Rohtak News 5 August 2019

हवन यज्ञ एवं पौधारोपण के साथ नव शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

OmExpress News / Rohtak / हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कैमिस्ट्री विभाग में आज हवन यज्ञ एवं पौधारोपण के साथ नव शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ। Rohtak News 5 August 2019

विभागाध्यक्ष प्रो. एस.पी. खटकड़, विभाग के प्राध्यापकों तथा नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ में आहूति डाल कर विश्व शांति की कामना की। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने हवन यज्ञ कार्यक्रम संपन्न करवाया। तदुपरांत विभागीय परिसर में पौधो रोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया।

प्रो. एस.पी. खटकड़ ने इस अवसर पर नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त स्वच्छ वातावरण बनाने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पौधे लगाने एवं पौधारोपण की महत्ता बारे जानकारी दी। प्रो. खटकड़ ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय समेत विवि में उपलब्ध अन्य सुविधाओं बारे जानकारी दी और विवि नियमों से अवगत करवाते हुए इनका पालन करने की बात कही।

उन्होंने विभाग की सुविधाओं एवं उपलब्धियों बारे भी प्रकाश डाला। उन्होंने मेंटर-मेंटी बारे जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उनके मेंटर्स से परिचित करवाया और उनके ग्रुप बारे जानकारी दी। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र्र कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रो. विनोद बाला तक्षक, डा. सपना गर्ग, डा. राजेश मलिक, डा. नवीन, डा. प्रीति बूरा, डा. कोमल समेत विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

एमए-लोक प्रशासन पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश काऊंसलिंग 7 को

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के लोक प्रशासन विभाग में एमए-लोक प्रशासन दो वर्षीय पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 7 अगस्त को फाइनल प्रवेश काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी। Rohtak News 5 August 2019

विभागाध्यक्ष प्रो. अंजना गर्ग ने बताया कि प्रवेश काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। तदुपरांत प्रवेश काउंसलिंग प्रारंभ होगी। एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा।

thar star enterprises

बिजनेस इकोनोमिक्स पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश काऊंसलिंग 7 को : प्रो. राजकुमार

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में एमबीए दो वर्षीय जनरल/आनर्स/बिजनेस इकोनोमिक्स पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 7 अगस्त को प्रवेश काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।

इमसॉर निदेशक प्रो. राजकुमार ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अभी सभी डाक्यमेंट्स के साथ प्रवेश काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। प्रवेश काऊंसलिंग के लिए कांफ्रेंस रूम में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। एडमिशन की सूरत में फीस उसी दिन जमा करवानी होगी।

कल्चरल टेलेंट शो में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 13 तक कर सकते हैं आवेदन

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आयोजित होने वाले इंडक्शन प्रोग्राम में कल्चरल टेलेंट शो में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम में-गायन, नृत्य, कविता पाठ, फाइन आर्ट्स आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के इच्छुक यूटीडी के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से 13 अगस्त तक स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर स्थित युवा कल्याण कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन फार्म विभागाध्यक्ष कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार की रिक्त सीटों पर फिजिकल प्रवेश काऊंसलिंग 7 को

हर्षित सैनी /  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार दो वर्षीय पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 7 अगस्त को फिजिकल प्रवेश काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी। Rohtak News 5 August 2019

विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि प्रवेश काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। तदुपरांत प्रवेश काउंसलिंग प्रारंभ होगी। एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा।

अब देश मांगे पाक अधिकृत कश्मीर : नवीन जयहिन्द

अनूप कुमार सैनी / आज आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 को हटाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सरकार का बढ़िया निर्णय, सारा देश सरकार के निर्णय के साथ है।

जयहिन्द ने भारत देश को दिल से प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को धन्यवाद करते हुए कहा कि अब हमारे देश के शहीदों की आत्माओं को शांति मिलेगी। और अब “ये देश मांगे मोर” पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत मे शामिल करने का सही समय है। जल्द ही भारत मे शामिल करना चाहिए। हमारे जवानों ने जो अतुल्य त्याग और बलिदान दिया है यही देश के उन हजारों सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

प्रदेशाध्यक्ष जयहिन्द ने आज रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश को तोड़ने वालों को तो नजर बन्द नही जेल में बंद कर देना चाहिए। यह समय राजनीति करने का नही है । देश से सर्वोपरि कुछ नही है । सभी दल अपनी राजनीति की रोटियां सैंकना बन्द करके देश के साथ आए और सरकार के इस फैसले का स्वागत करें।

उनका कहना था कि कश्मीर की सरकार ने कश्मीर के लोगो के साथ खिलवाड़ किया है अब उनकी दुकाने बन्द हो रही इसलिए छटपटा रहे हैं। कश्मीर हमारा था, कश्मीरी हमारा है और कश्मीर हमारा ही रहेगा। अब जल्द ही सरकार को विस्थापित कश्मीरी पंड़ितों को वापिस बसाना चाहिए क्योंकि कश्मीर भी हमारा है और कश्मीरी भी हमारे।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का कक्षाओं में रोचक तथा प्रभावशाली शिक्षण पद्धति विकसित करने का आह्वान

अनूप कुमार सैनी / विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में नियमित रूप से कक्षाएं लगाने, लर्निंग-सेंट्रिक माहौल बनाने तथा कक्षाओं में रोचक तथा प्रभावशाली शिक्षण पद्धति विकसित करने का आह्वान आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों के अध्यक्षों तथा संकायों के अधिष्ठाताओं की बैठक में किया।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के शुभारंभपर अधिष्ठाताओं व विभागाध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस सत्र में सामूहिक प्रयासों से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक कैलेंडर का अक्षरश: पालन किया जाए। Rohtak News 5 August 2019

