बीकानेर । 68वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरूवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कपोत तथा रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े।
परेड का नेतृत्व तीसरी बटालियन के कंपनी कमांडर रामनिवास ने किया। परेड में कुल 12 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें आरएसी की दो, राजस्थान पुलिस की दो, एनसीसी की तीन, सोफिया स्कूल, महारानी कॉलेज, एसपीसी, बीबीएस और गाइड की एक-एक टुकड़ी शामिल थी। राज्यपाल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्राता सेनानी की वीरांगना सुरेन्द्र कंवर का अभिनंदन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस दौरान 646 आरडी पूगल की श्रीहरि गौशाला को सर्वश्रेष्ठ गौशाला का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि लाखों देशभक्तों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। आज भी हजारों वीर जवान हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, जिनकी बदौलत हम सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है। आज विश्वपटल पर भारत एक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आमजन इन योजनाओं की जानकारी लें तथा इनका लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के दौरान 20 विद्यालयों के पचास विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, 17 विद्यालयों के 483 विद्यार्थियांे ने भारतीयम्की प्रस्तुति दी। रामेन्द्र हर्ष के नेतृत्व में चार विद्यालयों के 210 विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन किया। सेवाश्रम के विशेष बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। अंत में राजकीय महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 250 छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, सहीराम दुसाद, संभागीय आयुक्त सुवालाल, महानिरीक्षक पुलिस विपिन कुमार पांडे, जिला कलक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, पार्षद शिव कुमार रंगा, पूर्व पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, डॉ. विमला मेघवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी तथा आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, मंदाकिनी जोशी, रवीन्द्र हर्ष तथा ज्योति रंगा ने किया।
महिला अधिकारिता की झांकी रही प्रथम
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गईं। इस दौरान महिला अधिकरिता विभाग की अमृता हाट पर आधारित झांकी प्रथम रही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ तथा लिंग जांच के विरूद्ध किए गए डिकोय ऑपरेशन पर आधारित झांकी को द्वितीय स्थान मिला। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की भारत का संविधान आधारित झांकी तृतीय रही। इसके अलावा वन, कृषि, पशुपालन, नगर निगम, साक्षरता और सर्व शिक्षा अभियान की झांकियां निकाली गईं।
संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण
संभागीय आयुक्त सुवालाल ने संभागीय आयुक्त आवास, संभागीय आयुक्त कार्यालय और सिंचित क्षेत्र विकास कार्यालय में ध्वजारोहण किया। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने जिला कलक्टर आवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर नगर शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी एनआर सैनी, जिला कलक्टर केे अतिरिक्त निजी सचिव माणक पुरोहित आदि मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट में भी ध्वजारोहण किया। इस दौरान कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के कार्मिक मौजूद रहे।
जनसंपर्क कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक गणेश छीपा ने ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने बताया कि छीपा आगामी 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे हैं। इसे ध्यान रखते हुए सम्मान स्वरूप उनसे ध्वजारोहण करवाया गया। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी शरद केवलिया सहित समस्त कार्मिक मौजूद थे।
एक्सिस बैंक में मनाया गणतंत्र दिवस
एक्सिस बैंक में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। शाखा प्रबंधक गुरूमोहन सेठी, ब्रांच सेल्स मैनेजर सहदेव सिंह, उपप्रबंधक पंकज वासवानी, निरंजन, नीतिका, रोहिताश, रामदयाल, किरण, दिलीप, चांद, मनीष सहित अन्य कार्मिक इस दौरान मौजूद थे। इस दौरान लोगों को कैशलेस बैंकिंग तथा यूपीआई एप्प, एक्सिस पे और एक्सिस मोबाइल एप्प की जानकारी दी गई।