army_day_bikaner
army_day_bikaner
स्वार्थरहित सेवा करते हुए सेना के लिए और अधिक सम्मान अर्जित करें :लेफ्टिनेन्ट जनरल साहनी

बीकानेर। सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह का आयोजन बीकानेर सैन्य छावनी में, रणबंकुरा डिवीज़न के तत्वाधान में किया गया। इसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेन्ट जनरल अरूण कुमार साहनी, जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, सप्त शक्ति कमान, ने की। पुरस्कार विजेताओं के साथ इस अवसर पर कई भूतपूर्व सैनिक एवं अधिकारी, तथा सप्त शक्ति कमान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एवं बहादुर सैनिक उपस्थित थे।

इस अलंकरण समारोह में सात व्यक्तिगत पदकों के साथ सोलह यूनिट प्रशस्ति पत्र, साहसिक कार्यों एवं अदम्य कार्य निष्ठा के लिए प्रदान किये गये। युद्ध सेवा मेडल कर्नल सुरेन्द्र पाल यादव को तथा सेना मेडल शौर्यद्ध मेज़र विरेन्द्र सिंह यादव को प्रदान किया गया। दो सेना मेडल विषिष्टद्ध के प्राप्तकर्ता कर्नल संजय कुमार मिश्रा, वी एस एम’ एवं कैप्टन रवि कान्त सिंह रहे। इनके अलावा तीन विशिष्ट सेवा मेडल मेज़र जनरल सुशील कुमार अग्रवाल सेवानिवृत मेज़र जनरल सन्दीप शर्मा, वी एस एम तथा मेज़र जनरल सतीश कुमार दुआ, एस एम, वी एस एम को भी प्रदान किए गए।

आर्मी कमाण्डर ने समस्त पुरस्कार विजेताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं में एक और मील का पत्थर स्थापित करती है। तत्पश्चात उन्होंने सभी सैनिकों को आवाहन् किया कि वे भी इन पुरस्कृत सैनिकों का अनुसरण करें तथा स्वार्थरहित सेवा करते हुए सेना के लिए और अधिक सम्मान तथा महिमा अर्जित करें।