Rohtak Hindi News

मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष ने पोती के जन्म पर लगाया 141वां रक्तदान शिविर

हर्षित सैनी / रोहतक / मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष तस्वीर हुड्डा की अध्यक्षता में आज स्थानीय नए बस स्टैंड पर 141वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद जयभगवान ठेकेदार रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. प्रदीप कम्बोज, समाजसेवी जसवंत सिंह, डॉ. प्रवीण मल्होत्रा मौजूद रहे। Rohtak Hindi News

खास बात यह रही कि ट्रस्ट के अध्यक्ष तस्वीर हुड्डा को आज ही पौत्री की प्राप्ति हुई है। जिसकी खुशी में उन्होंने कहा कि 141 रक्तदान कैंप लगाने पर पौत्री की प्राप्ति हुई है तो अगला कैंप इसी की खुशी में लगाया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद जयभगवान ठेकेदार ने कहा कि मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों से लाखों लोगों को फायदा मिल चुका है। रक्त की आपूर्ति से ही लाखों लोगों की जान बचती है। ट्रस्ट द्वारा रक्तदान के लिए किए जा रहे प्रयासों से पीजीआईएमएस के ब्लड बैंक में कभी रक्त की कमी नहीं रही।

garden city bikaner

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को 6 महीनों में रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्त को किसी अन्य कृत्रिम तरीके से नहीं बनाया जा सकता और इसकी आपूर्ति से ही मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर पार्षद ने स्वयं रक्तदान कर अनुकरणीय कार्य किया।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा ट्रस्ट द्वारा अब तक 12924 यूनिट रक्त एकत्रित करके पीजीआइ में जाम करवाया जा चुका है। Rohtak Hindi News

शिविर में रामकरण हुड्डा ने 45वीं बार, प्रवीण बुढ़ाना ने 31वीं बार, संदीप कुमार ने 27वीं बार, लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ से डॉ. धर्मपाल व रमेश ने 19वीं बार, कुलदीप ने 17वीं बार, हरियाणा पुलिस के जवान सुरेन्द्र ने 12वीं बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र भेंट किए गए।

रैडक्रॉस सचिव देवेन्द्र चहल व राजकुमार मोर ने कहा प्रदेश में रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ रही है तथा अब लोग नि:स्वार्थ भाव से एक-दूसरे की सेवा कर रहे हैं।

शिविर में मुख्य रूप से यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा, देवेन्द्र शर्मा, डॉ. जगदीश मलिक, देवेन्द्र कुंडू, राजेश ट्रैफिक इंचार्ज, जोरावर बल्हारा, ट्रेनिंग स्कूल इंचार्ज नरेश नांदल, विजय ड्राईवर, नरेन्द्र अहलावत, विजय, आशीष, प्रिंस, मनजीत, नान्हा, अंकित, अंकुश खासा, फोटोग्राफर संघ की तरफ से मुकेश, संदीप, सुरेन्द्र देशवाल आदि ने रक्तदान कर सहयोग किया।

एबीवीपी ने कॉलेजों में सीट बढ़वाने के लिए प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

छात्र नेता व नेकीराम कॉलेज के प्रधान सपना के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। सपना ने कहा कि कॉलेज में दाखिले के लिए छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अच्छे अंक होने के बावजूद भी छात्रों को दाखिला नहीं मिल रहा है। छात्रों की परेशानियों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को चाहिए कि सीटे में इजाफा करे। सपना ने कहा एबीवीपी छात्र हितों को लेकर संघर्ष कर रही हैं। उनका कहना था कि कि सरकार को विद्यार्थियों की मांगें पूरी करनी होगी। Rohtak Hindi News

विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल हेतु लोक हित संस्था ने जाट स्कूल में लगवाया आर.ओ. सिस्टम

जाट शिक्षण संस्थाओं स्थित 106 साल पुराने जाट हाई स्कूल में आज लोकहित संस्था के प्रधान चंचल नांदल की अगुवाई में आर.ओ. सिस्टम भेंट कर शुरूआत की गई। लोकहित संस्था की इस पहल से विद्यार्थियों व स्टाफ को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

चंचल नांदल ने कहा कि पिछले कई दिनों से स्कूल में गंदे पेयजल की सप्लाई हो रही थी। जिससे बच्चों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा था और बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि संस्था की चुनी हुई कार्यकारिणी न होने से यहां विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं तथा न ही पहले की किसी कार्यकारिणी ने समस्याओं की ओर ध्यान दिया। जिस वजह से आज संस्था बुरे हाल में हैं।

उन्होंने बताया कि जब मुझे यह पता लगा कि स्कूल में 450 के करीब बच्चे पढ़ रहे हैं और उनके पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है तो तुरन्त कार्यकारिणी से बातचीत करके आर.ओ. सिस्टम लगवाने का फैसला लिया।  Rohtak Hindi News

इस अवसर पर आजीवन सदस्य सुखबीर दहिया ने कहा कि लोकहित संस्था ने एक अच्छा कार्य किया है। इतनी पुरानी संस्था आज एक धरोहर के रूप में है और जो लोग अपनी धरोहर को संजो कर रखते हैं, वे ही एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर पाते हैं। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे जाट शिक्षण संस्थाओं के लिए विकास के लिए अपना योगदान दें तथा यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

जाट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने लोकहित संस्था के प्रधान चंचल नांदल का आर.ओ. सिस्टम शुरू करवाने पर आभार प्रकट किया तथा धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे स्कूल में छात्रवृत्तियां भी देते रहे हैं, जिससे बच्चों का उत्साह बढ़ा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आजीवन सदस्य श्रीकृष्ण, मैडिकल कर्मचारी यूनियन के प्रधान तारीफ नांदल, अनिल दूहन, एडवोकेट हिमांशु, विपुल नांदल, मास्टर जगदीप हुड्डा, दीपक मलिक, अशोक नांदल, अमरजीत नांदल आदि सहित सैंकड़ों छात्र व अध्यापक मौजूद रहे।

Rohtak Hindi News

आधुनिक दिल्ली के निर्माण में शीला दीक्षित का था बहुत ज्यादा योगदान : अनीता भाटिया

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित के निधन पर आज स्थानीय अम्बेडकर चौंक स्थित कांग्रेस भवन में शोक सभा का आयोजन हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव अनीता भाटिया की अध्यक्षता में हुआ। Rohtak Hindi News

उन्होंने कहा कि आधुनिक दिल्ली के निर्माण में शीला दीक्षित का बहुत ज्यादा योगदान था। वे लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही तथा आधुनिक दिल्ली की नींव रखी। उनके कुशल नेतृत्व में दिल्ली में सैंकड़ों पुलों का निर्माण हुआ तथा दिल्ली मेट्रो का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
इसके अलावा शीला दीक्षित ने आजीवन कांग्रेस पार्टी से जुडक़र पार्टी को मजबूत करने का काम किया। 81 वर्ष की उम्र में भी सक्रिय राजनीति में सक्रिय थी तथा उनके निधन से पार्टी को गहरी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई होना असंभव है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गीता भारती, भगवानी देवी, प्रोमिला, रेखा, माधुरी, भावना हुड्डा आदि ने भी अपने विचार रखे।