OmExpress News / New Delhi / दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 28 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस वजह से टेस्टिंग किट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर साउथ कोरिया की एक कंपनी ने गुरुग्राम के मानेसर स्थित प्लांट में रैपिड एंटीबॉडी किट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ऐसे में अब भारत में एंटीबॉडी टेस्ट किट की कमी दूर होगी। साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। Rapid Kit Production
Haryana: South Korea’s diagnostic kit manufacturing company SD Biosensor has started manufacturing rapid antibody test kits in Gurugram. The manufacturer claims that the kit produces #COVID19 test result in 15 minutes. pic.twitter.com/GfRf00mvi5
— ANI (@ANI) April 25, 2020
साउथ कोरियन कंपनी एसडी बायोसेंसर के प्लांट हेड अंशुल सारस्वत ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी किट का प्रोडक्शन तेजी से कर रही है। इस एंटीबॉडी किट से 15 मिनट में ही परिणाम आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख किट का आर्डर दिया है, जबकि हरियाणा सरकार ने उनसे 25000 किट मांगी है। जिसकी डिलीवरी जल्द कर दी जाएगी। कोरोना से जुड़ी इस किट का उत्पादन आईसीएमआर की निगरानी में हो रहा है। वहीं इस प्लांट से रोजाना एक लाख किट का उत्पादन किया जा सकता है।