जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं उचाना से उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने भरा अपना नामांकन
OmExpress News / रोहतक / हिसार / अनूप कुमार सैनी / जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को उचाना विधानसभा सीट से अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। हजारों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में आज दुष्यंत चौटाला रिटर्निंग अधिकारी के कार्यानय पहुंचे और अपना पर्चा भरा। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने उचाना मंडी के रजवाहा रोड स्थित पार्टी के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। Rohtak News 4 October
नामांकन से पूर्व जेजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे और यहां दुष्यंत चौटाला अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में सवार होकर पर्चा भरने के लिए निकले। पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था और वे चौ. देवीलाल जिंदाबाद और दुष्यंत सीएम आया के नारों के बीच बाजार से होते हुए आरओ आफिस पहुंचे। दुष्यंत समर्थकों की भारी भीड़ के चलते बाजार में जहां जाम की स्थिति बनी रही वही जींद-नरवाना मुख्य सड़क पर भी एक वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात के संचालन के लिए रोड को वेन-वे करना पड़ा।
पर्चा भरने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह चुनाव हरियाणा के भाइचारे की प्रतिष्ठा का चुनाव है और मेेरे दादा समान बुजूर्गों, माता समान महिलाओं को और भाई जैसे युवाओं की तरह यह चुनाव लडऩा है। उन्होंने कहा कि उचाना की जनता का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर रहा है और जीवन भर उचाना की जनता का ऋणी रहूंगा। उन्होंने यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खट्टर सरकार को उखाड़ फैंकने की शुरूआत जनता उचाना विधानसभा क्षेत्र से शुरू करेगी। उन्होंने उचाना हलके की जनता से आह्वान किया कि सत्ता की चाबी उचाना हलके के लोगों के हाथ में है और वे अपना एक विधायक ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं।
हमें बंदर बताने वालों की रावण रूपी लंका को जलाने आ रही है युवा वानर सेना
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, भाजपा नेता रामपाल माजरा द्वारा जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला को घर फूंकने वाला बंदर बताने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा नेता मुझे बंदर कह रहे थे तो भाजपा क्या है। हमें बंदर समझोंगे तो फिर आप रावण न बन जाना। लंका जलाने ये युवा वानर सेना बनके मैदान में उतरेंगे।
उनका कहना था कि जिस तरीके से प्रदेश को भाजपा ने जलाया है। भाजपा के शासनकाल में 80 लोगों गोलियों से मरे। आर्थिक तौर पर तोड़ा है, युवाओं को जो बेरोजगार किया है। ये युवा वानर सेना बनकर भाजपा की लंका को जलाने आ रही है। वे उपमंडल कार्यालय में नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
वहीं भाजपा विधायक द्वारा दोनों आंख फोड़ देने के भाषण पर दुष्यंत ने बोलते हुए कहा कि हम तोड़-फोड़ करने में नहीं बल्कि लोगों को गले लगाने वाले है। गरीब आदमी का हाथ पकड़ कर उसको ऊंचा उठाने वालों में से है। तोड़-फोड़ की फितरत भाजपा की रही है इस बात को प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है। इनके नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों से साफ है कि भाजपा नेता अहंकार में है। इस बार प्रदेश की जनता उनको सत्ता से बाहर करने का काम करेंगी। Rohtak News 4 October
जजपा के घोषणा पत्र पर जजपा नेता ने कहा कि पार्टी द्वारा 16 घोषणाएं मुख्य तौर पर हरियाणा प्रदेश के लिए ऑडिट कर दी गई है और इस सोच के साथ का चाहे युवा हो, बुजर्ग हो, महिला हो, किसान हो, कमरे हो, चाहे कोई भी वर्ग हो उसको किस तरह से उबारा जाए। जो पिछले पांच सालों से बीजेपी सरकार के दौरान दबा दिया गया था। जजपा ने पार्टी ने 7 सूची जारी की है, जिसमें 34 युवाओं को मौका दिया है और इस सोच के साथ मौका दिया है कि परिवर्तन की इस मुहिम में वो हमारी ताकत बनके हमारा साथ दें।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों की पांच साल में आए बढ़ने पर कहा कि मैं तो हैरान हूं कि कृषि मंत्री जो किसान की आय दुगनी करने की बात करते है शायद किसान की आय तो दुगनी नहीं कर पाए।
