Rohtak News 5 September

स्व. बिमल प्रसाद जैन की स्मृति में चल रहे नि:शुल्क योग शिविर का चौथा दिन

अनूप कुमार सैनी / रोहतक / एलपीएस बोसार्ड के एम.डी. राजेश जैन द्वारा अपने पिता स्व. बिमल प्रसाद जैन की स्मृति में स्थानीय गौकर्ण पार्क में चल रहे नि:शुल्क योग शिविर का आज चौथा दिन था। 6 दिन तक चलने वाले शिविर में बाबा कमलपुरी जी महाराज आज बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। Rohtak News 5 September

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन पद्धति है। इसी को अपनाकर ऋषि-मुनि अपनी साधना करते आए हैं। योग का सहारा लेकर ही हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। Rohtak News 5 September

योग गुरू सरदार हवा सिंह सैनी ने उपस्थित साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए कहा कि आज योग को विश्व के 192 देशों ने अपना लिया है। आज के माहौल में योग हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि योग करने से शूगर, ब्लड प्रैशर, जोड़ों का दर्द, बवासीर, कमर दर्द, सरवाईकल आदि बीमारियों से बचा जा सकता है।

उनका कहना था कि योग व्यक्ति को तनावमुक्त रखने के साथ-साथ बीमारियों से भी बचाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग जरूर करना चाहिए।

garden city bikaner

मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा उन्हें शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। साधकों को नि:शुल्क फल वितरित किए गए। इस मौके पर योग शिक्षक ईश्वर अग्रवाल, रामफल छिक्कारा, देवी सिंह सैनी, चौधरी राम, प्रदीप कुमार, बैसाखी राम ढल, देसराज गुलाटी, श्रवण गुप्ता, सरबती देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री की रोहतक रैली में ग्रामीण सफाई कर्मियों से जबरन बेगारी करवाना चाहती है सरकार : लाहली

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का पिछले 10 दिनों से मांगें पूरी न करने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन (सीटू) ने जिला प्रशासन पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से भारतीय जनता पार्टी (प्रधानमंत्री) की रोहतक में प्रस्तावित रैली में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से जबरन बेगारी करवाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि पूरे जिले के सफाई कर्मचारी आगामी 7 सितम्बर को करनाल में होने वाले 24 घंटे के महापड़ाव में जोरदार हिस्सेदारी करेंगे। विरोध धरनेे की अध्यक्षता शीला और संजय रिटौली ने की ओर संचालन संदीप ने किया।

विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के विनोद बहूअकबरपूर, सीटू जिला प्रधान कमलेश लाहली और जिला सचिव प्रकाशचंद्र ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी बीडीपीओ कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के 11000 ग्रामीण सफाई कर्मचारी 27 अगस्त से लगातार आंदोलनरत हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी न्यायोचित मांग को लेकर पिछले 10 दिन से हड़ताल करके ब्लॉक और जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत करके राज्य के तमाम गांवों और शहरों को साफ सुथरा रखने और निर्मल गांव बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

उनका कहना था कि स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणा का ढोल बजाने और दलित हितैषी होने का दावा करने वाली हरियाणा सरकार इन कर्मियों की जायज मांगों का समाधान करने को तैयार नही है। इससे उसके दलित प्रेम की पोल खुल जाती है। शहरों में 400 की आबादी पर एक कर्मचारी काम करता है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार की आबादी पर एक कर्मचारी काम कर रहा है। उसके बावजूद ग्रामीण सफाई कर्मियों को 11000 और शहरों में काम करने वाले कच्चे सफाई कर्मियों को 15000 रुपये देकर सरकार ने भेदभाव किया है जबकि 2013 में इन दोनों को 8100 रुपये बराबर वेतन मिलता था।

सीटू नेताओं ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी जब अपनी समस्याओं व मांगों पर आंदोलन करते हैं तो कई बार पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ और विभाग के अधिकारी वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों पर सहमति जता चुके हैं परन्तु उन्हें लागू नहीँ किया जा रहा। जिसे लेकर कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है।  Rohtak News 5 September

