सीआईए-1 की टीम को लूटने के प्रयास में 3 युवक हथियारों सहित गिरफ्तार
अनूप कुमार सैनी / रोहतक / रोहतक पुलिस की सीआईए-1 की टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए तीन युवकों अंकित पुत्र अनार सिंह निवासी गांव लगनपुर जिला झज्जर, दिनेश पुत्र प्रीत सिंह निवासी गांव लाड़पुर जिला झज्जर व सुधीर पुत्र जसबीर निवासी गांव लोवा कलां जिला झज्जर हाल नजफगढ़ (दिल्ली) को पुलिस टीम को लूटने के प्रयास में हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Rohtak Hindi News
अपराध शाखा प्रथम प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने उपरोक्त खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 जिन्दा कारतूस, 1 खाली खोल, रॉड लोहा व टोर्च बरामद हुई है। आरोपी कुख्यात बदमाश राजू बसौदी व सचिन भांजा के गैंग के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि राजकुमार उर्फ राजू बसौदी रोहतक में दर्ज दो मामलों में वांछित है, जिस पर रोहतक पुलिस द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है।
निरीक्षक प्रवीन कुमार के अनुसार कुख्यात बदमाश सचिन भांजा निवासी दुल्हेड़ा हाल झाड़ोदा कलां इनामी बदमाश है तथा दिल्ली पुलिस व झज्जर पुलिस का वांछित अपराधी है। मामले की गहनता से जांच जारी है।
अपराध शाखा प्रथम प्रभारी ने बताया कि गत 20/21 जुलाई की रात को सीआईए-1 की टीम स.उप.नि. धर्मेन्द्र के नेतृत्व में नाइट डोमिनेशन के दौरान रात्रि गस्त में मौजूद थी। सूचना मिली कि तीन युवक सैक्टर-35/36 सनसिटी रोड़ आऊटर बाईपास के पास राहगीरों को लूटने की फिराक में हैं। सीआईए-1 की टीम ने सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे तो तीन युवकों ने हथियारों से लैस होकर सीआईए-1 की टीम को लूटने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने तत्परता व सजगता से कार्यवाही करते हुए तीनों युवकों को हथियारों सहित काबू किया। अंकित से एक देसी पिस्तौल, एक खाली खोल व एक जीन्दा कारतूस, दिनेश से एक देसी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस व सुधीर से एक राड़ लोहा व एक टोर्च बरामद हुई है। युवकों के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में अभियोग संख्या 296/19 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
निरीक्षक प्रवीन कुमार केे मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंकित उम्र 21 साल 12वीं कक्षा पास है। अंकित गुरुग्राम स्थित एक नामी स्कूल में 8 महीने कंडक्टर की नौकरी कर चुका है। इसके अलावा आरोपी अंकित गुरुग्राम में एक फैक्टरी व सर्वे कंपनी में काम कर चुका है। आरोपी दिनेश उम्र 21 साल 12वीं कक्षा पास है तथा बादली स्थित कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया था लेकिन अपराध जगत में आने के बाद बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी अंकित व दिनेश एक साथ कपड़ों की मार्केटिंग कंपनी में भी काम कर चुके है। अंकित व दिनेश कई सालों से अच्छे दोस्त है। गांव दिचाऊ के रहने वाले एक युवक के सहयोग अंकित व दिनेश राजू बसौदी व सचिन भांजा के गैंग में शामिल हुए थे। दोनों आरोपी पैसे कमाने के लिए तथा गैंगस्टर की जिन्दगी जीने के लिए गैंग में शामिल हुए थे। Rohtak Hindi News
अपराध शाखा प्रथम प्रभारी के अनुसार आरोपी सुधीर उम्र 22 साल 12वीं कक्षा पास है। आरोपी ने करीब 9 साल पहले अपराध जगत में कदम रखा था। आरोपी ने सन् 2010 में बहादुरगढ़ से मोटरसाईकिल चोरी की थी। सन् 2012 में अपने साथी के साथ मिलकर अपने गांव में एक गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि करीब दो-ढाई साल पहेल सुधीर के पिता का गांव के दो युवकों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें युवकों ने सुधीर की पिता की पिटाई की थी। उसके बाद सुधीर का परिवार गावं छोड़ कर नजफगढ़ (दिल्ली) रहने लगा था। सुधीर ने गांव जाड़ौदा कलां निवासी काला के सहयोग से राजू बसौदी व सचिन भांजा के गैंग को ज्वाईंन किया है।
जांच में सामने आया कि आरोपियों को राजू बसौदी व सचिन भांजा के कहने पर कई लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देना था। बहादुरगढ़ में एक तथा झज्जर मे हत्या की दो वारदातों को अंजाम देना था। वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपियों को आधुनिक हथियारों व वाहनों की जरूरत थी। इसलिए आरोपियों का प्लान था कि रोहतक व आस-पास के इलाके में लूट, डकैती आदि की वारदातों को अंजाम देकर पैसे एकत्रित किए जाए।
