युवा को रोजगार, किसान को फसल की सही कीमत, गृहणियों के लिए आरओ का पेयजल देगी जेजेपी सरकार : दुष्यंत चौटाला
अनूप कुमार सैनी / रोहतक / जींद / जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने रोहतक और जींद जिले के गांवों के अपने दौरे पर आम लोगों से उनकी रोजगार, खेती, शिक्षा, पेन्शन और पेयजल जैसे विषयों पर खुलकर बातचीत की और सत्ता में आने पर उनके समाधान का वादा किया। Rohtak Hindi News
दुष्यंत चौटाला इस दौरान खरकड़ा और किला जफरगढ़ गांवों में धरने पर बैठे किसानों के बीच भी गए जो जमीन अधिग्रहण के बाद कम मुआवज़ा मिलने से दुखी है। उन्होंने उनकी मांगों को जायज़ बताते हुए पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने का वादा किया। उनका कहना था कि मौजूदा भाजपा सरकार हरियाणा के इतिहास में ऐसी इकलौती सरकार है, जो किसानों को जमीन का पहले से घटाकर मुआवज़ा दे रही है।
‘जन चौपाल’ के दूसरे दिन पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने रोहतक जिले के बहु जमालपुर, मोखरा, भरायण और लाखनमाजरा गांवों में, और जींद जिले के किला जफरगढ़, मालवी, गतौली, डिगाणा और निडाणा गांवों में चौपाल लगाई। बहु जमालपुर गांव की गलियों में पैदल घूमकर दुष्यंत ने एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर लोगों से बातचीत की।
इसके बाद वे किला जफरगढ़ गांव में पहुंचे और सड़क के किनारे पेड़ की छांव में बैठे बुजुर्गों से उनका हालचाल पूछ कर आशीर्वाद लिया। साथ ही गांव में स्थापित जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि रहा है और यहीं से ताकत पाकर उन्होंने देश में प्रधानमंत्री और कई राज्यों में मुख्यमंत्री बनवाए।
दुष्यंत चौटाला ने मोखरा गांव की खचाखच भरी चौपाल में कहा कि हरियाणा में निजी क्षेत्र में इतनी नौकरियां मौजूद हैं कि हर योग्य युवा को काम मिल सकता है लेकिन कानून के अभाव में वहां बहुतायत में दूसरे राज्यों के लोग काम कर रहे हैं। Rohtak Hindi News
उन्होंने कहा कि मोखरा चौधरी देवीलाल का चहेता गांव रहा है और इस गांव ने अगर जेजेपी की सत्ता बनवाने का मन बना लिया तो उसे कोई नहीं रोक सकता। दुष्यंत ने कहा कि वे देखना चाहते हैं कि हरियाणा के गांवों के बच्चे रोहतक, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी की कम्पनियों में अच्छे पदों पर काम करें।
दुष्यंत चौटाला ने राज्य सरकार पर गांवों को अनदेखा करने का आरोप लगाया। बिजली के मीटर बाहर होने के कई जगह लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है। उन्होंने वादा किया कि जेजेपी की सरकार बनने पर यह उपभोक्ताओं को अधिकार दिया जाएगा कि वे मीटर घर के भीतर लगवाना चाहते हैं या बाहर।
गांव की कई महिलाओं ने उठकर दुष्यंत के सामने पीने के पानी की समस्या का जिक्र किया जिस पर उन्होंने कहा कि हर गांव में आरओ सिस्टम लगवाकर साफ पेयजल उपलब्ध करवाना उनके सबसे प्रमुख वायदों में से है। चौटाला ने कहा कि पीने का पानी साफ होगा तो गांवों के लोग कैंसर, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से बच पाएंगे और भारी खर्चे की मार भी नहीं पड़ेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में नौकरियां सत्ताधारियों के चहेतों को दी जा रही हैं। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कैसे सरकार के मंत्रियों के गांवों में बड़ी संख्या में युवा नौकरी लगे हैं जबकि बाकी गांवों में नाममात्र। बुढ़ापा पैन्शन के विषय में दुष्यंत ने कहा कि यह राशि सम्मान के रूप में हर बुजुर्ग के घर तक पहुंचाई जाएगी और किसी को बैंक आदि के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
विशेषकर महिलाओं से उन्होंने कहा कि 55 साल की उम्र की महिलाओं को पेन्शन पाने के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें जेजेपी की सरकार बनते ही पेन्शन मिलने लगेगी।
इससे पहले वीरवार सुबह जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला बहु जमालपुर गांव के नजदीक दो खेल अकादमियों में गए और वहां खिलाड़ियों की समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेलों के लिए सुविधाएं देना और खिलाड़ियों के लिए रोजगार का इंतज़ाम करना जेजेपी की नीतियों में प्रमुखता से शामिल है।