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के समाधान तक आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी सरकार के इस दलित विरोधी रुख के खिलाफ सभी गांव और शहरों में रहने वाले दलित समुदाय के बीच अपना समर्थन जुटाने के सभी दलित और समाज के तमाम तबकों के बीच जाकर इस भेदभाव की पोल खोलो अभियान चलाएंगे।

सीटू नेताओं के अनुसार ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों के समाधान के लिए आज पंचायत विभाग के निदेशक सुशील सारवान की अध्यक्षता में होने वाली विभागीय बैठक में मांगों का निपटारा किया जाए अन्यथा 7 व 8 सितंबर को करनाल में प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास पर होने वाला महापड़ाव ऐतिहासिक और निर्णायक होगा। इस महापड़ाव में प्रदेश भर के हजारों ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों के लिए करनाल में जुटेंगे।

सीटू के जिला सह सचिव कामरेड विनोद ने कहा कि रोहतक का जिला प्रशासन 8 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित रैली (जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख तौर पर शामिल होंगे) उसमें पीने के पानी की सुविधा करवाने के लिए जिले के कई दर्जन ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से बेगारी के तहत जबरन काम करवाना चाहता है और ऐसा ना करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर प्रशासन ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से जबरन बेगारी करवाई तो ग्रामीण सफाई कर्मचारी इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। आज के विरोध धरने को भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला प्रधान रामभगत बलमवा और मजदूर नेता सुरेश निंदाना ने भी अपना समर्थन दिया। Rohtak News 5 September

इस प्रदर्शन में संदीप लाढौत, कृष्ण आसन, कर्मवीर, करण सिंह बखेता, जनकराज सामड़, नरेश खिडवाली, वर्षा, पाले जसिया, धनीराम किशनगढ़, संजय रिटौली, रामपाल सांघी, रानी, विरेंद्र कुमार, सचिन कबूलपुर, शमशेर, तस्वीर, सोनू गरनावठी, विजय ब्राह्मणवास व विक्रम प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

शिक्षक दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग ब्लॉक में मां दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सहयोग से 145वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 67 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ट्रस्ट अभी तक 13166 यूनिट रक्त एकत्रित करके पीजीआई में भिजवा चुका है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक राहुल ऋषि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मैकेनिकल विभाग के एचओडी संदीप मलिक उपस्थित रहे। Rohtak News 5 September

ज्ञातव्य रहे कि आज मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर छात्र मुकुल देव का जन्मदिन था तथा छात्र नेता मनीष कुमार ने विशेष सहयोग देते हुए रक्तदान किया। प्रोफेसर अरुण हुडा, प्रो. राकेश राठी, प्रो. अनिल सांगवान, प्रो. हरकेश सहरावत, प्रो. विपिन कुमार आदि शिक्षकों ने छात्रों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।

ट्रस्ट के संस्थापक तस्वीर सिंह हुड्डा और कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश देखने लायक था। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को भी ट्रस्ट की ओर से यूनिवर्सिटी की विवेकानंद लाइब्रेरी के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

thar star enterprises new

इस रक्तदान शिविर में समाजसेवी देवेन्द्र शर्मा, पीजीआई से डॉ. पूजा, रैडक्रॉस के लेखा अधिकारी राजकुमार मोर, शालू अरोड़ा, कमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।

हरियाणा न्यायिक कर्मचारी संघ का चुनाव 15 को

हरियाणा न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रधान रमेश धनखड़ ने बताया कि 15 सितम्बर को प्रात: 11 बजे स्थानीय छोटूराम पार्क में संघ की जिला कार्यकारिणी के लिए चुनाव करवाया जायेगा। वहीं 2 अक्तूबर को प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव स्थानीय छोटूराम धर्मशाला में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी संघ के सचिव एडवोकेट रामकिशन देशवाल की देखरेख में आयोजित होंगे। नामांकन पत्र चैम्बर नं. 383 में भरे जाएंगे। उनके सेवानिवृत्त हो जाने की वजह से यह चुनाव करवाए जा रहे हैं ताकि संघ को नई कार्यकारिणी मिल सके।

