बीकानेर । नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को आई.टी.आई. सर्किल जयनारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर प्रथम में स्थित वरदान हॉस्पीटल से युवाओं की विशाल नशा मुक्ति रैली निकाली गई।
वरदान अस्पताल व भिवानी अस्पताल के संयुक्त प्रयास से निकली रैली में ग्लेज प्राइवेट लिमिटेड तथा चलाना नर्सिंग होम के नर्सिंग विद्यार्थी तथा स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के जागरूक युवाओं ने हिस्सा लिया।
रैली को अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अजय पाराशर, गायत्री शक्ति पीठ, देवीकुंड सागर के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद, ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली पंचशर्ती सर्किल,मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, पी.बी.एम. अस्पताल के आगे, अम्बेडकर सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि मार्गों से होते हुए वापस आरंभिक स्थल पहुंचकर संपन्न हुई।
वरदान अस्प्ताल के संस्थाक प्रमुख मनोरोग चिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ असवाल व भवानी अस्पताल के संस्थापक तथा भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.गजेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में निकली रैली में युवा नशा व व्यसन मुक्त भारत के संबंध में नारे लगा रहे थे। युवा बैनरों के माध्यम से भी नशा मुक्ति का संदेश दे रहे थे। रैली में शामिल करीब 500 युवाओं की रैली का मार्ग जगह-जगह स्वागत किया तथा अनेक लोगों ने नशा व व्यसन मुक्ति का संकल्प लिया।
रैली के समापन पर आयोजित समारोह में भाजपा नेता ओम सोनगरा ने कहा कि युवाओं के नशामुक्त होने से ही देश प्रगति करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नशामुक्त, व्यसन मुक्त, स्वच्छ व स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है। माननीय प्रधानमंत्री का सपना युवाओं के मन,कर्म व वचन से उत्तम बनने से ही पूरा होगा। भाजपा शहर जिला बीकानेर के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. गजेन्द्र वर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत तभी हो सकता है जब हम वतन को पूर्ण नशा मुक्त कर दें। उन्होंने कहा कि आहार, विहार, आचार विचार व व्यवहार शुद्धता व स्वच्छता से ही वास्तविक रूप से देशवासी श्रेष्ठ नागरिक बन सकेंगे और भारत प्रगति के पथ पर आरुढ होगा।
वरदान अस्पताल संस्थापक व प्रमुख मनोचिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ असवाल ने कहा कि नशा व्यक्ति के तन, मन, धन तथा मान, मर्यादा व प्रतिष्ठा को समाप्त करता है। नशाखोर व्यक्ति को हीन दृष्टि से देखते है। नशा को दृढ़ संकल्प व इलाज के माध्यम से छुड़ाया जा सकता है। शिविर में चौधरी प्रेम सिंह बालोदा,किशन पंडित, हनुमान प्रसाद देवरथ, विनोद कुमार घणघस व सरोज कालोर आदि का भी सहयोग रहा।
निःशुल्क शिविर आज – वरदान अस्पताल में रविवार 25 जनवरी को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक विशाल नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बी.पी., इ.सी.जी,शुगर, स्मोक चैक मीटर से फेफड़ांे में निकोटिन की निःशुल्क जांच की जाएगी। शराब, दवाइयां, डोडा पोस्ट, अफीम, स्मैक आदि नशा करने वालों को उचित परामर्श दिया जाएगा।