Rohtak News 15 September

रेडी टू हेल्प मिला बेस्ट एनजीओ का पुरस्कार

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / राह ग्रुप फाऊंडेशन द्वारा रविवार को हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम में रेडी-टू-हेल्प (आरटीएच) को बेस्ट एनजीओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। आरटीएच वालंटियर्स को यह सम्मान सिरसा से भाजपा की सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा प्रदान किया गया।  Rohtak News 15 September

आरटीएच संयोजक मुकेश बागड़ी ने बताया कि उन्हें यह सम्मान वर्ष 2018-19 में समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा। इस समयावधि के दौरान आरटीएच ने न केवल दो रक्तदान शिविर, पौधारोपण व पानी बचाओ पर कार्यक्रम आयोजित किए गए बल्कि साइकिल रैली के माध्यम से आम जनमानस को बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलवाने, नियमित स्वास्थ्य की जांच करने, पौधारोपण करने तथा पानी बचाने का आह्वान भी किया।

इतना ही नहीं, आरटीएच द्वारा केरला में आई बाढ़ की पीड़ितों तथा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों की सहायतार्थ भी विशेष अभियान चलाया गया। बागड़ी ने बताया कि आरटीएच को पिछले 18 महीनों में मिलने वाला यह 12वां पुरस्कार था।

garden city bikaner

 

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर श्रीमति संतोष यादव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारीलाल, कृृषि एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड, एडीजीपी ओपी सिंह, झज्जर की उपायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल़ के अलावा पीजीआईएमएस रोहतक, जिला रेडक्राॅस सोसायटी तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा भी आरटीएच को सम्मानित किया जा चुका है।

डांडिया नाईट्स कार्यक्रम का ऑडिशन 22 व 23 अक्तूबर को

गुजराती थीम पर आधारित त्यौहारी सीजन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ‘डांडिया नाईट्स’ के नाम से आगामी 4 से 8 अक्तूबर तक सेक्टर-3 के स्काईटेक मॉल में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजिका खुशी मलिक ने बताया कि कार्यक्रमों में हरियाणा, पंजाबी, राजस्थानी व गुजराती थीम पर आधारित रंगारंग स्टेज कार्यक्रमों का आयोजन अपनी भव्यता के साथ शहरवासियों पर अपनी अमिट छाप छोड़ेगा।

इस मौके पर शहर व गांवों की प्रतिभाओं को अपनी विलक्षण प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी प्राप्त होंगे। जिनके लिए ऑडिशन 22 व 23 अक्तूबर को माल परिसर में आयोजित होंगे। कार्यक्रम को खासियत के मुताबिक प्रवेश नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा।  Rohtak News 15 September

उन्होंने बताया कि सेक्टर-3 के प्रसिद्ध माल में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो पूरी तरह हरियाणवी संस्कृति के नेतृत्व में संचालित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 4 अक्तूबर को रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन करेंगे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

अनूप कुमार सैनी / कांग्रेस पार्टी से गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हरियाणा के श्रम रोजगार एवं कल्याण मंत्री श्रीकृष्णमूर्ति हुड्डा ने अपने समर्थकों की आज रोहतक में भारत टेक कन्या उच्च विद्यालय में बैठक बुलाई। हुड्डा खाप के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण हुड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव अभियान कमेटी का चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर तब तक उन्होंने गठित 15 सदस्यों की कमेटी से बात कर श्रीकृष्णमूर्ति हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का पक्का आश्वासन नहीं दिया और कमेटी का सम्मान नहीं किया तो यहां मौजूद पंचायत उनका ईलाज कर देगी, साथ ही श्रीकृष्णमूर्ति हुड्डा कोई भी निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे।

पंचायत में यह भी निर्णय किया कि यह कमेटी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मिलने दिल्ली नहीं जाएगी। स्वयं हुड्डा को इस कमेटी के पास बात करने आना पड़ेगा। इस पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठा कर इस फैसले का स्वागत किया।

बैठक में कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि वह पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय हूं और वे 10 वर्षों से निरन्तर कांग्रेस पार्टी की लड़ाई लड़ रहे हैं और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का साथ दे रहे हैं। मैंने आज अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी ताकि उनसे पूछ सकूं कि मैं क्या करूं और चुनाव लड़ने बारे कोई निर्णय लिया जा सके। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लगातार मुझ से कहते रहे कि आपको चुनाव लड़वाएंगे। बद में वे आनाकानी भी करने लगे। इसी कारण उन्होंने यह बैठक बुलाई है। बैठक में एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया, जो भूपेन्द्र हुड्डा से इस संबंध में बात करेगी।

बैठक में सभी लोगों ने पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा को आगामी विधानसभा चुनाव गढ़ी-सांपला-किलोई से लड़ने के लिए आग्रह किया। बैठक में अनुमान से अधिक लोगों के इकट्ठा होने से कृष्णमूर्ति हुड्डा गदगद् नजर आए।

Dahiya Dental Clinic

बैठक में एक प्रस्ताव पास करके 15 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से 3 दिन में बात कर पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा को विधानसभा का टिकट दिलवाने के बारे में बात करेगी। Rohtak News 15 September

कमेटी में हुड्डा खाप के प्रधान श्रीकृष्ण हुड्डा, हवा सिंह पीटीआई, बलबीर चिड़ी, भगवान दत्त शर्मा, सतबीर चंदोलिया, आजाद सिंह घुसकानी, ओमप्रकाश नांदल, विजय मोरखेड़ी, रणधीर राठी, धर्म सिंह मकड़ौली, बसंत पंडित, जगवंत सांघी, लहना सिंह किलोई, रघबीर सिंह, दलीप सिंह को शामिल किया गया है। इस कमेटी में हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। इसमें दलित, पिछड़ा सहित सभी समुदाय के लोगों को शामिल किया गया है। अगर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कमेटी से टकराव करेंगे तो नुकसान उठाएंगे।

