कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से श्रोता हुए भाव-विभोर
बीकानेर । श्री राम रामलीला समिति के द्वारा मंचित रामलीला में शुक्रवार को राम-जन्म और ताड़का-वध का मंचन किया गया । रामलीला के तीसरे दिन शनिवार को सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद और राम-सीता विवाह का मंचन किया गया। शनिवार देर रात चली रामलीला के सीता स्वयंवर में श्रीराम ने धनुष तोड़ा उसके पश्चात सीता व राम का विवाह हुआ। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से श्रोता भाव-विभोर हो गये।
डॉ. मेघराज आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय आचार्य गट्टू महाराज, वरिष्ठ अतिथि कामिनी भोजक और अध्यक्षता खुशालचंद व्यास ने की । कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार डागा, भंवर लाल बडगूजर, राम सिंह सोलंकी, अजीत राजपुरोहित, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन ओम दैया और एकता सोलंकी ने किया ।
[huge_it_slider id=”4″]
यह है रामलीला के कलाकार :
डायरेक्टर महेंद्र सिंह जागरवाल, निदेशक आनंद सिंह भाटी, राजा जनक हरिकिशन सारस्वत, भगवान श्री राम गोपाल सारस्वत, लक्ष्मण राम राजपुरोहित, माता सीता तरुण झा, रावण राजेश कोठिया व भगवान श्री परशुराम विवेक कुमार दावड़ा ।
धरणीधर खेल मैदान श्री रामसर रोड पर चल रही रामलीला में रविवार को दशरथ-कैकयी संवाद, राम वनवास का मंचन किया जाएगा।