जननायक जनता पार्टी के संगठन में विस्तार, प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्त किए 18 नए सचिव
जननायक नायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़, पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद नई नियुक्तियों की सूची जारी की है।
जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में 18 नए सचिवों को नियुक्त किया हैं। इनमें लोकसभा 2019 के चुनाव में सिरसा से प्रत्याशी रहे निर्मल सिंह मलड़ी को सचिव बनाया गया है। Rohtak Hindi News
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में अम्बाला निवासी सरदार रविंद्र डेजी, कुरुक्षेत्र निवासी चंद्र प्रकाश सैनी, जींद निवासी विनोद सिंगला, यमुनानगर निवासी पूर्व हलका प्रधान राजकुमार बुबका, पलवल निवासी भूदेव शर्मा को सचिव के पद पर नियुक्त किया है।
इसी क्रम में रेवाड़ी निवासी जग फूल यादव, भिवानी निवासी कृष्ण वजीणा, पानीपत निवासी मनोज जौरासी, सिरसा निवासी सुरेंद्र बेनीवाल, बहादुरगढ़ निवासी नरेश जून, हिसार निवासी सतपाल पालु को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके अलावा जजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में भिवानी निवासी वीरेंद्र बापोड़ा, सोनीपत निवासी अनिल भारद्वाज, पानीपत निवासी पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र कालखा, नारनौल निवासी राज कुमार मेहता, फरीदाबाद निवासी ब्रिज मोहन भड़ाना और बेगराज नागर भी सचिव होंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक आयोजित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर एस वर्मा की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। Rohtak Hindi News
बैठक में उपायुक्त ने तैयारियों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित जिम्मेदारी सौंपी। जिला स्तरीय समारोह स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। डीसी ने निर्देश दिए कि समारोह में देशभक्ति व देश-प्रदेश की संस्कृति से ओतप्रोत शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति होनी चाहिए तथा कार्यक्रम पूर्ण रूचि के साथ मनाया जाए और इस राष्ट्रीय पर्व में सभी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति होनी चाहिए।
वर्मा ने बताया कि समारोह में सुबह आठ बजकर 58 मिनट पर मुख्यातिथि का आगमन होगा तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गान की धुन के साथ नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्यातिथि का संबोधन होगा। उसके पश्चात परेड की टुकडियां मार्च पास्ट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरेंगी।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक पीटी शो, डम्बल, लेजियम का सामुहिक प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम करीब 45 मिनट के होंगे। परेड में जिला पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड की टुकडिय़ां भव्य मार्च पास्ट करेंगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिहर्सल के दौरान पेयजल के साथ-साथ एम्बूलेंस की भी तैनाती की जाये। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को फुल ड्रेस में आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को जरूरी जगहों पर बेरीकेटिंग करने के निर्देश दिए ताकि समारोह में किसी प्रकार की अव्यवस्था न बने। इसी प्रकार उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग से बच्चों के लिए पेयजल का प्रबंध करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल में सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाने के अलावा झंडे आदि लगाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम राकेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अरविंद मलिक, सीएमओ डॉ. अनिल बिरला, डॉ. केएल मलिक, डीईओ परमेश्वरी हुड्डा, डीएफएससी सुरेंद्र सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल व जलधीर आदि उपस्थित थे।
आईटीआई के विद्यार्थियों को प्रदान की समकक्षता : वर्मा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा राज्य की आई.टी.आई. में पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षा की समकक्षता प्रदान की गई है। इस निर्णय से आई.टी.आई. के विद्यार्थियों को अब नौकरी तथा उच्च शिक्षा के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।
उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि पूर्व वर्षों में आई.टी.आई. से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षु 10वीं व 12वीं कक्षा की समकक्षता पाने हेतु अंग्रेजी व हिन्दी भाषा के विषय का पेपर देने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पोर्टल http://www.bsehexam2017.in/Openreappear/login.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त है। Rohtak Hindi News
उन्होंने बताया कि 10वीं स्तर के आई.टी.आई. व्यवसायों के विद्यार्थियों को दो वर्षीय कोर्स पूर्ण करने उपरान्त 12वीं स्तर की समकक्षता प्राप्त करने हेतु 12वीं स्तर की हिन्दी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी होगी। यह समकक्षता एक वर्षीय 10वीं स्तर के आई.टी.आई. कोर्स व दूसरे वर्ष की अप्रैन्टिसशिप करने उपरान्त भी विद्यार्थियों को उपलब्ध रहेगी।
इसी प्रकार 8वीं स्तर के आई.टी.आई. व्यवसायों के विद्यार्थियों को दो वर्षीय कोर्स पूर्ण करने उपरान्त 10वीं स्तर की समकक्षता प्राप्त करने हेतु 10वीं स्तर की हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं की परीक्षा देनी होगी। यह समकक्षता एक वर्षीय 8वीं स्तर के आई.टी.आई. कोर्स तथा दूसरे वर्ष की अप्रैन्टिसशिप करने उपरान्त भी विद्यार्थियों को उपलब्ध रहेगी।
किसान 5 अगस्त तक जमा करवाएं कागजात : विजय
सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेसन स्कीम के अंतर्गत 20 जून तक कॉटन सीड ड्रिल, बैटरी ओपेरेटिड स्प्रेयर, पॉवर ओपेरेटिड स्प्रेयर और 20 जुलाई तक एनएफएसएम (डब्ल्यू) व एनएफएसएम (पी) के अंतर्गत पॉवर नेपसैकस्प्रेयर कृषि यंत्रों के ऑनलाइन आवेदन कर रखे हैं, वे किसान अपने कागजात 5 अगस्त तक सहायक कृषि अभियंता, रोहतक के कार्यालय में जमा करवाएं।
उन्होंने बताया कि कागजातों में ऑनलाइन वाली रसीद, पटवारी से जमीन की रिपोर्ट, फर्द (जमाबंदी) की प्रति, पैन कार्ड, बैंक खाता नम्बर की प्रति, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, कॉटन सीड ड्रिल के लिए ट्रैक्टर की वैध आरसी तथा वचन पत्र शामिल है। अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक कृषि अभियंता, रोहतक के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
रैगिंग को लेकर अधिवक्ता ने छात्रों को किया जागरूकता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव लाहली मे जिला एवं सत्र न्यायधीश ए. एस. नारंग एवं सीजेएम खत्री सौरभ के आदेशानुसार पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार ने रैगिंग के विरुद्ध अभियान के तहत एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया। Rohtak Hindi News
पैनल अधिवक्ता ने स्कूल के उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को बताया कि रैगिंग का शाब्दिक अर्थ होता है डांटना या सताना, जिसे कॉलेज या विश्विद्यालयों के वरिष्ठ छात्र ने नए आने वाले छात्रों से आत्मीयता बढ़ाने के लिए शुरू किया था किन्तु धीरे धीरे विश्विद्यालयो मे रैगिंग का अर्थ बदलने लगा और आज इसने एक आतंक का रूप ले लिया है।
उनका कहना था कि आजकल विद्यार्थी किसी संस्थान में प्रवेश पाने के लिए इतने चिंतित नहीं होते हैं, जितने कि वहां प्रवेश मिलने के बाद रैगिंग का सामना करने के लिए होते हैं।
संदीप कुमार ने बताया कि रैगिंग मूल्यत पश्चिमी देशों के विश्विद्यालयों से शुरू हुई परंपरा थी जो धीरे-धीरे सारे विश्व में फैल गई और वर्तमान मे लगभग सभी देशों ने इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन भारत में अब भी रैगिंग एक भयानक रूप में प्रचलित है। हमारे देश के कई राज्यों ने तो अपने राज्य मे रैगिंग के विरुद्ध कानून बनाकर इस पर लगाम लगाने का काम किया है। हमारे देश में अभी भी रैगिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका है।
उन्होंने बताया कि रैगिंग के दौरान नए छात्रों के साथ कई बार बहुत ही भद्दा बर्ताव किया जाता है, जिसकी शर्मिंदगी के कारण बच्चें कई बार तो अपनी पढ़ाई को ही छोड़ देते हैं तथा कई बार बच्चें इतने मानसिक तनाव मे आ जाते हैं कि वो आत्महत्या तक कर लेते हैं। रैगिंग को रोकने के लिए विश्विद्यालयों के अपने नियमों के साथ-साथ हमारे कानून मे भी सजा का प्रावधान है।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार ने स्कूल के विद्यार्थियों को यह भी बताया कि न्याय पालिका द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत बच्चों को भी मुफ्त कानूनी सहायता देने का भी प्रावधान है, जिसके तहत कोर्ट में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है तथा वकील की फीस व केस से सम्बन्धित सभी खर्चे सरकार वहन करती है। पीड़ित व्यक्ति को अपने कोर्ट केस के लिए कोई राशि खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के विधार्थीयों व अध्यापकों ने न्याय पालिका के इस कदम की सराहना की। इस मोके पर पीएलवी कुलदीप सिंह, स्कूल के विधार्थीगण व अध्यापकगण मौजूद थे।
उपायुक्त आर एस वर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया क्तदान शिविर का शुभारंभ
जिला रैडक्रास सोसायटी एवं सैंट जॉन ऐम्बूलैंस (इंडिया) जिला शाखा के प्रधान एवं उपायुक्त आर एस वर्मा के दिशा-निर्देशन में रैडक्रास भवन 2 में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त आर एस वर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया।
रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने बताया कि जिला शाखा के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यकता के समय रक्त दिया जा सकें।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी रविदत्त ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 70 लोगों ने स्वैच्छा से अपना रक्तदान किया और इन सभी रक्तदाओं को इस उदार एवं प्राण रक्षक कार्य हेतु प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देते हुए प्ररित किया था। Rohtak Hindi News
शिविर में उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं को भविष्य में भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया तथा समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इसी दौरान उन्होंने जिला रैडक्रास सोसायटी के द्वारा चलाई जा रही सभी गतिविधियों का अवलोकन भी किया तथा समाज सेवा के सभी कार्यों में अपना उत्साहपूर्ण योगदान देने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर रोटरी कल्ब रोहतक और एलपीएस बोसार्ड की तरफ से सभी रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार भी दिए गए, जोकि रक्तदान के कार्य को आगे बढ़ाने में विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त के निजी सहायक मुकेश कुमार, रैडक्रास सोसायटी से रवि हुड्डा, सुभाष गुप्ता व रोटरी कल्ब से नरेश जैन भी मौजूद रहे।
समूह के तौर पर बागवानी फसलों का उत्पादन करें किसान : डॉ. परस राम
लघु किसान कृषि-व्यापार संघ हरियाणा (सफैक) राज्य में किसान उत्पादक संगठनों के गठन के लिए तेज गति से आगे बढ़ रही है। यह बात सफैक हरियाणा के राज्य परियोजना समन्वयक डॉ. परस राम शर्मा ने एफपीओ के अग्रणी किसानों के प्रशिक्षण के दौरान बताई।
उन्होंने बताया कि इसका उदेश्य यह है कि किसान एक समूह के तौर पर बागवानी फसलों का उत्पादन करें और उत्पादन को एफपीओ एकत्रित करके अपने स्वयं के ब्रांड नाम से बाजार में उतारे और अपने उत्पादन का अधिक मूल्य प्राप्त करके सभी किसान सदस्यों को इसका लाभ पहुंचाएं।
डॉ. परस राम शर्मा ने बताया कि किसानों की आय को भी दोगुना करने में सहायता मिले। इसी उदेश्य से सफैक ने अब तक 187 किसान उत्पादक संगठनों का गठन करके पंजीकरण करवा दिया है। जिसके फलस्वरूप अब तक हरियाणा में कुल 306 एफपीओ का गठन हो चुका है।
उन्होंने बताया कि सफैक इस प्रशिक्षण अभियाण के दौरान पहले भी हरियाणा के 21 जिलों से 21 एफपीओ के 335 अग्रणी किसानों को यह प्रशिक्षण दे चुकी है और प्रशिक्षण के इस दूसरे चरण में राज्य के 17 जिलों से 17 अन्य एफपीओ के 255 अग्रणी किसानों को यह प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 12 जिलों के 12 एफपीओ के 182 अग्रणी किसानों को यह प्रशिक्षण दे चुकी है, जिससे इस सप्ताह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रशिक्षण का आयोजन सफैक ने कृषि विज्ञान केन्द्र रोहतक में किया।
