बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में देशभर के किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे। मोदी इस अवसर पर नौ राज्यों के 18 किसानों को कृषि कर्मण अवार्ड तथा 14 राज्यों को उत्पादकता के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे। अवार्ड लेने किसानों के अलावा आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सूरतगढ़ पहुंची। राजे ने वहां पर कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ।
राजे ने इस अवसर पर कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरूआत राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से हो रही है। इसको लेकर किसानों में भारी उत्साह है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसान अपनी मिट्टी की जांच करने के बाद जरूरत के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग कर सकेंगे, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री निहालचंद मेघवाल, केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री सांवर लाल जाट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। यह पहला मौका है, जब मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्य में समारोह में शामिल होंगे। समारोह सूरतगढ़ नगर पालिका स्टेडियम में होगा, जो दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। प्रधानमंत्री गुरुवार को विशेष विमान से सूरतगढ़ आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से नगर पालिका स्टेडियम में जाएंगे। कार्यक्रम में मोदी के अलावा मुख्यमंत्री राजे, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और राज्य के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह मिलेगा लाभ सिंचित क्षेत्र में 2.5 हैक्टेयर और असिंचित क्षेत्र में हर दस हैक्टेयर जमीन के लिए किसानों को स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा। उस कार्ड के आधार पर काश्तकार फसल की बुआई कर सकेगा, जो लाभकारी होगा।