बीकानेर । अार्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकरजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केन्द्र की ओर से आयोजित किये जा रहे विविध आयामों के तहत बुधवार को सुमेरु भजन संध्या का आयोजन हंशा गेस्ट हाऊस के ऑडिटोरियम में किया गया । आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर जोन के मीडिया कॉऑर्डीनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि हंशा गेस्ट हाऊस के सहयोग से आयोजित इस सुमेरु भजन संध्या में प्रसिद्ध सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत द्वारा विभिन्न भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । सारस्वत की सुमधुर और दिल को छू लेने वाली वाणी में प्रस्तुत भजनों पर श्रोतागण थिरकने पर मजबूर हो गए ।
कार्यक्रम में खतरगच्छाधिपति श्री जिनचंन्द्र सूरीश्वरजी महाराज, नाल ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि जब गुरु की कृपा बरसती है तब ही हमारा मनुष्य जन्म सफल होता है । सौभाग्य वान है वे लोग जो गुरु का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाते हैं । उन्होने कहा कि दूसरों को दुख और कष्ट पहुंचाकर जो मानव प्रसन्न और खुश होते है वे दानव कहलाने योग्य हैं ।
इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य रवि कथूरिया ने जिनचंद्र सूरीश्वर जी का माला पहनाकर और शॉल ओढाकर सम्मान किया । समाजसेवी हंसराज डागा का सम्मान भी इस मौके पर जिनचंद्र सूरीश्वर के कर कमलों से किया गया । श्री डागा ने एक कहानी के माध्यम से अपने उद्गगार अभिव्यक्त किये ।
कोरस के रूप में हरी वर्मा, राजकुमार भटनागर, दमंयती, साधना सारस्वत ने जितेंद्र सारस्वत के साथ सुर में सुर मिलाये तो मो अामीन ने ढोलक पर, तबले पर मेहंदी, ऑर्गन पर मनोज छाबड़ा और ऑक्टोपेड पर नवीन ने प्रभावी संगत की ।
खैरीवाल ने बताया कि इस मौके पर हंशा गेस्ट हाऊस को रंग बिरंगी रोशनी और अन्य प्रकार से विशेष रूप से सजाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केन्द्र के वरिष्ठ सदस्य राजेश मुंजाल, सुरेश दाधीच, साधना सारस्वत, प्रकाश शर्मा ,अनिल खजांची, राजकुमार गहलोत, राकेश छाजेड, पंकज भटनागर सहित अनेक सदस्य व कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे रहे । संध्या में उद्योगपति दीपक अग्रवाल, रामरतन धारणिया, डॉ. एल. एन अग्रवाल, लेखाधिकारी सुरेन्द सिंह राजपुरोहित, बैंक अधिकारी जगदीप सिंह ओबेराय, तकनीकी शिक्षा,राजस्थान के सेवानिवृत निदेशक गौरीशंकर शर्मा, प्रधानाध्यापक, रामावि, धोबी तलाई, भरत स्वामी सहित बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे । आनंद विभोर से आपूरित इस भजन संध्या में लोग उमड़ पड़े और ऑडिटोरियम छोटा पड गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिनचंद्र सूरीश्वर जी ने श्री श्री रविशंकरजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
इससे पूर्व संस्था के मनीष गंगल के नेतृत्व में करणी नगर में बच्चों को प्रसाद का वितरण कर श्री श्री रविशंकरजी के जन्मदिन को मनाया गया ।