जिला उद्यान अधिकारी, रोहतक डॉ. हवा सिंह ने इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए किसानों को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया कि वह और अधिक से अधिक किसानों को अपने एफपीओ से साथ जोड़े और अपने समुह को मजबूत करें।
उप-कृषि निदेशक, रोहतक डॉ. रोहतास सिंह ने भी अग्रणी किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें कृषि विभाग की स्कीम कस्टम हायरिंग सैन्टर खोलने के बारे में बताया और एफपीओ से यह सैन्टर स्थापित करने पर बल दिया। प्रशिक्षण में 6 जिलों भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, जीन्द व सोनीपत से 6 एफपीओ के लगभग 90 से 95 अग्रणी किसानों ने भाग लिया।
उद्यान विकास अधिकारी, रोहतक डॉ. कमल सैनी ने अग्रणी किसानों को संबोधित करते हुए बागवानी विभाग की स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी। सफैक के सलाहकार दीपक खटकड़ ने सफैक द्वारा बनाए गए बागवानी कलस्टरों व फसल समुह विकास कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी इन अग्रणी किसानों को उपलब्ध कराई।
सफैक टीम ने अग्रणी किसानों को फील्ड विजिट करवाते हुए बागवानी से जुड़ी हुई तकनीकों को मौके पर दिखाया और किसानों से आग्रह किया कि वह इन तकनीकों को अपनाए और अपने बागवानी उत्पादन को बढ़ाए।
इस अवसर पर सफैक के विषय विशेज्ञ डॉ. शीना नैन, जिला प्रयोजना समन्वयक जिला भिवानी सत्यावान, जिला झज्जर सौरभ त्यागी, जिला रोहतक अमरदीप, जिला सोनीपत सर्व-जीत श्योराण एवं जिला जीन्द अशोक कुमार भी मौके पर उपस्थित थे।
रैगिंग को लेकर अधिवक्ता ने छात्रों को किया जागरूकता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव लाहली मे जिला एवं सत्र न्यायधीश ए. एस. नारंग एवं सीजेएम खत्री सौरभ के आदेशानुसार पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार ने रैगिंग के विरुद्ध अभियान के तहत एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया। Rohtak Hindi News
पैनल अधिवक्ता ने स्कूल के उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को बताया कि रैगिंग का शाब्दिक अर्थ होता है डांटना या सताना, जिसे कॉलेज या विश्विद्यालयों के वरिष्ठ छात्र ने नए आने वाले छात्रों से आत्मीयता बढ़ाने के लिए शुरू किया था किन्तु धीरे धीरे विश्विद्यालयो मे रैगिंग का अर्थ बदलने लगा और आज इसने एक आतंक का रूप ले लिया है।
उनका कहना था कि आजकल विद्यार्थी किसी संस्थान में प्रवेश पाने के लिए इतने चिंतित नहीं होते हैं, जितने कि वहां प्रवेश मिलने के बाद रैगिंग का सामना करने के लिए होते हैं।
संदीप कुमार ने बताया कि रैगिंग मूल्यत पश्चिमी देशों के विश्विद्यालयों से शुरू हुई परंपरा थी जो धीरे-धीरे सारे विश्व में फैल गई और वर्तमान मे लगभग सभी देशों ने इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन भारत में अब भी रैगिंग एक भयानक रूप में प्रचलित है। हमारे देश के कई राज्यों ने तो अपने राज्य मे रैगिंग के विरुद्ध कानून बनाकर इस पर लगाम लगाने का काम किया है। हमारे देश में अभी भी रैगिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका है।
उन्होंने बताया कि रैगिंग के दौरान नए छात्रों के साथ कई बार बहुत ही भद्दा बर्ताव किया जाता है, जिसकी शर्मिंदगी के कारण बच्चें कई बार तो अपनी पढ़ाई को ही छोड़ देते हैं तथा कई बार बच्चें इतने मानसिक तनाव मे आ जाते हैं कि वो आत्महत्या तक कर लेते हैं। रैगिंग को रोकने के लिए विश्विद्यालयों के अपने नियमों के साथ-साथ हमारे कानून मे भी सजा का प्रावधान है।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार ने स्कूल के विद्यार्थियों को यह भी बताया कि न्याय पालिका द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत बच्चों को भी मुफ्त कानूनी सहायता देने का भी प्रावधान है, जिसके तहत कोर्ट में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है तथा वकील की फीस व केस से सम्बन्धित सभी खर्चे सरकार वहन करती है। पीड़ित व्यक्ति को अपने कोर्ट केस के लिए कोई राशि खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के विधार्थीयों व अध्यापकों ने न्याय पालिका के इस कदम की सराहना की। इस मोके पर पीएलवी कुलदीप सिंह, स्कूल के विधार्थीगण व अध्यापकगण मौजूद थे।