Rohtak News 9 August 2019

हरियाणा में आर्थिक संकट गंभीर, यही हाल रहा तो हरियाणा का उद्योग खत्म हो जाएगा : चौटाला

OmExpress News / Rohtak / अनूप कुमार सैनी / जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने सासंद धर्मबीर सिंह को अंहकार ना करने की नसीहत दी है तो पूर्व सीएम हुड्डा पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश में बढ़ते कर्ज को उन्होंने गंभीर आर्थिक संकट करार देते हुए कहा कि प्रदेश का उद्योग ठप होने के कगार पर है। अगर यही हालात बने रहे तो हरियाणा का उद्योग खत्म हो जाएगा। Rohtak News 9 August 2019

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को भिवानी जिले के बवानी खेड़ा हलके के कई गांवों के दौरे पर थे। इस अवसर पर उन्होंने एक दर्जन के लगभग गांवों का दौरा कर जनसभाएं की और मंदिरों में जाकर आशिर्वाद लिया। वहीं ग्रामीणों ने दिग्विजय चौटाला का फूल मालाओं व पगड़ी पहना कर जोरदार स्वागत किया।

दिग्विजय ने सबसे पहले सांसद धर्मबीर सिंह के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें सासंद ने निश्चित हार के चलते विपक्ष द्वारा चुनाव ना लड़ने की समझदारी दिखाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले अपने कार्यकर्त्ताओं को हैलमेट पहन कर गांवों में जाने की बात कहने वाले धर्मबीर सिंह हालात बदलते ही बयान भी बदलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वो अहंकार में ना आएं। राजनीति समय के साथ बदलती है और अक्टूबर में एक बार फिर हालात बदलेंगे। क्या फिर सांसद धर्मबीर यही बात भाजपा को कहेंगें। Rohtak News 9 August 2019

वहीं पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा नई पार्टी बनाने की चर्चाओं पर दिग्विजय ने कहा कि कुछ नेता भाजपा के दबाव में हैं और भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई कुछ करे लेकिन विधानसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला जेजेपी ही करेगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज पर कहा कि ये कर्ज सरकार पर नहीं बल्कि प्रदेश के हर नागरिक के सिर पर है। आज प्रदेश में आर्थिक संकट है और यही हाल रहा तो हरियाणा का उद्योग खत्म हो जाएगा।

दीपेन्द्र हुड्डा ने धारा 370 को खत्म करने का संकल्प पारित होने का फिर किया स्वागत

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के पारित होने का एक बार फिर से स्वागत करते हुए कहा कि मैं अपने स्टैंड पर अब भी कायम हूं। दीपेन्द्र हुड्डा कांग्रेस कार्यसमिति के पहले ऐसे सदस्य थे, जिन्होंने सबसे पहले इसके समर्थन में आवाज उठाई थी।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर इस बारे में बताते हुए दीपेन्द्र ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कार्यसमिति को देश की भावनाओं से अवगत कराया। पूर्व कांग्रेसी सांसद आज रोहतक के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात करके आगामी 18 अगस्त की परिवर्तन महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 के संबंध में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहले से राय थी कि आज के युग में धारा 370 के बने रहने का कोई औचित्य नहीं था और इसको हटना चाहिए। मैंने और करोड़ों देशवासियों ने देश की अखंडता और कश्मीर वासियों के अच्छे भविष्य के लिए राजनीति से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित में धारा 370 हटाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया।

भाजपा सरकार भी इस विषय पर कोई राजनीति न करे। अब सरकार की पूरी तरह जिम्मेदारी है कि उस विश्वास को बनाये रखे और कश्मीर में अमन-चैन, विश्वास के वातावरण में बातचीत के जरिये इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। Rohtak News 9 August 2019

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देशहित में सरकार को इस बात का भी ख़याल रखना चाहिए कि लोकतंत्र में सहमति और भरोसे से आगे बढ़ने के प्रयास सबसे महत्वपूर्ण होते है। सभी मुख्यधारा के दलों को बातचीत का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार कश्मीर के मुख्यधारा के सभी राजनीतिक दलों को बातचीत के माध्यम से इस मसले पर एक साथ लाने के प्रयास करेगी।