आज एक अखबार में लिखा है कि उनकी निजी संपत्ति पांच गुणा बढ़ी है, वित्त मंत्री की आय बढ़ी है तो स्टील मंत्री की पत्नी की आय दुगनी हो जाती है। ऐसा क्या फार्मूला है, जो किसानों की आय तो दुगनी नहीं होती लेकिन मंत्रियों की आये दुगुनी हो जाती है, ये फार्मूला बताने का काम करें खट्टर सरकार।
उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला का परिचय
दुष्यंत चौटाला हिसार संसदीय क्षेत्र से 2014 लोकसभा चुनाव में विजयी हुए दुष्यंत चौटाला 16 वीं लोकसभा में निर्वाचित होने वाले सबसे कम उम्र के सांसद थे। उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हजकां-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप बिश्रोई को हराया था और वे 26 वर्ष से कम आयु में दुष्यंत भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे युवा सांसद बने थे।
दुष्यंत का बतौर सांसद पांच साल कार्यकाल चर्चित रहा और उन्होंने हरियाणा के चुने हुए सांसदों में सर्वाधिक 700 से अधिक सवाल उठाए और प्रदेश के सबसे अधिक मुद्दे लोकसभा के पटल पर रखे।
दुष्यंत चौटाला का जन्म हिसार के महावीर स्टेडियम के पास शर्मा नर्सिंग होम, प्रेमनगर में दिनांक 3 अप्रैल 1988 को हुआ। उन्होंने हिसार के सेंट मैरी स्कूल से अपनी शिक्षा प्रारंभ की। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने सिरसा के सेंट जेवियर हाई स्कूल से चौथी श्रेणी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा लॉरेंस स्कूल, सनावर हिमाचल प्रदेश से पास की। उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ खेलों में हिस्सा लिया और बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता।
इसके अलावा उन्होंने स्कूल की बॉस्केटबॉल टीम की कप्तानी भी की। लॉरेंस स्कूल की ही हॉकी टीम के गोलकीपर भी दुष्यंत चौटाला ही थे। दुष्यंत चौटाला वर्तमान में भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष, साउथ ऐशियन टेबल टेनिस संघ व कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष हैं। सबसे कम उम्र में टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बनने वाले भी दुष्यंत पहले व्यक्ति हैं। Rohtak News 4 October
10+2 की परीक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए दुष्यंत चौटाला विदेश चले गए। वहां उन्होंने कैलीफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ साईंस इन बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन में दाखिला लिया तथा बैचलर की डिग्री प्राप्त की। सक्रिय राजनीति में आने के बाद भी दुष्यंत चौटाला ने उच्च शिक्षा जारी रखी और गुजवि से पत्रकारिता में स्तातकोत्तर की पढ़ाई की। 18 अप्रैल 2017 को दुष्यंत चौटाला मेघना संग परिणय सूत्र में बंधे। दुष्यंत चौटाला कला प्रेमी हैं तथा उन्हें पेंटिंग का बेहद शौक है।
लुटियन जोन में ट्रैक्टर चला कर चर्चित हुए दुष्यंत
खेती से खास जुड़ाव है दुष्यंत चौटाला-मूलत: कृषि परिवार से संबंध रखने वाले दुष्यंत चौटाला की खेती-बाड़ी में खासी रूचि है। दुष्यंत के परदादा स्व. चौ. देवीलाल किसान नेता के रूप ताउम्र राजनीति की। दुष्यंत हर सप्ताह स्वयं गांव चौटाला में अपने खेतों में जाते हैं और फसल बाड़ी को संभालते हैं। वह किसानों के दुख: दर्द और उनकी समस्याओं से बखूबी समझते हैं और किसानों के हितों से जुड़े मुद्दे उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। केंद्र सरकार द्वारा टै्रक्टर को वाणिज्य वाहन घोषित करने के विरोध में संसद में टैक्टर चला कर पहुंचे तो वे देश भर में चर्चित हो गए थे।
धरा पर पेड़-पौधों की वजह से ही जीवन सुरक्षित है : प्रो. राजेन्द्र
