भाजपा की सरकार आते ही आसमान छूने लगी महंगाई

OmExpress News Rohtak / नशे के खिलाफ राजनीतिक दल से जुड़े सभी नेता अपना डोप टेस्ट करवाएं, क्योंकि कुछ राजनीतिक दल के नेता स्वयं नशा करते हैं और नशे के खिलाफ अभियान में शामिल होकर आमजन को गुमराह कर रहे हैं।
ये बात आज जननायक जनता पार्टी के युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली हलके का दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि फिर से भाजपा की सरकार आते ही आज महंगाई आसमान छूने लगी है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज तस्करों ने नशे को शहर से लेकर गांव तक पहुंचा दिया है, जिससे शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण आंचल के युवा भी नशे की चपेट में आकर अपनी जिंदगी से खेल रहे हैं।

चौटाला ने दावा किया है कि कुछ राजनीतिक दल के नेता स्वयं नशा करते हैं और नशे के खिलाफ अभियान में शामिल होकर आमजन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से जुड़े सभी नेताओं को कहा कि वह अपना डोप टेस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सबसे पहले वह खुद डोप टेस्ट करवाएंगे।

चौटाला ने कहा कि देश में फिर से भाजपा सरकार बनते ही महंगाई की मार जनता पर पड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि आज सरकार जनता का बिना सोचे समझे डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है, जिससे आम जन को महंगाई का अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ रहा है।

प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए भाजपा जिम्मेदार

इनेलो के पूर्व विधायक बलवंत मायना ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। पूर्व विधायक बलवंत मायना रविवार को छोटूराम धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्त्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। भाजपा सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूरी से नाकाम साबित हुई है। सीएम के गृह जिले करनाल में दिनदिहाड़े प्रसिद्ध चिकित्सक राजीव गुप्ता की हत्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। इससे पहले भी फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता की दिनदिहाड़े गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी।

उनका कहना था कि प्रदेश में कोई दिन ऐसा नहीं जाता है, जिस दिन हत्या, लूटपाट, बलात्कार जैसी वारदाते न होती हो। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष बीडी डालियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्त्ताओं से विचार विमर्श करेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।
.

पूर्व विधायक ने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि वे भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराए और इनेलो की विचाराधारा को आगे बढ़ाए। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित परिणाम आएंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ होगा।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कृष्ण कौशिक, सौरभ फरमाणा, डॉ. नफे सिंह लाहली, मास्टर मुख्तयार सिंह, खजान सिंह, सरोज चौधरी, सुशीला, शीला खरैटी कृष्ण सांपला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कालेजों में फीस वृद्धि को वापस कराने व केंद्रीयकृत दाखिला प्रक्रिया में सुधार कराने को लेकर छात्र एकता मंच ने किया जोरदार प्रदर्शन

आज सुबह छात्र एकता मंच द्वारा नेकीराम कॉलेज की नई बिल्डिंग के सामने फीस वृद्धि को वापस कराने व केंद्रीयकृत दाखिला प्रक्रिया में सुधार कराने को लेकर जनसभा का आयोजन किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमनप्रीत ने कहा कि जिसके बाद पूरे कॉलेज में नारेबाजी करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर हरियाणा की खट्टर सरकार का पुतला दहन किया गया। मुख्य द्वार पर संगठन के सदस्या मनीषा आजाद ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने कॉलेज कोर्सों की फीसों में 2 से 3 गुना तक की बढ़ोतरी की गई है, जो कि छात्र विरोधी व तानाशाहीपूर्ण रवैया है। इससे आम गरीब मजदूर किसानों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे।

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट से मदवि यूनिवर्सिटी तक पैदल मार्च निकाला व सरकार एवं कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। संगठन के साथियों ने पर्चा वितरण भी किया।

अंत में कॉलेज कमेटी की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि संघर्ष को तीखा करने की जरूरत है। इस दौरान अमनप्रीत, दिनेश, तरुण, विक्की, मनीषा, पूजा, रीतू,मनजीत, नवीन, अमित, राहुल, मोहित, योगेश, निशु व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जनता की समस्याएं सरकार तक पहुंचाए मीडिया-ग्रोवर

पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तम्भ माना जाता है और ये पत्रकार ही हैं जो आमजन और सरकार के बीच एक कड़ी की भांति कार्य करते हुए बेहतर संवाद स्थापित करते हैं। यह बात सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहीं।

वे आज बाल भवन के नजदीक स्थापित नए मीडिया सेंटर व पुस्कातकालय का उद्घाटन करने के पश्चात पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे जिला के समस्त पत्रकारों ने मीडिया सेंटर का निर्माण करने के लिए मंत्री मनीष ग्रोवर तथा उपायुक्त आर एस वर्मा का सामूहिक रूप से आभार जताया।

इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार पत्रकारों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में प्रदेश के इतिहास में पहली बार पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि मीडिया कर्मियों की अलग से मीडिया सेंटर स्थापित करने की जो मांग थी, उसे पूरा किया गया है।

उन्होंने बताया कि रोहतक एक अकेला ऐसा जिला है, जहां जिला के साथ उपमंडल महम में भी अलग से पत्रकार साथियों की सुविधा हेतु मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। मीडिया सेंटर के स्थापित होने से सभी मीडिया कर्मियों को एक स्थान पर बैठकर समाज के हित में ख़बरें जारी करने में सुविधा होगी।

उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि आज के दौर में लोकतंत्र के इस मजबूत स्तम्भ की जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। पत्रकारिता से जुड़े सभी बंधुओं का यह दायित्व बनता है कि वे सकारात्मक पत्रकारिता के साथ जनता की समस्याओं को तो सरकार तक पहुंचाएं और साथ ही सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई योजनाओं को भी अपनी कलम के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि प्रदेशवासी इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।

इस मौके पर उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर व निगम के पुस्तकालय को नगर निगम ने करीब 78 लाख रुपए की लागत से तैयार करते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि पत्रकारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
इसमें कम्प्यूटर सुविधा, इंटरनेट सुविधा, पीने के पानी के लिए आरओ युक्त वाटर कूलर, आधुनिक शौचालय सुविधाएं दी गई हैं। इसके साथ ही इसके बेहतरीन रख रखाव के लिए अलग से एक कर्मचारी की नियुक्ति भी की गई है। मीडिया सेंटर में आने वाले मीडिया कर्मियों के वाहनों हेतु पार्किंग की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है।

इस अवसर पर उपायुक्त आर एस वर्मा, एसडीएम एवं निगम के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार, डीटीपी केके वार्ष्णेय, डीआईपीआरओ संजीव सैनी, एआईपीआरओ संदीप हुड्डा व अशोक राठी के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों तथा इलैक्ट्रेनिक्स मीडिया संस्थानों से जुड़े मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

दृढ़ता से पालन करें एनजीटी के नियम : वर्मा

उपायुक्त आर एस वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को यह आदेश दिए कि एनजीटी के नियमों की दृढ़ता से पालना की जाए। ऐसा न करने पर संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वे आज एनजीटी के निर्देशों की अनुपालना में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और बायो मेडिकल वेस्ट रूल्स 2016 के संबंध में आयोजित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने प्रत्येक विभाग के एचओडी को यह निर्देश भी दिये कि वे सभी कर्मचारियों से घर पर नीला व हरा डस्टबीन प्रयोग करने का प्रमाण पत्र दो दिन के अन्दर-अन्दर लेंगे। उन्होंने कहा कि अत्यधिक कचरा पैदा करने वाले संस्थानों को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशानिर्देशानुसार कचरा प्रबंधन नियमों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

वर्मा ने सिविल सर्जन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों की जांच कर पता लगाया जाए ताकि वे बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निष्पादन कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अगर बारात घरों में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उनके भी चालान काटे जाएं। बारात घरों में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर कम से कम 25 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।
उपायुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो भी अधिकारी एनजीटी के कलैण्डर के मुताबिक कार्य नहीं करेगा तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम एवं संयुक्त आयुक्त नगर निगम राकेश कुमार, नगराधीश महेश कुमार, एसडीपी ताहिर हुसैन, नगर निगम के डीडीपी केके वार्ष्णेय, एटीपी तिलकराज, डॉ. टीएस बागड़ी, परमिन्द्र वर्मा, सतीश कुमार, मंजीत दहिया, महावीर सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव दीपक लोहचब, नगर पालिकाओं के सचिव व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रभावित परिवारों का होगा पुनर्वास

उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा कि ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक के निर्माण के प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा। इसके लिए पीजीआईएमएस द्वारा 7400 वर्ग गज भूमि तथा उत्तर हरियाणा बिजली निगम द्वारा 2177 वर्ग गज भूमि वर्तमान कलैक्टर रेट की दर से नगर निगम को ट्रांसफर करने पर सहमति बनी है।

उपायुक्त अपने कार्यालय में एसडीएम रोहतक की अध्यक्षता में गठित ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक पुनर्वास समिति की रिपोर्ट आने पर बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर रेव्यन्यू से तहसीलदार केएस लाकड़ा, बिजली विभाग से एक्सईएन जे एस नारा, रंजीत, एक्सईएन मंजीत दहिया, एसडीओ विजय दलाल, ईओ एसएल गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

खाने से पहले साबुन से साफ करे हाथ : डीसी

उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा कि एक से 15 जुलाई तक सघन दस्त रोक पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर आज जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने आस-पास सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे एवं खाना खाने से पहले से अपने हाथ अच्छी तरह से साबुन से साफ करें।