अपराध शाखा प्रथम प्रभारी ने बताया कि प्लान के तहत ही तीनों आरोपी राहगीरों को लूटने क इरादे से खड़े थे जो सीआईए-1 की टीम ने सूचना के आधार पर काबू करने में सफलता प्राप्त की है। Rohtak Hindi News
जांच में सामने आया कि गांव झाड़ौदा कलां निवासी एक व्यक्ति से सचिन भांजा ने फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर सचिन भांजा के कहने पर गत 9 जुलाई को दिनेश व अंकित ने झाडौदा कलां में सीआरपीएफ कैंप के पीछे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। जिस संदर्भ में थाना हरिदास नगर में अभियोग संख्या 277/19 अंकित है। उक्त वारदात को अंजाम देने के लिए सचिन भांजा ने दिनेश व अंकित को 30 हजार रूपये दिए थे तथा हथियार उपलब्ध करवाए थे।
पीएनबी ग्राहक सेवा में 1,70,000 रुपए लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रोहतक पुलिस की सीआईए-2 की टीम ने पीएनबी ग्राहक सेवा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को प्रोडक्सन वारंट पर हासिल करके गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत से पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को 25 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा।
अपराध शाखा-2 प्रभारी उप.नि. आजाद सिंह ने बताया कि विगत 6 जून को पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी कालोनी स्थित पीएनबी ग्राहक सेवा केन्द्र से 3 युवक पैसे छीन कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पीएनबी शाखा में कार्यरत संजय की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 354/19 अंकित कर जांच शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मामलें की जांच सीआईए-2 द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विगत 6 जून को तीन नकाबपोश युवक हथियारों सहित बैंक की शाखा में दाखिल हुए। युवकों ने शाखा में मौजूद कर्मचारी संजय व अमित पर पर पिस्तौल तानकर उनके पर्स, मोबाईल फोन व शाखा में मौजूद 1,70,000 रुपए लेकर फरार होने लगे।
आजाद सिंह के अनुसार भागते समय लूटे हुए 62,000 रुपए रास्ते में गिर गए। आरोपी कुल 1,10,500 रुपए, एक मोबाईल फोन व पर्स लेकर फरार हो गए। दौराने जांच वारदात में शामिल आरोपी विनोद उर्फ भोजा को विगत 7 जून को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व हथियार बरामद किए गए।
उप.नि. योगेन्द्र द्वारा मामले की गहनता से जांच करते हुए पाया गया कि वारदात में शामिल अन्य दो आरोपी अमित उर्फ छुरी पुत्र कृष्ण निवासी पीजीआईएमएस कैम्पस रोहतक व योगेश पुत्र महेन्द्र निवासी कमला नगर रोहतक एक अन्य मामले में दिल्ली में तिहाड़ जेल में बन्द है। आरोपियों को गत 20 जुलाई को अदालत के आदेश पर प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करके गिरफ्तार किया गया।
उनका कहना था कि आरोपी अमित उर्फ छुरी का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है। अमित यमुनानगर में हुई एक हत्या के मामले में अदालत से सजा हो चुका है।Rohtak Hindi News
सुशील गुप्ता बने महाराजा अग्रसैन विकास ट्रस्ट के प्रधान
महाराजा अग्रसैन विकास ट्रस्ट द्वारा उनके हुड्डा कांप्लैक्स में स्थित आफिस में नई कार्यकारिणी के गठन एवं महाराजा अग्रसैन की जयंती के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बी.बी. मित्तल ने की।
मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया बैठक में काफी संया में ट्रस्ट के सदस्यों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी समिति के गठन पर विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी में उद्योगपति राजेश जैन, मनमोहन गोयल, अजय बंसल, राजेन्द्र बंसल, रामचेत तायल, सुशील गुप्ता पोपट, श्री श्रीकृष्ण जैन, के.के. वार्सनेय को संरक्षक बनाया गया। इनके अलावा सुशील गुप्ता को प्रधान, भारत भूषण मित्तल-वरिष्ठ उपप्रधान, नरेश गोयल, ईश्वर सिंघल, शमशेर प्रकाश गोयल, भारत भूषण गोयल-उपप्रधान, राजीव बैरीवाल-महासचिव, देसराज बंसल-कोषाध्यक्ष, शंकर लाल गर्ग-सह कोषाध्यक्ष, राजीव जैन-मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