OmExpress News / रोहतक / हर्षित सैनी / पौधे देते हैं जीवन, इनकी देखभाल करो हर दिन। यह बात महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कम्प्यूटर साईंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग में आज पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने कही। प्रो. छिल्लर ने इस पौधा लगा कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रो. राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने विद्यार्थियों को जीवन में पेड़-पौधों की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि धरा पर पेड़-पौधों की वजह से ही जीवन सुरक्षित है। इसलिए जीवन को बचाने के लिए हमें पेड़-पौधों को बचाना होगा। प्राध्यापक डा. संदीप दलाल ने इस पौधारोपण कार्यक्रम का समन्वयन किया।
इस अवसर पर प्राध्यापक प्रो. नसीब सिंह गिल, डा. प्रीति गुलिया, डा. प्रीति शर्मा, डा. पूजा मित्तल, डा. गोपाल सिंह, डा. बालकृष्ण, डा. सुखविंदर, डा. अरमिन्द्र कौर समेत शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण किया। Rohtak News 4 October
कविता पाठ तथा नाटक/लघु नाटिका 15 को-प्रो. पुष्पा दहिया
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का महिला अध्ययन केन्द्र 15 अक्टूबर को कविता पाठ तथा नाटक/लघु नाटिका आदि गतिविधियों का आयोजन करेगा।
महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि ये गतिविधियां-अपनी आवाज उठाएं और मजबूत रहें, विषय पर केन्द्रित रहेंगी। यह कार्यक्रम स्वराज सदन में आयोजित किया जाएगा। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपने नाम विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्वराज सदन स्थित महिला अध्ययन केन्द्र में 12 अक्टूबर तक भिजवा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया तथा उप निदेशिका डा. नीरजा अहलावत से संपर्क किया जा सकता है। इन गतिविधियों में मदवि के विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
कैनेडियन साहित्य के साहित्यिक रूझान विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
इतिहास, संस्कृति और समाज की जमीन पर साहित्य रूपी वृक्ष जन्म लेता है। किसी भी समाज तथा देश के लोगों की आवाज साहित्यिक अभिव्यक्ति में प्रकट होती है। कैनेडियन साहित्य के साहित्यिक रूझान विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में ये विचार प्रतिष्ठित साहित्यिक विद्वान प्रो. हरीश नारंग तथा प्रो. अमीना काजी अंसारी ने प्रस्तुत किए।
महर्षि दयानंद विश्वविद्याल (मदवि) के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के तत्वावधान में आज लिटेरेरी ट्रेंड्स इन कैनेडियर लिटरेचर विषयक संगोष्ठी का आयोजन मदवि के स्वराज सदन में किया गया। Rohtak News 4 October
प्रतिष्ठत विद्वान तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) तथा डा़ अंबेडकर विवि (नई दिल्ली) में कार्यरत रहे डा. हरीश नांरग ने कैनेडियन इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैनेडा की विकास यात्रा के साथ-साथ वहां की साहित्यिक यात्रा का भी वर्णन दिया।
प्रो़ नांरग ने बताया कि कैनाडा में बहुलतावादी संस्कृति की वजह से साहित्यिक अभिव्यक्ति में उदारपन व्याप्त है। उन्होंने लेखक एमजी वासनजी, रोहिंटन मिस्त्री आदि की साहित्यिक रचनाओं का विशेष उल्लेख किया।
जामिया मिलिया इस्लामिया (नई दिल्ली) की प्रोफेसर डा़ अमीना अंसारी काजी ने कनैडा के साहित्यिक इतिहास पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि कैनेडियन साहित्यकारों का लेखन अपनी विशिष्ट कैनेडाई पहचान के लिए संघर्ष का रहा है। इसके अलावा कैनेडा के मूल स्वर तथा मौखक साहित्यिक परंपराओें की साहित्यिक अभिव्यक्ति प्रदान की गई है।
प्रो़ अमीना ने विभिन्न कैनेडियन साहित्यिक समालोचकों की टिप्पणियों को उद्धृत करते हुए कहा कि कैनेडियन नैस का स्व-स्वर उभरता साहित्यिक रूझान है। प्रसिद्ध लेखिका मार्गेरेट एटवुड को उद्वत करते हुए प्रो़ अमीना ने कहा कि साहित्य मन के भूगोल का मानचित्र है।
विभागाध्यक्षा प्रो़ लवलीन ने कहा कि मदवि का अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग भविष्य में विभाग में कैनेडियन साहित्य का अध्ययन केन्द्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी को माध्यम से वैश्विक साहित्यिक रूझानों से विद्यार्थी तथा शोधार्थी अवगत हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन रूचिका ने किया।
