हम संगठित होकर मजबूत हो जाएं तो राष्ट्र स्वत: मजबूत होगा :ओझा
हम संगठित होकर मजबूत हो जाएं तो राष्ट्र स्वत: मजबूत होगा :ओझा
हम संगठित होकर मजबूत हो जाएं तो राष्ट्र स्वत: मजबूत होगा :ओझा

बीकानेर। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन [विफा] की बीकानेर जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान एवं महाविद्यालयी छात्र-छात्रा संघ पदाधिकारियों का अभिनन्दन कार्यक्रम शनिवार को यहां पुष्करणा भवन में सम्पन्न हुआ। संत श्री सुबोधगिरीजी महाराज एवं विफा के संरक्षक पं. जुगलकिशोर ओझा ‘पूजारी बाबा’ के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक, प्रदेश महामंत्री विनोद अमन, संभाग प्रभारी ताराचन्द सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष परमानन्द ओझा, डा. सत्यप्रकाश आचार्य, कोलकाता के पार्षद विजय ओझा, डिप्टी मेयर अशोक आचार्य, पूर्व मेयर भवानीशंकर शर्मा, एडवोकेट ओम आचार्य, शहर बीजेपी अध्यक्ष विजय आचार्य, कांगे्रस नेता जनार्दन कल्ला, अविनाश जोशी, एडीएम सिटी अजय पराशर,  मनीष रिणवा, श्रीमती सुनीता गौड़ की मंचासीन मौजूदगी में ओझा ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि संस्कार, ज्ञान, राजनीति, देश के सर्वोच्च सम्मान सहित विविध क्षेत्रों में विप्रों ने सुनाम किया है, ‘हम’ कहीं कमतर नहीं है, वे बोले व्यक्तिगत रुप से सक्षम हैं मगर सामूहिक रुप से हमारी कमजोरी से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे। ओझा ने अपने मूल निवास की धरा से बेहद भावुकता भरे शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति कितने भी बड़े ओहदे तक पहुंच जाए जब तक घर के लोग सम्मान ना करें अधूरा रहता है। उन्होंने 51 मिनट के अपने वकतव्य के दौरान बुलंद स्वरों में आह्वान किया कि आज संकल्प यही लें अथवा हाथ में तुलसी-जल लें कि ब्राह्मण-ब्राह्मण की निन्दा नहीं करेगा। उन्होंने विप्र फाउण्डेशन के बीते 5 वर्षों की सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्य रुप से राजनीति में बीकानेर ही नहीं प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर विप्रों का दबदबा बढ़ा है। सुशील ओझा ने बीकानेरवासियों को अतुलनीय एवं परम सन्तोषी बताते हुए कहा कि अब समय बच्चों के भविष्य के बारे में सोचने का है, उन्होंने कहा कि जाति, गौरव-सम्मान का विषय हो सकती है विवाद का नहीं, हम संगठित होकर मजबूत हो जाएं तो राष्ट्र स्वत: मजबूत होगा। हमारा अंतिम लक्ष्य भारत को विश्व गुरु बनाना है। विफा के 4 माह पूर्व बेटी बचाओ अभियान ‘आठवां वचन’ की बात कहते हुए इसे जनान्दोलन बनाने की अपील भी उन्होंने की। इससे पूर्व राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक ने रविवार, 25 जनवरी को विप्र फाउण्डेशन की वेबसाइट के विश्व स्तर पर एक साथ 11 बजे अनूठे लोकार्पण की जानकारी दी, जबकि विजय ओझा, पूर्व मेयर भवानीशंकर शर्मा, राजकुमार किराडू ने भी विस्तार से अपनी-अपनी बात कही, पूजारी बाबा ने आशीर्वादी सम्बोधन में कहा कि विश्वभर में ब्राह्मण अपना परचम फहराए, जबकि जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने अपने स्वागत वकतव्य में कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए तथा ब्रह्म समाज को एक सूत्र में पिरोने हेतू एक जाजम-एक मंच व एक संगठन की जरुरत होती है। पुरोहित बोले विप्र फाउण्डेशन के बैनर तले बीकानेर में आने वाले समय में प्रगतिशील विचारों, सकारात्मक सोच एवं विजन के साथ ऐतिहासिक ओरियन्टेड रचनात्मक कार्यक्रम होंगे। बसंत पंचमी के पावन दिवस पर संत श्री व्यास द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान परशुरामजी के पूजन पश्चात् प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में विनोद अमन ने भंवर पुरोहित की जंबो कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का प्रभावी एवं बेहतरीन संचालन सुभाष जोशी ने किया जबकि सफलतम आयोजन में प्रदेश सचिव बनवारीलाल शर्मा, राजेश चूरा, राजकुमार किराडू, सीए महेन्द्र चूरा, राजकुमार व्यास, चन्द्रमोहन जोशी, युवा जिलाध्यक्ष राजू पारीक, अशोक तिवाड़ी, शंकर पुरोहित, राजेश सेवग, शिवकुमार गौड़, लक्ष्मण पुरोहित, मगन पाणेचा, महावीर ओझा, रामलाल दाधीच, श्रीधर शर्मा, मोतीलाल हर्ष, ओम राजपुरोहित, शिवशंकर ओझा, दाऊ सेवग, संजय पारीक, आरती आचार्य, मधू व्यास, उपेन्द्र सिंह राजपुरोहित, गिरिराज आचार्य, अरविन्द पारीक, सम्राट रंगा, गणेश पाणेचा, संजय शर्मा, रमेश ओझा,युवा महामंत्री दिनेश ओझा, जे.पी.व्यास, शिवराज पंचारिया, नन्दू गालरिया, गोपाल जोशी,  रमेश व्यास, श्रीनाथ व्यास, राधेश्याम पुरोहित (पूना), देवेन्द्र सारस्वत, अरुण बैद, राधेश्याम पंचारिया, रामजीवन व्यास, लक्ष्मण पुरोहित, किशन ओझा, संतोषशर्मा सहित अनेक विप्रजनों ने सामूहिक एकता के साथ उपस्थिति दर्शायी। सभी का आभार गोपाल आचार्य ने जताया।

‘फोल्डर विमोचन, बने परशुराम चौक-मार्ग’
विप्र फाउण्डेशन की नव मनोनीत भंवर पुरोहित की जिला इकाई द्वारा आगामी दिनों में वृहद् स्तर पर घर-घर एवं डोर टू डोर किए जाने वाले एक सामाजिक सर्वेक्षण के फोल्डर का विमोचन भी किया गया। सभी अतिथियों ने इसे जारी करते हुए भविष्य में समाज के विकास हेतू अभिनव परिणामों की अपेक्षा जतायी। कार्यक्रम में सुशील ओझा ने कहा कि सभी 19 विप्र पार्षद विफा जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर ब्राह्मणों के शहर में भगवान परशुराम जी के चौक एवं मार्ग हेतू कार्य को भी शीघ्र अंजाम दें।
‘राजकुमार किराडू को प्रदेश मंत्री का पद’
विप्र फाउण्डेशन [विफा] में युवाओं की एक लंबी टीम के साथ वर्षों से क्रियाशील राजकुमार किराडू को प्रदेश मंत्री के पद से नवाजा गया है। किराडू के विफा में प्रदेश मंत्री की घोषणा प्रदेश महामंत्री विनोद अमन ने करते हुए कहा कि संघर्षशील व्यक्तित्व का लाभ बीकानेर के साथ प्रदेशभर के विप्रजनों को मिलेगा।