प्लेथियंस स्कूल में मना शिक्षक दिवस

आज शिक्षक दिवस पर स्थानीय मॉडल टाऊन स्थित प्लेथियंस स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। Rohtak News 5 September

स्कूल निदेशक आईएम व्याला ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षकों को चाहिए कि वे अपने विद्यार्थियों को अपने बच्चों के समान प्यार दें ताकि उनका सम्मान ऊंचा रह सके।

पब जी की लत में गिरफ्त बीटेक छात्र ने मां पर किया हमला

पबजी के चंगुल में फंस कर युवा अपना कॅरियर बर्बाद कर रहे हैं। कई परिवारों का भी सुख-चैन चला गया है। हरियाणा के रोहतक की एक कॉलोनी में हंसते-खेलते परिवार के होनहार बेटे को पबजी खेलने की लत लग गई। कभी मेरिट में आने वाला छात्र लगातार फेल होने लगा। परिवार तनाव में है। अपने बेटे को बर्बादी के कगार पर देखकर जरूरी कदम उठा रहे हैं।

रोहतक के झज्जर चुंगी क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में 19 वर्षीय युवक की मोबाइल पर गेम खेलने की आदत से घर की खुशियां बर्बादी में तब्दील हो गई हैं। सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन बेटे को मोबाइल दिलाना परिवार के लिए भारी साबित हुआ। मजदूर मां-बाप का इकलौते बेटा व दो बहनों का भाई पबजी के फेर में बीटेक के अंतिम वर्ष में सात पेपर में फेल हो गया। यह वही छात्र है, जिसने 10वीं में मेरिट में स्थान बनाया था।

मां ने बताया कि मोबाइल खेलने पर टोको तो गुस्सा होकर घर में रखी चीजों को इधर-उधर फेंकने लगता है। बेटे की फिक्र में मां अवसाद में चली गई। बीमारियों ने घेर लिया, कुछ दिन पहले ऑपरेशन भी हुआ है। घरवाले इस वजह से कुछ नहीं कहते कि जवान बेटा गुस्से में कोई गलत कदम न उठा ले। Rohtak News 5 September

पहली बार पता चला तो मां भी रह गई अवाक

युवक की मां ने बताया कि कुछ माह पहले रात के समय छत से तेज आवाज आने पर लगा कि चोर घुस आए हैं। दबे पांव सीढ़ियों से छत पर पहुंची तो पता चला कि बेटा मोबाइल में गेम खेल रहा है। साथ ही ‘मारो-मारो, वह बंदूक मेरी है, मैं भी इसी स्क्वायड में हूं। क्या कर रहे हो, देखो तुम्हारे पीछे दुश्मन हैं’ बेटा मोबाइल में देखते हुए यह सब बड़बड़ा रहा था। जब उसे ऐसा करने से रोका तो उसने गला दबोच लिया। छत से कूदने की धमकी देने लगा। यह देखकर मां को बहुत दुख हुआ। उन्होंने बताया कि बेटे को मोबाइल फोन दिलाने का फैसला गलत साबित हुआ।

……. और लग गई गेम की लत

दसवीं में मेरिट और डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट में अच्छी रैंक हासिल कर शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनिर्यंरग कॉलेज में युवक का दाखिला हुआ। कॉलेज के दूसरे साल में युवक ने माता-पिता से यह कहते हुए मोबाइल दिलाने को कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जरूरत है। मजदूर माता-पिता ने होनहार बेटे को किसी तरह आठ हजार रुपये का स्मार्टफोन दिलाया। यहीं से दिक्कत शुरू हो गई। अब युवक पबजी के चंगुल में ऐसा फंसा है कि परिवार वाले भी कॅरियर को लेकर टेंशन में हैं।

