ताऊ की राह पर दुष्यंत चले चौपाल की ओर, गांवों में पहुंच लोगों से हो रहे हैं रूबरू
OmExpress News / सन्तोष सैनी / झज्जर / सोनीपत / जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याएं जानने के लिए पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक स्व. देवीलाल की राह पकड़ते हुए गांवों में चौपाल की ओर निकले हैं। Rohtak Hindi News
बुधवार को दुष्यंत चौटाला ने अपने जन चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत झज्जर जिले के हलके बहादुरगढ़ से करते हुए गांव कानौदा की चौपाल पर पहुंचे। इसके बाद वेे आसौदा जसौर खेड़ी, बरौणा गांव में पहुंचे। गांव वासियों ने दुष्यंत का जगह-जगह स्वागत किया। बहादुरगढ़ हलके में ग्रामीणों से मिलने के बाद दुष्यंत चौटाला खरखौदा हलके में भी ग्रामीणों से रूबरू हुए।
जेजेपी नेता अपने इस कार्यक्रम के तहत गांवों में लोगों से रूबरू हो सीधा संवाद स्थापित किया। गांवों में लोगों ने दुष्यंत के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। बहादुरगढ़ के गांवों में लोगों ने सर्वाधिक पीने के पानी की समस्या बताई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में लोगों को पीने का स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है और जैसे-तैसे करके महिलाएं पीने के लिए पानी का इंतजाम करती हैं। युवाओं ने दुष्यंत के समक्ष जहां रोजगार की समस्या का जिक्र किया तथा किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं आपकी पीड़ा को समझता हूं और इन्हें हल करवाने के लिए कृत संकल्प हूं। उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों को अनेक छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनकी कोई सुनने वाला नहीं है, न ही सरकार के विधायक, सांसद व मंत्री उनकी समस्याओं और पीड़ा को समझते हैं और न ही जिला प्रशासन के अधिकारी। ग्रामीण लोग इन्हीं समस्याओं में उलझ कर रह जाते हैं और वे अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते।
पूर्व सांसद ने कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान जननायक जनता पार्टी को सत्ता में लाना होगा। सत्ता में आने के बाद पदेश के हर गांव में आरओ का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। गंदा व दूषित हमारे लिए बीमारियों का प्रमुख कारण है। दूषित जल के कारण कैंसर, पीलिया जैसी जानलेवा बीमारियां बड़े पैमाने पर फैल रही हैं। सरकार स्वच्छ पेजयल के लिए कुछ नहीं कर रही है। Rohtak Hindi News
जेजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा के युवाओं की रोजगार की समस्या तभी हल हो सकती है, जब प्रदेश के युवाओं की भागीदारी निजी क्षे में बढ़े। इसके लिए निजी क्षेत्र को कानूनी रूप से बाध्य किया जाए कि वे अपने उद्योगों में 75 प्रतिशत नौकरियां प्रदेश के युवाओं को दें।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी सत्ता में आने पर न केवल रोजगार मेरा अधिकार कानून लेकर आएगी बल्कि निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षण भी लागू किया जाएगा।
झज्जर के जेजेपी के जिला प्रधान राकेश जाखड़, प्रदीप देसवाल, संजय दलाल, डा. जेएस कादियान, सुमित राणा, उपेंद्र कादियान,अजय गुलिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
रोहतक के 8 स्केटर्स पहुंचे सेमीफाईनल में, गुरुग्राम के अंबियंस मॉल में 25 जुलाई को होंगे फाईनल मुकाबले
हर्षित सैनी / गुरुग्राम में चल रहे चार दिवसीय आईस स्केटिंग मुकाबलों में रोहतक के 8 खिलाड़ियों ने सेमीफाईनल में स्थान पक्का कर लिया है। जहां उनका मुकाबले गुरुग्राम, हिसार, सोनीपत व फरीदाबाद के खिलाड़ियों से होंगे।
यह जानकारी देते हुए रोहतक आईस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह फोगाट व महासचिव अजीत सिंह ने बताया कि मायरा, दिव्याजोत, अनू, यश, जीविटेश, निकांशु, ठाकुर व निशांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाईनल में प्रवेश प्राप्त किया है। Rohtak Hindi News
