Rajasthan Budget 2016-17
राजस्थान बजट : राजे ने किया बजट पेश, तकनीकी विश्वविद्यालय की घोषणा
राजस्थान बजट : राजे ने किया बजट पेश, तकनीकी विश्वविद्यालय की घोषणा

जयपुर। सीएम वसुंधरा राजे ने निम्न मध्य वर्ग और निम्न वर्ग का बजट में खास खयाल रखा है। 10 हजार रुपए पर नाइट से ज्यादा किराये वाले लग्जरी होटल्स पर वैट 2 प्रतिशत बढ़ा दिया है। माचिस, कपूर, केरोसीन, सत्तू, खाकरा वैट मुक्त किया।

10 लाख के एजुकेशन लोन पर स्टांप ड्यूटी समाप्त, संपत्ति के रजिस्ट्रेशन में छूट

– राजस्व घाटा 8800 करोड़ रहने का अनुमान

– सीएम राजे ने कहा-करों में लगभग 325 करोड़ की राहत दी

– बड़े उद्योगों को लोन लेने पर टैक्स में छूट दी जाएगी

स्टांप ड्यूटी में रियायत

– जिन होटलों का एक दिन का किराया 10,000 रुपए से अधिक है, उन्हे लग्जरी टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है।

– सेमी स्टिच गार्मेंट महंगे, होटल में ठहरना महंगा

– सेमी स्टिच गार्मेंट महंगे, होटल में ठहरना महंगा

– सभी प्रकार की सिगरेट पर कर बढ़ा

– कम्प्यूटर से जुड़े सामान सस्ता होगा

– इलेकेट्रोनिक सामान भी सस्ता होगा

– आचार, प्लास्टिक सामान, पैन ड्राइव सस्ते होंगे

– माचिस, टाइल्स, कपूर, लेदर शूज पर वैट घटा

– मेमोरी कॉर्ड, हेल्थ और फिटनेस पर टैक्स में छूट

– यॉर्न पर टैक्स 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है।

टैक्स अनाउंसमेंट

टेक्सटाइल सेक्टर को राहत

– लग्जरी टैक्स में संशोधन का प्रस्ताव

– आयातित माल पर 5.5 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव

– ई कॉमर्स पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमों में संसोधन. 5-5 की दर से कर आरोपित

– ई ट्रांजिक्ट पास दिए जाएंगे

– इलेक्ट्रिक ड्यूटी टैक्स में संशोधन का प्रस्ताव

– 5000 छोटे डीलर्स को डिजिटल साइन की सुविधा

– टैक्स प्रोसेस को बेहतर बनाने में राजस्थान तीसरे स्थान पर,

– टैक्स से जुड़ी सेवाएं ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के जरिए मिलेंगी

– वैट नियमों में संसोधन और किया जाएगा सरलीकरण

– डीलर्स की समस्याओं का निकाला जाएगा समाधान

– डीलर्स को ऑनलाइन मिलेगा रिफंड

 

तकनीकी विश्वविद्यालय की घोषणा पर मनाई खुशियां
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट में बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा पर ईसीबी काॅलेज अशैक्षणिक कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है।
महासंघ के अध्यक्ष संतोष पुरोहित के नेतृत्व में मंगलवार को शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ ने काॅलेज प्राचार्य डाॅ. जे. डी. भांभू सहित अन्य स्टाफ सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने एक-दूसरे को बधाईयां दीं तथा मिठाईयां बांटी। उन्होंने कहा कि बीकानेर में विश्वविद्यालय की स्थापना से विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे तथा रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इस अवसर पर महासंघ के महामंत्री दिनेश पारीक, दुर्गाशंकर आचार्य, रामकुमार जोशी, सुरेन्द्र जोशी, रवि रावत तथा शैक्षणिक स्टाफ के मुकेश एम. जोशी, शौकत अली, राजेन्द्र सिंह शेखावत तथा राजेश ओझा आदि मौजूद थे।
दिशाहीन और आंकड़ों का जाल है बजट : जोशी
 कांग्रेस नेता आनंद जोशी ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को दिशाहीन और आकड़ों का जाल बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने बजट में नया कुछ भी नहीं दिया है। कांग्रेस सरकार में घोषित किए गए तकनीकी विश्वविद्यालय को बंद करके वापिस खोलने की घोषणा करना कोई उपलब्धि नहीं है। सरकार ने बीकानेर की मूल समस्या कोटगेट रेलवे फाटक गंगाशहर को सेटेलाइट अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करना, मुरलीधर व्यास नगर में डिसपेंसरी जैसी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देकर जनता के साथ छलावा किया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को फिर छला : गौड़
शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की मुख्यमंत्री ने बजट पेश कर एकबार फिर जनता को छला है। महिलाओं के लिए कोई विशेष घोषणा बजट में नहीं की है। बीकानेर को कोई नई सौगात नहीं दी है। बीकानेर शहर में यातायात व्यवस्था तथा रेल फाटक की समस्या के बारे में इस बजट में कोई प्रावधान नहीं करना,जनता के साथ छलावा है।
सुनीता गौड ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का तीसरा बजट किसान विरोधी होने के साथ-साथ बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया है। केन्द्र सरकार के बजट में आवंटित अतिरिक्त धन राशि का भी प्रभाव इस बजट में दिखाई नहीं देता। तीन घन्टे भाषण में मुख्यमंत्री ने 15 हजार गांवों में पड़े अकाल प्रबन्धन,फसल खराबे से वंचित 10 लाख किसानों,फसली ऋण सीमा बढाने के लिए एक भी शब्द नहीं बोला,जो करोड़ो प्रदेशवासियों के प्रति भाजपा की संवेदनहीनता का प्रमाण है। पिछले दो बजट की घोषणाएं धरातल पर आए बिना नई घोषणाओं का भविष्य भी धूमिल है।
शहर महिजा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 3 लाख 21 हजार करोड़ के निवेश को सुनते-सुनते 4 महिने हो गए,पर प्रगति की बात नही। सड़कों की पिछली घोषणाएं एक तरह से वापस रेल परियोजनाओं के लिए राज्य के हिस्से पर बटज में चुप्पी,जीएसटी की आहट में 300 करोड़ के टेक्स की छुट का प्रचार,जिसे दूसरे रास्ते से वसूल करना इस बजट का सार है।