मोबाइल की लत एक तरह से बीमारी बन गई है। इसका एकमात्र समाधान काउंर्सिंलग है। परिवार वाले प्यार से बच्चों को काउंसलर तक ले जाएं। फिलहाल यह समस्या लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में ज्यादा है।

नाटक हम देर करते नहीं, देर हो जाती है, से किया सरकारी व्यवस्था पर कटाक्ष

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सौजन्य से नाटककारों में शीर्षस्थ कृष्ण चन्द्र द्वारा रचित ’’हम देर करते नही देर हो जाती है’’ नाटक का मंचन प्रजापत धर्मशाला सलारा मौहल्ला, रोहतक में वीरवार को किया गया।

इस नाटक की परिकल्पना एवं निर्देशन संगीता किमोठी ने किया। इस नाटक का नाट्य रूपांतरण कृष्ण कुमार ने किया। इसका शुभारम्भ वीडी त्रिखा, अंशुल पठानियां, शम्भु भद्रा, कार्यक्रम का आगाज सरस्वती मां की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

नाटक की निर्देषक संगीता किमोठी ने कहा कि यह नाटक ’’जामुन का पेड़’’ कहानी पर आधारित है। यह नाटक हास्य व्यंग्य से भरपूर है। यह नाटक हमारे समाज की मुख्य त्रासदी लाल फीताशाही को सामने लाता है। हमारे दफ्तरों में जिस तरह के तौर तरीकों का इस्तेमाल होता है, उससे किसी भी आदमी को राहत नहीं मिलती बल्कि उल्टे इस तरह के सरकारी व टरकाऊ रवैये से मुसीबतजदा आदमी की जान पर बन आती है।

नाटक के मुख्य पात्र के रूप में शायर को चुना है, जो रात आऐ तुफान के कारण जामुन के पेड़ के नीचे दब जाता है। जिस जामुन के पेड़ के नीचे शायर दबता है, वो व्यापार विभाग के आंगन में होता है। जैसे ही विभाग के कर्मचारियों को पता चलता है तो उन्हें अफसोस होता है कि अब उन्हें उस पेड़ के जामुन खाने को नहीं मिलेंगे। तभी माली की नजर पेड़ के नीचे दबे आदमी पर पड़ती है और फिर शुरू होती है, उस दबे हुए आदमी को निकालने की कवायद।

आॅफिसर पेड़ के नीचे दबे आदमी को बचाने के लिए पेड़ कटवाने की कोशिश करते हैं लेकिन जंगल विभाग इस मना कर देता है। वह कहता है कि पहले फाईल चलाईए और मंजूरी लीजिए और इसके बाद फिर फाईल चलने का सिलसिला शुरू होता है। कभी इस विभाग में कभी उस विभाग में लेकिन फाईल पास नहीं होती और अन्त में जामुन के पेड़ के नीचे दबे शायर की मौत हो जाती है।

नाटक को देखने के लिए आसपास के मौहल्ले के बच्चे और बड़े भारी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट इस बात को जाहिर कर रही थी कि कलाकारों ने बेखूबी तरीके से पात्रों की भूमिका को निभाया। दर्शकों ने कलाकारों से प्रभावित होकर प्रत्येक दृश्य के उपरान्त तालियों के साथ उनका होसला बढ़ाया कई दृश्यों के देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोट पोट हो गए।

इस अवसर पर सुरेन्द्र सुरेन, षिवम, भुदेव, ईशा, अजीब जांगड़ा, सतीश चौपड़ा, सुकसार, महक, माया, पीहू, सुधीर ढांगी आदि कला प्रेमी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। Rohtak News 5 September

सीनियर सिटिजन क्लब की बैठक रोहतक में 7 को

हरियाणा बिजली पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन हैड आफिस रोहतक के रोहतक यूनिट की मासिक मीटिंग शनिवार 7 सितंबर को सीनियर सिटिजन क्लब, मानसरोवर पार्क रोहतक में सुबह 10 बजे होगी। जिसमें कार्यकारिणी की नवीनतम गतिविधियों के बारे में व लोकल लेवल के इश्यू के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का कष्ट करें।

एमडीयू के कुलपति ने विद्यार्थियों को दी सीख

जीवन में प्रतिदिन कुछ नया सीखें। जीवन में खुद की भूमिका तय करें। योजनाबद्ध ढंग से अध्ययन करें। संचार कौशल में महारत हासिल करें। अपने शिक्षकों व माता-पिता का सम्मान करें। ये सीख आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी।

शिक्षक दिवस पर आज एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने दिन की शुरूआत कैंपस स्कूल में विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम से की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर प्रेरक शिक्षक संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और सफलता पाने के मूलमंत्र सांझा किए। उन्होंने विद्यार्थियो को शिक्षक दिवस की महत्ता से अवगत करवाया।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में कुलपति ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूरी लगन और मेहनत से करें। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी कम्युनिकेशन स्किल्ज एवं साफ्ट स्किल्ज निखारने के गुर बताए और पढऩे-लिखने की आदत विकसित करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अलावा भी अन्य ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी पुस्तकें पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

इस संवाद कार्यक्रम में प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों से जीवन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अगर मन में काम करने की मजबूत इच्छा शक्ति व दृढ़ संकल्प है, कुछ अलग करने का जज्बा है तो दुनिया आपकी मेहनत का लोहा मानेगी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में एक बेहतर इंसान बनने तथा देश तथा समाज के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए मोटीवेट किया। Rohtak News 5 September

इससे पूर्व कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का स्वागत किया। कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रेरणादायी संबोधन के लिए कुलपति का आभार जताया और उन्हें प्रेम स्वरूप पौधा भेंट किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

3200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता दे सरकार : रविन्द्र नांदल

प्रदेश के 3200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता अगले दस वर्षों तक बढ़वाने के लिए आज हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र नांदल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर से मिला तथा उनसे इस मांग को पूरा करने की मांग की।
इस अवसर पर रविन्द्र नांदल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने जिस-जिस वर्ग से जो वायदा किया था उस वायदे पर खरा उतरते हुए सरकार ने प्रत्येक वर्ग की हर समस्या को हल करके लोगों के दिलों को जीत लिया है लेकिन निजी स्कूलों से किए वायदे को पूरा न करने से प्रदेश के 3200 निजी स्कूल संचालक काफी मायूस हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले वर्ष 2007 से पहले के 3200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को एकमुश्त स्थाई मान्यता देने का वायदा किया था लेकिन अब अगले चुनाव आने वाले हैं और अभी तक इन स्कूलों के लिए कोई कार्य नहीं हुआ। इसलिए इन 3200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को अगले दस वर्षों तक वन टाईम एग्जेंमशन रूल या गेस्ट टीचर के लिए सर्विस सिक्योरिटी बिल की तरह राहत दिलवाने का प्रयास करें।

रविन्द्र नांदल ने सहकारिता मंत्री से कहा कि आज शिक्षक दिवस है तथा इन 3200 स्कूलों के लाखों शिक्षकों को सरकार द्वारा मान्यता रूपी तोहफा दिया जाये और लगभग डेढ़ लाख बच्चे जो दसवीं व बाहरवीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में बैठने हैं, उनका भविष्य बचाया जाए।

जिस पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखेंगे तथा उनकी पूरी कोशिश रहेगी की इन स्कूलों को राहत दी जाए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से 11 सितम्बर को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों से मिलवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेन्द्र वशिष्ठ, अनिल कुंडू, राजबीर सिंह, जगदीश दहिया, सुनील कुंडू, नरेन्द्र खुराना, महेश शर्मा, जयदेव शर्मा, मदन लाल शर्मा, सुरेन्द्र सिवाच, सुनील कुंडू, राजबीर निंदाना, सुरेन्द्र हुड्डा, जगबीर फरमाणा, रामभज, बिजेन्द्र राठी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।