कोच अजीत सिंह के अनुसार गुरुग्राम के अंबियंस मॉल स्थित आईस्केट 22 से 25 जुलाई तक चल रही चतुर्थ आईस स्केटिंग आईस स्टेट चैम्पियनशिप में रोहतक के 4 पदक कम से कम पक्के हो गए हैं। साथ ही पदक तालिका में सुधार के लिए रोहतक के खिलाड़ी लंबे समय से कठोर परिश्रम कर रहे हैं।
रोहतक के अध्यक्ष फोगाट के अनुसार प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले 25 जुलाई को होंगे। इससे पहले रोहतक के स्केटर्स को फाईनल में पहुंचने के लिए गुरुग्राम, हिसार, सोनीपत व फरीदाबाद के खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलेगी।
हरियाणा आईस स्केटिंग के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान के अनुसार हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन, हरियाणा ओलम्पिक संघ व इंडियन आईस स्केटिंग एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा यह खेल भी ओलम्पिक गेम है। साथ ही यह खेल स्कूली गेम में भी शामिल है। साथ ही इस खेल के अधिकांश नेशनल ईवेंट हरियाणा के गुरुग्राम में होते हैं।
रोडवेज घोटाले में बड़े अधिकारियों पर हो कार्रवाई
अनूप कुमार सैनी / हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने अक्टूबर 2018 में रोडवेज की 18 दिन चली हडताल में जिसमें विजिलैंस जांच होने उपरांत सालाना 90 करोड़ करोड़ का नुकसान होता। यदि दस वर्ष का अनुबंध किया जाता तो नौ सौ करोड़ का घोटाला सामने आता। इस विषय में सरकार द्वारा निचले स्तर के अधिकारियों को बलि का बकरा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने राज्य सरकार को उस समय में महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन तथा राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा जिन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया था सरकार द्वारा उन पर प्रथम दृष्टया कड़ी कारवाई करने की मांग की क्योंकि बड़े अधिकारियों द्वारा किसी भी विभाग को दो करोड़ या ज्यादा धनराशि की फाइल सरकार की हाई पॉवर कमेटी को भेजी जानी थी। ऐसा न करके प्राइवेट बोली दाताओं से समझौता किया गया।
उनका कहना था कि यदि यह लागू हो जाता तो जनता तथा परिवहन विभाग को लगभग 900 करोड़ का चूना लगता। उन्होंने घोटाले पर निर्णय लेने वाले उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा 18 दिन तक चली हड़ताल में रोडवेज तथा अन्य विभागों के कर्मियों के ऊपर एस्मा तथा सभी कारवाई वापिस लेने की मांग की तथा बची हुई 190 किलोमीटर स्कीम की बसों के टैंडर रद्द करने की मांग की।
इस अवसर पर तालमेल कमेटी के कृष्ण सुहाग, जोगेन्द्र बल्हारा, हिम्मत राणा, युद्धवीर दांगी, मनीष पोलंगी व जयकंवार दहिया प्रमुख रूप से शामिल रहे। Rohtak Hindi News
घोटालेबाज सरकार को 75 पार नहीं श्मशान पार भेजेगी जनता : जयहिन्द
हर्षित सैनी / रोहतक में आम आदमी पार्टी राज्य कार्यालय पर प्रेसवार्ता में प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द प्रदेश में हो रहे घोटालों को लेकर खट्टर सरकार पर बरसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा की सरकार प्रदेश में ईमानदारी का मोड़ लिए घूम रहे हैं लेकिन अब इनके एक के बाद एक घोटाले खुद माननीय हाई कोर्ट ने उजागर किए हैं। उनका कहना था कि खट्टर सरकार की ईमानदारी का पर्दाफाश हो चुका है।
प्रदेशाध्यक्ष ने सबसे पहले हरियाणा रोडवेज के घोटाले पर सरकार के भ्रष्टाचार की कलई खोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने हड़ताल की थी और आम आदमी पार्टी ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। तब रोडवेज के कर्मचारियों ने कहा था कि किलोमीटर स्कीम हरियाणा रोडवेज को बर्बाद करने के लिए चलाई गई और हाईकोर्ट की वजह से यह घोटाला उजागर भी हुआ है। यह घोटाला करीब एक हजार करोड़ रुपए है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अब सरकार कुछ अधिकारियों पर कार्यवाही करके इस घोटाले को दबाना चाहती है। परिहवन मंत्री कृष्णलाल पंवार व पीडब्लूडी मंत्री राव नरबीर सिंह के विधाग सीधे रूप से इस घोटाले में शामिल है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस घोटाले की फाइल खुद मुख्यमंत्री के ऑफिस से आई है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अब मुख्यमंत्री की जवाबदेही बनती है कि वो बताएं, इसमें शामिल है या नहीं ? इस पर तुरंत कार्यवाही हो और परिवहन मंत्री का इस्तीफा लिया जाए। भाजपा सरकार पूरी तरह से बईमानी पर उतरी हुई है।
