विद्यार्थियों को लाइफ स्किल्ज, साफ्ट स्किल्ज तथा आईसीटी स्किल्ज में पारंगतता हासिल करनी होगी : प्रो. राजबीर
अनूप कुमार सैनी / रोहतक / प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के दृष्टिगत विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम के अध्ययन के साथ-साथ लाइफ स्किल्ज, साफ्ट स्किल्ज तथा आईसीटी स्किल्ज में पारंगतता हासिल करनी होगी। नौकरी के पीछे भागने की जगह निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थी जीवन में अपनी भूमिका तय करें। Rohtak News 22 August
यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड अलाइड स्टडीज, गुरूग्राम में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगिण विकास के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक, पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थीओं से हैप्पीनेस इंडेक्स पर कार्य करने को कहा तथा क्लास रूम टीचिंग को जॉयफुल लर्निंग बनाने का आह्वान किया।
कुलपति ने स्किल्ज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लासेज लगाने, विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करने तथा अकेडमिया इंडस्ट्री इंटरफेस पर विशेष फोकस करने के लिए कहा। उन्होंने अगले शैक्षणिक सत्र से विभिन लैंग्वेज कोर्सेज को शुरू करने का आश्वासन दिया।
सीपीएएस की निदेशिका प्रो. संतोष नांदल ने कुलपति का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य नवांगुतक विद्यार्थियों को संस्थान में समायोजित करने में मदद करना और उन्हें नए वातावरण में सहज महसूस कराना है। Rohtak News 22 August
इसके साथ यह कार्यक्रम छात्रों में संस्था के लोकाचार और संस्कृति को विकसित करने में मदद करेगा ताकि वरिष्ठ छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सके। प्रो. नांदल ने संस्थान में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और विश्वविद्यालय परिवार में उनका स्वागत किया।
प्रो. संतोष नांदल ने जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने छात्रों को भविष्य की प्रतियोगिता के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शारीरिक और मानसिक क्षमताओं की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया और छात्रों को समय-समय पर संस्थान और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी खेल, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि वह छात्रों के विकास और समग्र रूप से संस्थान की प्रगति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। विधि विभाग के इंचार्ज डा. गजेंदर चौहान ने संस्थान की विकास यात्रा तथा विजन, मिशन तथा कोर वैल्युज बारे विस्तार से बताया। मैनेजमेंट विभाग की इंचार्ज डा. प्रतिभा भारद्वाज ने संस्थान के प्राध्यापकों, पाठ्यक्रमों एवं कार्यप्रणाली बारे जानकारी दी।
डा. संदीप अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, खेल गतिविधि, स्टूडेंट्स क्लब, प्रमुख समितियों के महत्व और कार्यप्रणाली के बारे में बताया। मंच संचालन विधि विभाग के डा. अनुपम ने किया। डा. वीरेंद्र सिंधु ने आभार प्रदर्शन कया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी, एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यूथ रेडक्रॉस गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए एमडीयू को मिला राज्यस्तरीय वाईआरसी ओवर ऑल शील्ड अवार्ड
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) को यूथ रेडक्रॉस गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए सत्र 2017-2018 तथा 2018-2019 का राज्य स्तरीय वाईआरसी ओवर ऑल शील्ड अवार्ड मिला है। 30 अगस्त को हरियाणा राज्य भवन में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को यह शील्ड इंडियन रेड क्रॉस सोयायटी, हरियाणा के कार्यक्रम में प्रदान करेंगे।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अजा यूथ रेडक्रॉस विवि समन्वयक प्रो. रणदीप राणा को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूथ रेडक्रॉस के जरिए विश्वविद्यालय परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालयों में जल संरक्षण मुहिम, एंटी पॉलीथीन तथा एंटी प्लास्टिक अभियान और नशाखोरी मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। Rohtak News 22 August
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य तथा परामर्श व मार्गदर्शन पर भी वाईआरसी के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.के. राजन तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि एमडीयू के सेवानिवृत प्रोफेसर तथा यूथ रेडक्रॉस के पूर्व विश्वविद्यालय कार्यक्रम समनवयक प्रो. राधेश्याम को वर्ष 2017-2018 के लिए वाईआरसी अवार्ड फॉर प्रोग्राम कोआर्डिनेटर अवार्ड मिलेगा। सत्र 2018-2019 के लिए एमडीयू के वर्तमान विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणदीप राणा को वाईआरसी प्रोग्राम कोआर्डिनेटर अवार्ड मिलेगा।
एमडीयू के वाईआरसी फील्ड कोआर्डिनेटर आरएस मोर को सत्र 2017-2018 तथा 2018-2019 के लिए वाईआरसी फील्ड कोआर्डिनेटर अवार्ड से नवाजा जाएगा। प्रो. राधेश्याम को सत्र 2217-2018 के लिए प्रथम श्रेणी सनद से पुरस्कृत किया जाएगा।