जीएसटी, ट्रेड टेक्स व हाऊस टेक्स पर गूंजेगी आवाज : डा. राजकुमार

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को टोहाना के श्री राम भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश से काफी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन में जीएसटी, ट्रेड टेक्स व् हाउस टेक्स पर मंथन होगा।

व्यापार मंडल के प्रदेश प्रचार सचिव डॉ. राज कुमार गोयल ने बताया कि सम्मेलन में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार, कानून व्यवस्था में सुधार लाने, व्यापार मंडल को और मजबूत बनाने व प्रदेश में उधोग धंधों को बढ़ाने इत्यादि मुददों पर तो विचार विमर्श किया ही जाएगा साथ ही जीएसटी, ट्रेड टेक्स व् हाउस टेक्स पर भी मंथन होगा। इस सम्मेलन को व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मुख्य तौर पर सम्बोधित करेंगे।

गोयल का कहना है कि सरकार ने जीएसटी के सरलीकरण की बात कही थी लेकिन अभी तक इसका पूरी तरह से सरलीकरण नहीं किया गया है। इसमें टैक्स की ऊपरी स्लैब घटाना जरूरी है। ई वे बिल समाप्त किया जाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने जो नया ट्रेड टैक्स लगाया है, उसको हटाने बारे सरकार से मांग की जाएगी। Rohtak News 9 August 2019

इसके अलावा सरकार द्वारा जो हाऊस टैक्स लगाया हुआ है, वह पहले की तरह उस रिहायशी हाऊस टैक्स को हटाया जाना चाहिए। व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों को प्रोहत्सान राशि दी जाने की मांग भी जोर शोर से उठेगी। जो राशि टेक्स के रूप में व्यापारी देता है, उसमें से 5 फीसदी राशि व्यापारी को वापिस कमीशन के रूप में या फिर कहें प्रोहत्सान के रूप में दी जानी चाहिए। इन सब मांगों को लेकर सम्मेलन में आवाज गूंजेगी।

thar star enterprises

जीवन में कड़ी मेहनत और अनुशासन सफलता पाने के मूलमंत्र : प्रो. पुष्पा

जीवन में कड़ी मेहनत और अनुशासन सफलता पाने के मूलमंत्र हैं। सफलता का कोई शार्टकट नहीं हैं। विद्यार्थी पहले दिन से मन लगाकर पढ़ें और मेहनत से नाता जोड़ें। यह उद्गार डीन लाइफ साइंसेज तथा बॉटनी विभाग की अध्यक्षा प्रो. पुष्पा दहिया ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के बॉटनी विभाग में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए।

प्रो. पुष्पा दहिया ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज में संचालित पाठ्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाएं लगाने एवं विवि नियमों का पालन करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी बातें, शंकाएं एवं समस्याएं विभाग के प्राध्यापकों एवं सहपाठियों के साथ सांझा करने के लिए मोटिवेट किया।

बॉटनी विभाग की प्रोफेसर डा. विनिता हुड्डा ने इंडक्शन प्रोग्राम का संचालन एवं समन्वयन किया। उन्होंने इंडक्शन प्रोग्राम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और विभाग की उपलब्धियों एवं गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। प्राध्यापक डा. आशा शर्मा व डा. सुन्दर सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग के गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यूनिवर्सिटी कोर्ट के सदस्य मनोनीत

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्ट के स्टैच्यूट 9 के प्रावधानों के तहत सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर डा. सुरेश चन्द्र मलिक, पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डा. जितेन्द्र लौरा, फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डा. अरूण नंदा तथा गणित विभाग के प्रोफेसर डा. जगदीश नांदल को यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य मनोनीत किया है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बतौर यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य प्रो. सुरेश चन्द्र मलिक, प्रो. जगदीश नांदल, प्रो. जेएस लौरा तथा प्रो. अरूण नंदा की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से दो वर्ष हेतु की गई है। Rohtak News 9 August 2019

जूलोजी विभाग में 10 को इंडक्शन प्रोग्राम

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के जूलोजी विभाग में 10 अगस्त को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जूलोजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए आयोजित यह कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा।