प्रदेशाध्यक्ष ने एसी-बीसी छात्रवृति में हुए घोटाले पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीब छात्रों के तीन सौ करोड़ खा लिए गए। जब एक ऑफिसर संजीव वर्मा ने इस घोटाले को उजागर किया तो उसका ट्रान्सफर कर दिया। चंडीगढ़ में जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की तो सरकार ने विजिलेंस को केस दिया गया। अब विजिलेंस इस घोटाले की कोई जांच नही कर रही है। मंत्री कृष्ण बेदी की सह के बिना ये घोटाला नहीं हो सकता।
प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश में मीनिंग व ओवरलोडिंग के नाम पर हो रहे घोटाले पर भी सरकार की ईमानदारी का भांडा फोड़ते हुए पत्रकारों को बताया कि दादरी में सरकार मीनिंग माफिया की तरह काम काम रही है। मंत्री और ऑफिसर उगाही के नाम पर पांच हजार करोड़ तक खा गए हैं। जनता द्वारा बार-बार आवाज उठाने पर भी सरकार कुछ नही रही है। खुलेआम ओवरलोडिंग के नाम पर हजारों रूपये खाए जा रहे हैं।
जयहिन्द ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह की डिग्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी इस पर सवाल खड़े किये थे कि राव नरबीर द्वारा चुनाव के दौरान दिया गया शपथ पत्र फर्जी है। खट्टर सरकार में थोड़ी भी ईमानदारी और शर्म बची है तो परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पीडब्लूडी मंत्री राव नरबीर सिंह और कृष्ण बेदी का तुरंत इस्तीफा लें।
जयहिन्द ने आगे कहा कि भाजपा सरकार सबसे बड़े घोटालेबाजों की सरकार है। शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर कोटियाला जिसे मध्यप्रदेश कोर्ट ने जिसे भगोड़ा घोषित कर रखा है, उसे यहां पर शिक्षा विभाग में डायरेक्टर बना रखा है। एक से एक बढ़कर प्रदेश में जगजाहिर घोटाले हो रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने मंत्री धनखड़ की टिप्पणी पर पर कहा कि हरियाणा के भाजपा के मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है जो अनाप शनाप बयान दे रहे है। अबकी बार जनता बीजेपी को 75 पार नही श्मशान पार भेजेगी।
नवीन जयहिन्द ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर कहा कि पुलिस और प्रशासन की मर्जी के बैगर कोई चप्पल नहीं बेच यहां हरियाणा में चिट्टा बेचा जा रहा है। सोनीपत में 200 करोड़ की हैरोईन होती है और दिल्ली पुलिस अपराधियों को उठा ले जाती लेकिन हरियाणा पुलिस प्रशासन को पता ही चलता।
उनका कहना था कि भाजपा सरकार नौजवानों को नशेडी बना रही है ताकि युवा रोजगार न मांगे। अब इनकम टैक्स की रेड से भाजपा नेताओं को डरा कर भाजपा में शामिल कर रहे हैं। इन नेताओं ने घोटाले किए हुए हैं, भाजपा रेड से डरा रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फैंकना जरूरी है। इस खट्टर सरकार का खुट्टा पाड़ना जरूरी है। Rohtak Hindi News
प्रदेशाध्यक्ष ने खट्टर सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि इमानदारी का मोड़ बांध कर घूमने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब घोटालों से घुंघट करना छोड़ कर अपने मंत्रियों पर कार्यवाही करें। इन सभी घोटालों की हाईकोर्ट के जज एवं सीबीआई से जाँच होनी चाहिए और आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक सप्ताह का समय देती है अगर इन तीनो मंत्रियों के इस्तीफे नहीं लिए गए तो प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी।