक्षक एवं कर्मचारी संगोष्ठी होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वासदेव देवनानी, माध्यमिक शिक्षा राज्य प्रभारी, अध्यक्ष ओमप्रकाश बडग़ुजर, वरिष्ठ अतिथि कमल पाठक अध्यक्ष नगर पालिका पुष्कर एवं रमेश डाभी उद्योगपति ठाणे महाराष्ट्र होंगे।

दोपहर को राजनैतिक संगोष्ठी की अध्यक्षता अशोक सोलंकी वरिष्ठ अतिथि रमेश कुमार राखेचा उपसभापति सुमेरपुर, राजेश राठौड़ बांसवाड़ा, घीसालाल मकवाना नीमच, श्रीमती मंजू गोयल बीकानेर होंगे।  साहित्य संगोष्ठी की अध्यक्षता बृजमोहन टाक जोधपुर वरिष्ठ अतिथि डॉ.विजयलक्ष्मी गोयल जोधपुर, डॉ. कृष्ण जुगनु उदयपुर, डॉ. बस्तीमल सोलंकी व रात्रि को भजन संध्या में समाज के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। 23 मई को सुबह कलश यात्रा के बाद स्थापना दिवस समारोह संगोष्ठी एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  श्रीमती अनिता महिला बाल कल्याण विकास राज्यमंत्री होगी जबकि अध्यक्ष श्रीमती दमयन्ती सोलंकी करेगी। वरिष्ठ अतिथि सुरेश रावत विधायक पुष्कर भीकमचंद सिसोदिया अध्यक्ष भीमालिया ट्रस्ट राधारानी बडग़ुजर श्रीमती मधु सोलंकी बीकानेर होगी।