बी.फार्मेसी पाठ्यक्रम की रिक्त सीट पर एडमिशन 14 को

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के फार्मेसी विभाग में सत्र 2019-2020 में बी.फार्मेसी पाठ्यक्रम की एससी कैटेगरी की रिक्त एक सीट पर एडमिशन के लिए 14 अगस्त को फिजिकल काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

विभागाध्यक्ष प्रो. संजू नंदा ने बताया कि फिजिकल काउंसलिंग के लिए प्रात: 9 बजे से 11.30 बजे तक अभ्यर्थी को व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी, तदुपरांत प्रवेश काऊंसलिंग प्रारंभ होगी।

Rohtak News 9 August 2019

एमडीयू के माइक्रो बायोलोजी विभाग में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के माइक्रो बायोलोजी विभाग में आज ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
माइक्रो बायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रत्यूष शुक्ला ने कार्यक्रम में एमएससी-माइक्रो बायोलोजी तथा एमएससी-माइक्रोबिअल बायो टैक्नोलोजी पाठ्यक्रम में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और विभाग संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रो. शुक्ला ने विभाग तथा विवि के विजन एवं मिशन से विद्यार्थियों को अवगत करवाते हुए उन्हें विभाग के प्राध्यापकों से विद्यार्थियों का परिचय करवाया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभाग में नियमित कक्षाएं लगाने और अनुशासन बनाए रखने की बात कही। उन्होंने विवि नियमों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से इनकी अनुपालना करने की बात कही। उन्होंने विभाग के शोधार्थियों से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया।

प्राध्यापक डा. केके शर्मा ने माइक्रो बायोलोजी में कॅरियर की संभावनओं बारे विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सफलता पाने के मूलमंत्र सांझा किए। डा. संजय ने प्रयोगशाला में सावधानी बरतने संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। डा. पूजा गुलाटी ने एमएससी डिस्टेशन वर्क तथा इवैल्यूएशन क्राइटेरिया बारे जानकारी सांझा की तथा सीबीसीएस सिस्टम बारे बताया। डा. पूजा सुनेजा ने विभाग में आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल गतिविधियों बारे जानकारी दी और हॉस्टल से संबंधित नियमों के बारे में बताया।

डा. राजीव कुमार कपूर ने एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलोजिस्ट ऑफ इंडिया की गतिविधियों बारे प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को एएमआई रोहतक यूनिट का सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया। डा. अनिता ने हाजिरी के नियमों के बारे में बताते हुए प्रैक्टिल कक्षाओं संबंधित सूचना दी। अनिता संताल ने आभार प्रदर्शन किया।

एनएसएस वालंटियर्स बॉयज एंड गर्ल्ज के लिए एनरोलमेंट 30 तक : प्रो. राजकुमार

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के विद्यार्थियों के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वालंटियर्स (बॉयज एंड गर्ल्ज) के लिए एनरोलमेंट 30 अगस्त तक होंगे। Rohtak News 9 August 201

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने बताया कि एनएसएस वालंटियर्स बनने के इच्छुक विद्यार्थी अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से अपना आवेदन फार्म 30 अगस्त तक स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में जमा करवा सकते हैं। एनरोलमेंट फार्म विद्यार्थी अपने विभाग या स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के रिसेप्शन से प्राप्त कर सकते हैं।

यूआईईटी में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम 12 को

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) का यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) 12 अगस्त को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

यूआईईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अरूण हुड्डा ने बताया कि प्रतिष्ठित जेएसडब्लू कोटेड स्टील प्रा. लि. कंपनी इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विजिट करेगी। यूआईईटी के बी.टेक इलैक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल के 2019 बैच के पास आउट तथा 2020 बैच फाइनल वर्ष के विद्यार्थी इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेंगे।

13 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी की डिग्री : डा. सिन्धु

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 13 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में बायो कैमिस्ट्री से कुसुम डागर, बायो टैक्नोलोजी से चेतना चौहान, सांख्यिकी से पल्लवी शर्मा, कम्प्यूटर साईंस एंड एप्लीकेशन्ज से पूजा राणा, कामर्स से ममता रंगा, रेणु, सोनिया मित्तल व सीमा शर्मा, संगीत से महिन्द्र कौर, भूगोल से संजय कुमार, शिक्षा विभाग से सोनिया व रजनी दहिया तथा बायो टैक्नोलोजी से लवण्या शामिल हैं।