जब पत्रकारों ने पूछा कि बैठक के दौरान भूपेन्द्र हुड्डा का फोन आया था तो उन्होंने क्या कहा तो कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि उनके मैसेज से उनमें अहंकार लगा। भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि उन्हें जो करना है, वह कर लें।

बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव यह भी पास किया गया कि भारत सरकार का नया मोटर व्हीकल एक्ट को हरियाणा सरकार तुरन्त प्रभाव से वापिस ले क्योंकि यह एक्ट जनविरोधी है।

हरियाणा बचाओ आंदोलन ने गांवों में चलाया जनसंपर्क व हस्ताक्षर अभियान

हरियाणा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबों-किसानों-मजदूरों की दुर्दशा, कच्चे कर्मचारियों का शोषण, बिजली-पानी-शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी, दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध आदि समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में चल रहे हरियाणा बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकत्र्ता सुरेन दीप सिंह ने गांव बोहर, भालौठ, खेड़ी साध व सुनारियां कलां आदि गांवों में हस्ताक्षर एवं जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसके तहत ग्रामीणों को इन मुद्दों को लेकर एकजुट किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी तथा कहा कि गांवों में पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं। किसानों की हालत खराब हैं। वहीं गांव वासियों में बिजली और पेयजल की कमी को लेकर बेहद रोष नजर आया। ग्रामीणों ने आंदोलन का जोरदार समर्थन किया और सुरेन दीप सिंह को कामयाबी का आर्शिवाद दिया। सुरेन दीप सिंह ने कहा कि इन समस्याओं को हम सरकार के समक्ष उठा चुके हैं और सरकार शिक्षित युवा रोजगार गारंटी कानून लागू करे ताकि सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। सरकार गांवों में 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने का वादा पूरा करे।

जनसम्पर्क व हस्ताक्षर अभियान के दौरान अशोक नांदल, अजमेर सिंह, रणबीर सिंह, परमदीप एडवोकेट, सुरजीत एडवोकेट, रवि, मनोज धनखड़, प्रकाश, मनीष आदि प्रमुख रूप से साथ रहे।

रोहतक समेत 20 रेलवे स्टेशन और मंदिरों को उड़ाने की धमकी

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से शनिवार को रोहतक जंक्शन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा के कार्यालय में साधारण डाक के जरिए 8 अक्टूबर दशहरे के पर्व पर 10 रेलवे स्टेशन और 6 राज्यों के मंदिरों में बम विस्फोट कर खून बहाने की धमकी दी है। पत्र में कहा गया है कि हम जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। चारों ओर खून ही खून नजर आएगा। खुदा हाफिज।

रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट यशपाल मीणा को मिले पत्र को मसूद अहमद नाम के शख्स ने लिखा है। इसमें उसने खुद को जैश एक मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बताया है। Rohtak News 15 September

रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को प्राप्त पत्र में लिखने वालों ने खुद को जिहादी बताकर बदला लेने की धमकी दी है। पत्र मिलने के बाद जब अधिकारियों ने इसे पढ़ा तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी को प्रकरण से अवगत कराया गया, फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र मिला। पत्र खोलकर स्टेशन मास्टर से जब उसे पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। पत्र में कहा है कि किसी भी हाल में धमकी को हल्के में न लिया जाए। पत्र पढ़ते ही अधिकारियों ने जीआरपी, आरपीएफ समेत विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया।

धमकी मिलने के बाद स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी समेत जिला पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

प्रकरण में जीआरपी एसएचओ स्नेही राज और एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टेशन की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। ट्रेनों में चेकिग के लिए जानी वाली टीमों को भी सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। किसी भी हाल में स्टेशन की सुरक्षा को हल्के में नहीं लिया जाएगा। पत्र लिखने वालों का जल्द ही सुराग लगा लिया जाएगा।

पत्र में धमकी दी गई है कि रेवाड़ी, रोहतक, करनाल, पानीपत, हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला, बांबे सिटी, चेन्नई, बंगलौर, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशन समेत देश भर के 20 से अधिक रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा।

कांग्रेस का बढ़ता जनाधार,पूर्व मंत्री जसविंद्र संधू के बेटे गगन संधू और शाहबाद से रामकरण काला भी कांग्रेस में होंगे शामिल

हरियाणा में राजनीतिक हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की जोड़ी ने भाजपा के पसीने लाने शुरू कर दिए हैं। हरियाणा में कांग्रेस को कमजोर बताने वाली भाजपा अब 75 पार का नारा मुश्किल से पार कर सकेगी। क्योंकि आज हरियाणा से बहुत से दिग्गज कांग्रेस का दामन थामेंगे। Rohtak News 15 September

मिली जानकारी के अनुसार पेहवा से पूर्व मंत्री जसविंद्र संधू के पुत्र गगन संधू और शाहबाद से मोजूदा विधायक से मात्र 600 वोटों के कम अंतर से हारने वाले रामकरण काला भी कांग्रेस में जाएंगे। इस तरह आज कुरुक्षेत्र से पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, कलायत से विधायक जय प्रकाश जेपी, शाहबाद से रामकरण काला व पूर्व मंत्री जसविंद्र संधू के पुत्र गगन संधू कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं?