बीकानेर । उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के अधीन आने वाले रतनगढ़-सरदारशहर हेतू आमान परिवर्तन के बाद 20 जून से रेलसेवा शुरु होगी। बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु इसका उद्घाटन करने के लिए पधार रहे हैं। स्पेशल गाड़ी रवाना करके इसका शुभारम्भ होगा। इस मार्ग पर 21 जून से तीन पेयर पैसेंजर गाडिय़ा नियमित रुप से प्रतिदिन चलेंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम सी.आर.कुमावत ने बताया कि गाड़ी संख्या 54705/54706 बीकानेर-रतनगढ़ पैसेंजर 21 जून से डेमू सर्विस के रुप में चलेगी तथा इसकी परिवर्तित संख्या 74855/74856 होगी। उन्होंने बताया कि रतनगढ़ से रवाना होकर रतनगढ़ जं. केबिन, नोसिरिया हाल्ट, गोलसर हाल्ट, मेलुसर हाल्ट, खिलेरियां हाल्ट, दुलरासर हाल्ट, उदासर हाल्ट होते हुए सरदारशहर पहुंचेगी। कुमावत ने बताया कि रतनगढ़ से प्रात: पौने बजे रवाना होकर 9 बजकर 55 मिनट पर सरदारशहर, पुन: सरदारशहर से 10 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर रतनगढ़ 11:25 पहुंचेगी। दूसरे फेरे में रतनगढ़ से 1३:05 बजे रवाना होकर 14:15 पर सरदारशहर पहुंचेगी और सरदारशहर से 14:40 पर रवाना होकर 15:50 पर पहुंचेगी। वहीं तीसरे फेरे में रतनगढ़ से 16:20 बजे रवाना होकर 17:25 बजे सरदारशहर पहुंचेगी और सरदारशहर से 17:40 बजे रवाना होकर 18:50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।