कलकत्ता (सच्चिदानंद पारीक) । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज कोलकाता में राजस्थान सरकार द्वारा और कन्फैडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में कोलकाता के प्रमुख कॉर्पोरेट्स के बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात की।
मुख्यमंत्री का यह कोलकाता दौरा राजस्थान में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने और इस वर्ष जयपुर में 19 व 20 नवंबर को होने वाले ‘रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015‘ के लिए भारत और विदेष में आयोजित किए जा रहे रोड शो की श्रृंखला का एक भाग है। राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री, श्री काली चरण सर्राफ, पब्लिक वक्र्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) एवं परिवहन मंत्री, श्री यूनुस खान और राजस्थान सरकार के लघु उद्योग और खादी ग्रामाद्योग के प्रमुख शासन सचिव, श्री राजीव स्वरूप शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने व्यापार जगत के प्रमुखों व अग्रणी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग्स की।
अपने भाषण में, माननीय मुख्यमंत्री ने कोलकाता में प्रवासी राजस्थानियों से राज्य में अवसरों का पता लगाने और यहां दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की।
इससे पूर्व दिन में, उन्होंने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के सह-संस्थापक और चेयरमेन एमीरिटस, श्री सुरेश निओटिया के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ के लिए अपोलो ग्लेनईगल्स हाॅस्पिटल का दौरा किया। श्री सुरेश निओटिया गत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ श्री हर्षवर्धन निओटिया भी थे।
इस अवसर पर श्री राजीव स्वरूप ने कहा ‘‘राजस्थान इसके समृद्ध संसाधनों, कुशल मैनवापर, भूमि की आसान उपलब्धता और प्रचुर बिजली के चलते निरंतर औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम आॅटोमोटिव, इंजीनियरिंग, सेरेमिक्स, एनर्जी, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में बड़े, मध्यम और छोटे पैमानों की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिये सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। निवेशकों के अनुकूल नीति के साथ कोलकाता की कंपनियों के लिए राजस्थान द्वारा दिए जा रहे आॅफर्स के लाभ उठाने और राज्य में अवसरों का पता लगाने के लिए यह सही समय है।‘‘
श्री स्वरूप ने राज्य में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए दी जा रही रियायतों पर एक विस्तृत प्रजेंटेषन दिया। इस अवसर पर ‘राजस्थानः एक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेषन‘ पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्षित की गई।
राजस्थान में उद्योग स्थापित करने के अपने अनुभव साझा करते हुए श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक श्री एच एम. बांगड़ ने कहा ‘‘मेरी कंपनी का राजस्थान में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का निर्णय रणनीति के तहत था। हम राज्य में बड़े पैमाने पर उपलब्ध चूना पत्थर के भंडार का उपयोग करना चाहते थे। लेकिन हमारा अनुभव इतना अच्छा रहा कि हमनें राजस्थान में पांच और स्थानों पर इसका विस्तार किया।‘‘
राजस्थान में पाॅलिसी एनवाॅयरमेंट की तारीफ करते हुए गार्डन रीच षिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के चेयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीआईआई, ईस्टर्न रीजन के चेयरमेन, रियर एडमिरल ए. के. वर्मा ने कहा ‘‘राजस्थान सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से एक पाॅलिसी एनवायरमेंट तैयार किया है, जिससे निजी उद्यम विकसित हो रहे हैं और राज्य में निवेष को बेहद आसान बना दिया है।‘‘
राज्य में निवेश के अवसर तलाशने के लिए संभावित निवेशकों, व्यापार समुदाय और एनआरआई को आमंत्रित करने और ‘रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट-2015‘ में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए ऐसे रोड शो पूरे भारत और विदेशो में करने की येाजना है।