इस अवसर पर अंग्रेजी एंव विदेशी भाषा विभाग की प्रोफेसर डा़ रश्मि गठवाला, यूआईईटी से प्राध्यापिका चंचल लाकडा हुड्डा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से सुनित मुजर्खी, शोधार्थी अंग्रेजी तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भाजपा से दो लाख नौकरियां हर साल देने के वादे को पूरा न करने का जबाव मांगा
सन्तोष सैनी / झज्जर / कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार की वादाखिलाफी और जन सेवाओं एवं रोजगार को बचाने को लेकर नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया। जिला प्रधान रामबीर की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में संघ व विभिन्न विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा ट्रेड यूनियनों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।
जिला सचिव विष्णु जांगड़ा द्वारा संचालित इस सम्मेलन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, पूर्व सचिव राजेंद्र जुलाना, आशा वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान प्रधान प्रवेश, मीड डे मील वर्कर यूनियन की प्रधान सरोज उपस्थित थे। Rohtak News 4 October
नागरिक सम्मेलन में भाजपा से 2014 के घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए वादों को पूरा न करने, रोड़वेज, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य,जन स्वास्थ्य आदि विभागों में निजीकरण की नीतियों को तेजी से लागू करने और वर्कलोड के अनुसार रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भर कर दो लाख नौकरियां हर साल देने के वादे को पूरा न करने का जबाव मांगा गया।
नागरिक सम्मेलन में सभी विपक्षी दलों से इन मुद्दों पर अपने दल का रुख स्पष्ट करने की भी मांग की गई। इसी कड़ी में 9 अक्टूबर को बहादुरगढ़ में नागरिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लाम्बा ने जनता से विधानसभा चुनावों में भावनात्मक मुद्दों की बजाए अपनी जिंदगी से जुड़े रोजी-रोटी जैसे असल सवालों पर सभी राजनीतिक दलों व उनके उम्मीदवारों से स्टेण्ड स्पष्ट करने की मांग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज कल वोट लेने के लिए राजनीतिक पार्टियां दानवीर बनते हुए कोई स्कूटी देने की बात करता है तो कोई लेपटॉप, कोई पेंशन तो कोई वाई फाई देने का लालच दे रही है। राजनीति दल ऐसा बर्ताव कर रहे हैं कि जैसे यह राजा है और जनता को भीख दे रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि देश-प्रदेश में जितनी भी धन दौलत है, वह जनता ने ही अपनी मेहनत से पैदा की है। उस पर जनता का ही हक है।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष का कहना था कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जन स्वास्थ्य, आवास व रोजगार जनता का संवैधानिक अधिकार है लेकिन चुनाव में इसकी बात करने की बजाए देश हित व राष्ट्र हित की बात की जा रही है। वास्तव में जनता का हित ही देश हित है।
उन्होंने कहा कि यदि देश की जनता भूखी मर रही है। किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और जनता बिना इलाज के लिए तड़फ रही है तो देश हित का नारा जनता के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है। प्रदेश में जनसंख्या के हिसाब से 10 लाख पक्के कर्मचारी होने चाहिए लेकिन मुश्किल से ढाई लाख पक्के व एक लाख से ज्यादा कच्चे कर्मचारी हैं। आधे से ज्यादा पद खाली पड़े है। कच्चे कर्मियों का भरपूर आर्थिक शोषण हो रहा है।
सुभाष लाम्बा ने कहा कि सरकार का हर साल 2 लाख रोजगार देने का वायदा भी खोखला साबित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भाजपा द्वारा 2014 में जारी धोषणा पत्र में किए वादों को लागू करने में विफल रही है।
नागरिक सम्मेलन में सीटू की जिला प्रधान सरोज दुजाना, सचिव किरण भारद्वाज, रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य सचिव बलबीर सिंह कौथ, बिजली यूनियन के राज्य सचिव बंशीलाल, बहादुरगढ के खंड प्रधान बिजेंद्र सैनी, वन मजदूर यूनियन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महाबीर निर्माण, नगर पालिका कर्मचारी संघ के नेता राजेंद्र तुषामड़ आदि उपस्थित थे। Rohtak News 4 October