उप सिविल सर्जन डॉ. केएल मलिक ने बताया कि एक जुलाई से 6 जुलाई तक जिला रोहतक में लगभग 46500 बच्चों को ओआरएस के पैकेट एवं दस्त से पीडि़त 1064 बच्चों को ओआरएस के पैकेट एवं जिंक की गोलियां बांटी गई है एवं शेष बचे हुए सभी बच्चों को 15 जुलाई तक ओआरएस के पैकेट एवं दस्त से पीडि़त जिंक की गोलियां बांटी जाएंगी।

उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता धानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो माह से पांच वर्ष तक के लगभग एक लाख दो हजार बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं द्वारा घर-घर जा कर ओआरएस के पैकेट बांटे जाएंगे एवं जो बच्चें दस्त से पीड़ित हैं, उनको जिंक की गोलियां भी दी जाएगी।
उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने दस्त से पीड़ित सभी बच्चों को निर्जलीकरण से बचाने के लिए ओआरएस का घोल अवश्य पिलाये एवं जिंक की गोलियां अवश्य खिलाएंं एवं दूध पीने वाले बच्चों को स्तनपान अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि ओआरएस के घोल से शरीर में नमक एवं पोषक तत्वों की कमी नहीं होती, उल्टी व दस्त में कमी लाता है एवं शरीर में पानी की कमी को दूर करके दस्त में को जल्दी ठीक करता है। जिंक से लम्बे समय तक शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ती है, तीन महीने तक दस्त से सुरक्षित रखता है एवं दस्त की अवधि व तीव्रता को कम करती है।

आईएमए रोहतक शाखा के अध्यक्ष डॉ. हरिओम मनचंदा द्वारा इस अवसर पर हाथ धोने की क्रिया का प्रदर्शन किया। आईएमए रोहतक शाखा द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीसी अजय कुमार, एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, डीएफएससी सुरेंद्र सैनी और स्वास्थ्य संस्थाओं के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

परीक्षा के मद्देनजर रोहतक जिले में धारा 144 लागू

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 09 जुलाई से 30 जुलाई तक जिला में आयोजित होने वाली सीनियर सैकेंडरी व सैकेंडरी कक्षाओं की सप्लईमैंटरी परीक्षाओं को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला में स्थित 14 केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है।
जिला मैजिस्ट्रेट आर एस वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार 9 जुलाई से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं को बाहरी हस्तक्षेप से मुक्त रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तुरंत प्रभाव से धारा 144 लागू की गई है। इस धारा के तहत केंद्र के आसपास पांच या इससे ज्यादा व्यक्तियों के इक_ा होने तथा किसी प्रकार के घातक हथियार लाठी, जैली, गंडासा, बरछा, कुल्हाड़ी, चाकू आदि लेकर चलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट मशीनों एवं दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व सरकारी कर्मियों पर प्रभावी नहीं होंगे। इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार, एसडीएम व अन्य मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं व परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे।

 मतदाता सूची के अपडेशन बारे दिए निर्देश

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर एस वर्मा ने जिला में पडऩे वाले चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामत: 60-महम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, 61-गढ़ी सांपला-किलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 62-रोहतक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 63- कलानौर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों से मतदाता सूचियों के निरन्तर अपडेशन के दौरान अब तक प्राप्त सभी आवेदनों की स्थिति के बारे में समीक्षा की व प्राप्त किये जा चुके सभी आवेंदनों को बिना किसी देरी के निपटारा करने के दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वचिंत न रह जाये। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2019 को क्वालीफार्ईग तिथि मानकर जिला रोहतक के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के तैयार करने को कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय, रोहतक द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है।

जिला रोहतक में पडऩे वाले सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामत: 60- महम, 61- गढ़ी सांपला-किलोई, 62-रोहतक, तथा 63-कलानौर (अ.जा.) में स्थापित कुल 804 मतदान केन्द्रों पर नई वोट के लिए जिस किसी व्यक्ति की आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो और उसका प्रकाशित मतादाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो तो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ/60-महम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.), महम के कार्यालय, 61-गढ़ी सांपला-किलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त, रोहतक के कार्यालय, 62-रोहतक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन पजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.), रोहतक के कार्यालय तथा 63- कलानौर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं सम्पदा अधिकारी, एचएसवीपी, रोहतक के कार्यालय या जिला निर्वाचन अधिकारी, रोहतक के कार्यालय में फार्म नं. 6 भरकर आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए रिहायश व आयु का प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो लगा कर देनी है।

उन्होंने बताया कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए फार्म नं. 7 व प्रकाशित मतदाता सूची में किसी गलत इन्द्राज को शुद्ध करवाने के लिए फार्म नं. 8 भर कर दिया जा सकता है। सभी फार्म संबंधित बीएलओ निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।

यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जिन आवेदकों ने 13 मार्च को सांय 3 के बाद आज तक अपने विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।