वहीं अशोक गुप्ता-सलाहकार, सतीश गोयल, विकास कंसल, राधेश्याम पुठी वाला-संगठन सचिव, राहुल जैन गांधरवाल-संयोजक, पंकज भालौटिया-संयोजक, अमित महमिया, विशाल गोयल, दीपक जिंदल, अंकित बंसल, आदीश जैन बाबरा को शोभा यात्रा संयोजक बनाया गया है।
इधर कार्यकारिणी सदस्यों में डा. चन्द्र गर्ग, डा. आर.के. चौधरी, ईश्वर गुप्ता, ओमप्रकाश मित्तल, लोकेश जैन, महेन्द्र अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विनोद जैन, हरी ओम भाली, अजय गुप्ता कबाड़ी, विनय गोयल, सुनील जैन सी.ए., विकास बंसल, पवन खरकिया, परमभूषण आर्य, राधेश्याम गुप्ता, सुरेश तायल, राजेन्द्र गोयल, कृष्ण गुप्ता, प्रेम गर्ग, संजय बंसल, मनीष मित्तल, सुरेश गुप्ता, प्रदीप सिंहपुरिया, अनिल बंसल, नरेश तायल, राहुल जैन बनाए गए हैं।
छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी में युवक को कैद
हर्षित सैनी / अतिरिक्त सेशन जज रोहतक के न्यायाधीश आर.पी. गोयल ने सन् 2018 में थाना शिवाजी कालोनी में दर्ज छेड़छाड़ के एक मामले में आरोपी सुमित उर्फ मोनू निवासी पहरावर को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। सुमित को धारा 8 पोस्को एक्ट के तहत 3 साल की कैद व 1500 रुपए जुर्माना व धारा 452 भा.द.स. के तहत 2 साल की कैद व 1000 रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।
गौरतलब है कि रोहतक के गांव की रहने वाली छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव पहरावर निवासी सुमित उर्फ मोनू ने 6 अप्रैल, 2018 को उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती अश्लील छेड़खानी की है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 182/18 अंकित कर जांच शुरू की। गहनता से जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालान न्यायालय में पेश किया था।
चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित युवक गिरफ्तार – Rohtak Hindi News
रोहतक पुलिस की सीआईए-1 की टीम ने प्रभावी रूप से गस्त करते हुए चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित एक युवक फतेहपुर कालोनी रोहतक निवासी विशाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। Rohtak Hindi News
प्रभारी सीआईए-1 निरीक्षक प्रवीन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने करीब 3 महीने पहले मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी का आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजने के आदेश दिए।
प्रभारी सीआईए-1 निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि गत 19 जुलाई को सीआईए-1 की टीम स.उप.नि. राजेश के नेतृत्व में गस्त में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक चोरीशुदा पर सवार होकर माता दरवाजा चौक पर आएगा। सीआईए-1 की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए माता दरवाजा से एक युवक विशाल को मोटरसाईकिल सहित काबू किया गया।
प्रवीन कुमार के अनुसार जांच करने पर मोटरसाईकिल चोरीशुदा पाई गई। जिस संदर्भ में गांव जसिया निवासी अजय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाईकिल नम्बर एचआर-12एई-0461 को विगत 16 अप्रैल को अज्ञात युवक जाट कॉलेज के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने से चोरी करके फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना पीजीआईएमएस रोहतक में अभियोग संख्या 139/19 अंकित है। आरोपी को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विशाल उम्र साढ़े 18 साल शहर में ऑटो चलाता है। आरोपी ने ही उक्त मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
ट्रक चोरी की दो वारदातों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा ट्रक बरामद
रोहतक पुलिस ने ट्रक चोरी की वारदात को 4 दिन के अन्दर-अन्दर सफलतापूर्वक हल कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आशीष उर्फ तोता पुत्र रामफूल निवासी गांव आहुलाना मदीना (जिला सोनीपत) को गिरफ्तार किया गया है। चोरीशुदा ट्रक को बरामद कर लिया गया है।
वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसके गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने ट्रक चोरी के एक अन्य मामले का भी खुलासा किया है। Rohtak Hindi News