यूआईईटी के 12 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनी जेएसडब्लू में हुआ चयन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) के 12 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी जेएसडब्लू में हुआ है। आज विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे इंडक्शन प्रोग्राम में इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार तथा कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि हिमाच प्रदेश विवि, शिमला के प्रो. शशिकांत शर्मा ने इन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर यूआईईटी के ट्रेङ्क्षनग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अरूण हुड्डा, विवि कॅरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डा. जगदीप सिंगला विशेष रूप से उपस्थित रहे। Rohtak News 22 August
गौरतलब है कि जेएसडब्लू कंपनी ने एमडीयू कैंपस में 12 अगस्त को कैंपस प्लेसमेंट के लिए विजिट की थी। कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया उपरांत 12 विद्यार्थियों निश्चय, आशीष दूबे, रिषभ शर्मा, हेमा गुप्ता, विकास सिंह, योगेश्वर कौशिक, दीपांशु जांगड़ा, अक्षय वर्मा, अजित, अमन शर्मा व अतुल मलिक का चयन हुआ। डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
एमडीयू की शैक्षणिक सारिणी में संशोधन
एमडीयू ने सत्र 2019-2020 के लिए निर्धारित शैक्षणिक सारिणी में संशोधन किया है। साथ ही रजिस्ट्रेशन रिर्टन (आर आर) तथा कन्टीनुएशन रिर्टन (सी आर) की सारिणी में भी संशोधन किया है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि संबद्ध महाविद्यालयों तथा विवि शैक्षणिक विभागों में (बीएड तथा एमएड तथा तकनीकी संस्थानों के पाठ्यक्रमों के अलावा) नए प्रवेश के लिए 24 अगस्त तक बगैर विलंब शुल्क के 28 अगस्त तक 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ तथा तदुपरांत 31 अगस्त तक 2000 रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रवेश दिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में विषम (ऑड) सैमेस्टरों में प्रमोशनल प्रवेश के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है। संशोधित आरआर/सीआर सारिणी संबंधित परिपत्र विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालों को शैक्षणिक शाखा की ओर से जारी कर दिया गया है।
एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की रिक्त दो सीटों पर एडमिशन 24 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के विधि विभाग में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में हरियाणा ओपन जनरल कैटेगरी की रिक्त दो सीटों पर एडमिशन के लिए 24 अगस्त को प्रवेश काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. ए.एस. दलाल ने बताया कि प्रवेश काऊंसलिंग प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी। Rohtak News 22 August
एमए हिन्दी प्रथम सैमेस्टर की रिक्त सीट पर एडमिशन 24 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के हिन्दी विभाग में एमए हिन्दी प्रथम सैमेस्टर की एक रिक्त सीट पर एडमिशन के लिए 24 अगस्त को प्रवेश काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. सुशीला ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी, तदुपरांत प्रवेश काऊंसलिंग प्रारंभ होगी।
डा. बेनुल तोमर ने विद्यार्थियों को क्रिएटीव राइटिंग बारे दिया विशेष व्याख्यान
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर में संचालित कैपीसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में आज सुपवा के डा. बेनुल तोमर तथा आईएचटीएम के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विशेष व्याख्यान दिए।
सुबह के सत्र में डा. बेनुल तोमर ने क्रिएटीव राइटिंग बारे विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने अलग-अलग राइटिंग स्टाइल्स बारे जानकारी देते हुए इन्नोवेटिव राइटिंग के गुर सांझा किए। दोपहर बाद के सत्र में प्रो. आशीष दहिया ने प्रैक्टिल अप्रोच ऑफ यूजिंग ओईआर एंड मूक्स विषय पर विस्तृत जानकारी दी। Rohtak News 22 August
प्रो. आशीष दहिया ने विडियो क्लीप्स के माध्यम से अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से डेलीगेट्स के सामने रखा। आयोजन सचिव डा. दर्शना चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन-समन्वयन किया। एफडीसी निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 अगस्त को संपन्न होगा।
एमएससी मैथेमेटिक्स विद कम्प्यूटर साईंस की रिक्त सीटों पर एडमिशन 24 को : प्रो. गुलशन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के गणित विभाग में एमएससी मैथेमेटिक्स विद कम्प्यूटर साईंस पाठ्यक्रम की तीन रिक्त सीटों पर एउमिशन के लिए 24 अगस्त को फिजिकल काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को प्रात: 9 बजे से 11.30 बजे तक व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी, तदुपरांत प्रवेश काऊंसलिंग प्रारंभ होगी। Rohtak News 22 August
स्टूडेंट-टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम आयोजित
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इकोनोमिक्स विभाग में आज स्टूडेंट-टीचर्स इंटरैक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता डागर ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभागीय पाठ्यक्रम, इंटर्नल एसेसमेंट, परीक्षा प्रणाली, विभिन्न समितियों बारे जानकारी दी। उन्होंने विभाग में उपलब्ध सुविधाओं कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट रूम आदि बारे विस्तार से बताया और विवि में उपलब्ध सुविधाओं बारे भी जानकारी दी। Rohtak News 22 August
प्रो. कविता चक्रवर्ती ने विभागीय एवं विवि मूल्यों बारे जानकारी दी और जीवन में मूल्यों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। प्रो. संतोष नांदल ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।