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने झज्जर में नियुक्त किए चार ऑब्जर्वर
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए झज्जर जिला में दो सामान्य, एक-एक पुलिस व खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। सामान्य पर्यवेक्षक जिला के दो-दो विधानसभा क्षेत्र, पुलिस व खर्च पर्यवेक्षक सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने जानकारी देते हुए बताया कि 65-बादली व 66 -झज्जर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी एमए पाण्डया (मो.9350495482) तथा 64-बहादुरगढ़ व 67-बेरी विधानसभा क्षेत्र के लिए हूलियानलाल गुईटे, आई.ए.एस. (मो. 9350473564) सामान्य पर्यवेक्षक होंगे।
वहीं जिला की सभी चार विधानसभा क्षेत्र नामत: 64-बहादुरगढ़, 65-बादली, 66 -झज्जर (अ.जा.) व 67-बेरी के लिए पुलिस पर्यवेक्षक हरीश चंद्र आईपीएस (9350486069) तथा खर्च पर्यवेक्षक अमिताव भट्टाचार्या आईआरएस (9350480653) होंगे।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाते हैं। चुनाव से संबंधित किसी मामले की सूचना या शिकायत पर्यवेक्षक को दी जा सकती है। जिला में संबंधित पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है, साथ ही प्रात: 10 से 11 बजे तक झज्जर में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पर्यवेक्षक से व्यक्तिगत तौर पर भी मिला जा सकता है।
मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ मतदाताओं को मिलेंगे पहचान के अन्य विकल्प : डा. राहुल नरवाल
67-बेरी विधानसभा क्षेत्र के रिटॢनंग अधिकारी एवं एसडीएम डा. राहुल नरवाल ने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व है और विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ 11 अन्य दस्तावेजों का विकल्प मिला है।
एसडीएम ने मतदाता पहचान पत्र के विकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस संदर्भ में जारी आदेशों के अनुसार जो मतदाता मतदान केंद्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है, वह भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पहचान संबंधी 11 अन्य विकल्पों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। Rohtak News 4 October
उन्होंने पहचान के लिए 11 अन्य विकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य व केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक-डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए सरकारी पहचान पत्र व आधार कार्ड में से कोई एक दिखा कर मतदान केंद्र पर पहचान स्पष्ट की जा सकती है।
मतदाता जागरुकता स्लोगन लेखन के विजेताओं को सिटी मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित
राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर अजय चोपड़ा रहें।
सिटी मैजिस्ट्रेट अजय चोपड़ा ने विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के बारे में तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व है और विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में भागीदारी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को भय, लोभ, लालच से ऊपर उठकर अपने व राज्य के भविष्य के लिए विवेक से मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।
कार्यक्रम में तीस विद्यार्थियों ने काफी मेहनत से अच्छे स्लोगन लिखे। इसमें रोहित ने प्रथम, प्रीति ग्रेवाल ने द्वितीय तथा आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद प्राचार्या डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता द्वारा मुख्यातिथि का महाविद्यालय में आने पर स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। Rohtak News 4 October
मुख्यातिथि एवं प्राचार्या द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।इस कार्यकम में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर डॉक्टर रेखा मल्होत्रा, डॉक्टर कर्मवीर गुलिया, राजेश कुमार, डॉक्टर सतेंद्र, डॉक्टर सरला तथा डॉक्टर सुमन,रेखा, पूनम आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।