थाना शहर रोहतक प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द ने बताया कि राजीव कालोनी रोहतक निवासी राजेश कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 15/16 जुलाई की रात को उसका ट्रबो ट्रक 2518, सुखपुरा चौक से जीन्द रोड़ पर स्थित पावर हाऊस के पास खड़ा था। रात के समय अज्ञात युवक उसका ट्रक चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियोग संख्या 479/19 अंकित कर जांच शुरू कर दी।
मामलें की जांच स.उप.नि. संदीप द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। दौराने जांच गत 18 जुलाई को झज्जर से लावारिस हालत में ट्रक को बरामद किया गया। ट्रक के टायर व अन्य सामान गायब था। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को काबू करने के लिए मुखबर खास लगाए गए।
सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गत 19 जुलाई को वारदात को अंजाम देने वाले युवक आशीष उर्फ तोता को मदीना गांव के बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी आशीष उम्र 24 साल ट्रक चालक की नौकरी करता है। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 30 जून/01 जुलाई की रात को कच्चा चमारियां रोड़ रैनकपुरा में एक प्लाट में खड़ा ट्रक चोरी किया है। जिस संदर्भ में थाना शहर रोहतक में अभियोग संख्या 436/19 अंकित है।
मुर्गा फार्म में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कामगार गिरफ्तार
करीब 10 महीने पहले मुर्गा फार्म में काम करने वाला युवक मुर्गा फार्म मे चोरी करके फरार हुआ था। रोहतक पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए पाया कि आरोपी लूट के एक मामलें में जेल में बन्द है। आरोपी को अदालत के आदेश पर प्रोडक्सन वारंट पर हासिल करके गिरफ्तार किया गया है। मामलें की गहनता से जांच जारी है।
प्रभारी थाना महम निरीक्षक कमलदीप ने बताया कि गांव फरमाणा खास निवासी अनिल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मुर्गा पालन का व्यवसाय करता है। उसके मुर्गा फार्म पर उत्तर प्रदेश निवासी दीपक करीब एक महीने से काम करता था। जो 3 सितम्बर, 2018 को दीपक फार्म में बने गोदाम में तोड-फोड़ करके निप्पल के 2 बोक्स व 6750/- रूपये चोरी करके फरार हो गया। पुलिस में मामलें में धारा 381,427 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 603/18 अंकित कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच मुख्य सिपाही रोहताश द्वारा गहनता से अमल में लाई गई।
उन्होंने बताया कि दौराने जांच पाया गया कि आरोपी दीपक उर्फ बिट्टू पुत्र महेश निवासी हापुड़ हाल पप्पू कॉलोनी साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश) लूट के मामले में गाजियाबाद स्थित डासना जेल में बन्द है। आरोपी को गत 19 जुलाई को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है।
अदालत से आरोपी को 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर हासिल कर गहनता से पुछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक के खिलाफ लूट, चोरी आदि के करीब 8 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं, जिनमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। Rohtak Hindi News
नाइट डोमिनेशन के दौरान अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार
अनूप कुमार सैनी / रोहतक पुलिस की सीआईए-1 की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान एक युवक विकास पुत्र नरेश निवासी गांव साहनपुर (जिला जीन्द) को शक के आधार पर काबू किया है। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में बन्द जेल कराया गया है।
अपराध शाखा प्रथम प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि मुख्य सिपाही अश्वनी के नेतृत्व में सीआईए-1 की टीम नाइट डोमिनेशन में गस्त में मौजूद थी। आजाद नगर रोहतक से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। तलाशी लेने पर युवक विशाल के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। युवक के खिलाफ थाना शिवाजी कालोनी में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 482/19 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी विकास उम्र 21 साल बलात्कार के एक मामलें में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी ने अपराधी बाबा के नाम से फेसबुक आईडी बना रखी है। जिस पर आरोपी ने हथियारों सहित फोटो डाल रखी है। मामले की गहनता से जांच जारी है।