Laxminath Papad Bikaner

उनका कहना था कि जरूरत इस बात की है कि उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल सृजित किया जाए। साथ ही, शैक्षणिक विभागों में अनुशासन सुनिश्चित किया जाए। विद्यार्थियों को शैक्षणिक, कॅरियर संबंधित, तथा व्यक्तिगत समस्याओं बारे मार्गदर्शन तथा परामर्श देने के लिए मेंटर-मेंटी मीटिंग का प्रभाव इस्तेमाल करने की सलाह कुलपति ने दी।

प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि 19 से 24 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले केन्द्रीयकृत इंडक्शन प्रोग्राम को सफल बनाया जाए। विभागाध्यक्ष नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों की भागीदारिता इस कार्यक्रम में सुनिश्चित करें।

एमडीयू कुलपति ने विभागाध्यक्षों तथा संकाय अधिष्ठाताओं को विशिष्ट ब्रांड एमडीयू सृजित करने बारे कवायद की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नैक द्वारा ए प्लस प्राप्त एमडीयू को विशिष्ट एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान बनाने के जरूरी कदम उठाए जाएं। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों तथा अधिकारियों से सहयोग का आग्रह कुलपति ने किया।

इस बैठक में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन सीडीसी प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रॉक्टर प्रो. एससी मलिक, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. जेपी यादव, चीफ वार्डन गल्र्स प्रो. राजेश धनखड़, सभी फैकल्टी के डीन, विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

केंद्र सरकार ने देश के सिर पर सोने का ताज रखा : राजीव मल्होत्रा

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35-ए हटाने तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाकर देश के सिर पर सोने का ताज रखा है। यह बात आज स्थानीय शौरी क्लॉथ मार्किट में व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजीव मल्होत्रा ने कही।

राजीव मल्होत्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत के सिर का ताज है जिसे आज केंद्र सरकार ने संसद में पूर्ण रूप से मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत देश है तथा अपने दुश्मनों की नापाक हरकतों को समाप्त कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने एक ही झटके में कश्मीर की समस्या का हल कर दिया है। जिससे कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह एक ऐतिहासिक सही कदम है।

बैठक में मुख्य रूप से सुभाष बंसल, रामअवतार गुप्ता, प्रदीप सपड़ा, अनिल बजाज, विनोद धींगड़ा, गुलशन परूथी, देसराज जुनेजा, राजन कोचर, मदन जुनेजा, प्रवीन सिक्का, प्रीतम खुराना, बंटी चावला, धीरज मलिक, ईश्वर सिंगल, विकास हसनगढ़, जितेन्द्र कोचर, प्रवीण सांघी, ललित गोसाईं, सतीश मलिक, धर्मबीर, अरविंद वधवा, हरीश मुक्खी, ऋषि मल्होत्रा, लवली गुगनानी, सचिन मल्होत्रा, शालू कपूर, सूरज आहूजा, श्याम गोयल, राजीव तनेजा आदि शामिल रहे।

synthesis bikaner

कश्मीर मुद्दा हल करना केंद्र सरकार का सराहनीय कार्य : भारद्वाज

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाक को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने तथा धारा 370 व 35-ए हटा कर केंद्र सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किया है। इससे एक राष्ट्र की की अवधारणा को बल मिलेगा तथा संघीय ढांचा मजबूत होगा। यह बात सामाजिक संगठन जय हिंद मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने कही। Rohtak News 5 August 2019

उन्होंने कहा कि मंच के उपाध्यक्ष राकेश मुदगिल द्वारा 35-ए को हटाने की पिटिशन सुरेश शर्मा द्वारा सन 1988 में डाली थी। इसके अलावा कश्मीर के लाल चौंक पर तिरंगा यात्रा फहराकर मंच के महासचिव नवीन जयहिंद ने कीर्तिमान स्थान किया था।

इसके अलावा जय हिंद मंच द्वारा लंबी-लंबी रथ यात्राएं करके पूरे देश में इस बारे में जन जागृति और जन चेतना लाने का सरकार पर सकारात्मक असर पड़ा और आज इस नतीजे के रूप में सबके सामने आया। पूरे देशवासियों को धारा 370 की समाप्ति कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

धारा 370 समाप्त कर भाजपा ने दिया मजबूती का संकेत

भाजपा सरकार द्वारा कश्मीर में धारा-370 खत्म करना एक ऐतिहासिक कार्य है। इससे कश्मीर की समस्या समाप्त हो गई है तथा वहां विकास के नए द्वार सरकार द्वारा खोल दिए गए हैं। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा ने कही।

उन्होंने कहा कि धारा-370 तथा 35-ए कश्मीर के विकास में बाधक बनी हुई थी। अब कश्मीर पूर्ण रूप से भारत का हिस्सा है तथा वहां का विकास करवाना हर भारतवासी का हक है। भाजपा सरकार ने पूरे देश का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है।

एमडीयू के सुरक्षा कर्मी बलराज के देहांत पर विश्वविद्यालय में शोक सभा

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के सुरक्षा कर्मी बलराज सिंह के देहांत पर आज विश्वविद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई।एमडीयू कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में शोक संदेश पढ़ा गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

हैड सिक्युरिटी मैन पर कार्यरत बलराज सिंह की स्मृति में आयोजित शोक सभा में प्रधान गैर शिक्षक कर्मचारी संघ सुमेर सिंह, कुलपति कार्यालय के ओएसडी महेन्द्र सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलराज सिंह बल्लू, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी समेत अन्य विवि अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।