बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा जिला सेटेलाईट अस्पताल मे मेडिकल ओपीडी कक्ष का नवीनीकरण व सुस्सजिकरण करते हुए लोकार्पण किया गया। पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि जिला सेटेलाईट अस्पताल के 16 नम्बर कक्ष मे मेडिकल ओपीडी, कैजूअलिटी, प्रसुति सम्बन्धि रोगों हेतु बड़ी संख्या मे मरीज आते है तथा डॉ सी.एस. थानवी, डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, भूपेन्द्र तिवारी, एस.जी सोनी सहित अन्य चिकित्सक सेवायें प्रदान करते है। इस कक्ष का रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा पूणरूपेण नवीनीकरण करवाते हुए ऐसी-वातानुकलित, पंखे-टूयबलाइट, रंग-रोगन, आकर्षक पर्दे व सुन्दर तस्वीरों बेहद आकर्षक निर्माण करवाया है।

इस हेतु आनन्द कल्ला, अमित व्यास, नवीन चैाहान, राजेश बावेजा, पुनीत हर्ष तथा आनन्द आचार्य ने अपना सहयोग दिया। सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि इस कक्ष का लोकार्पण अस्पताल अधीक्षक बीएल हटीला, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, क्लब अध्यक्ष रोटे. एड पुनित हर्ष ने किया। लोकार्पण के अवसर पर अस्पताल अधीक्षक बी एल हटीला ने कहा कि रोटरी मानव सेवा का बड़ा सम्बल है और आज हमारे अस्पताल मे ओपीडी के वातानुकुलित व सुस्सजिकरण से मरीजों और चिकित्कों को सकारात्मक परिवेश मिलेगा। लोकार्पण करते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि मानव सेवा के लिये काम आना ही जीवन की सार्थकता है और व्यापार मण्डल ऐसे कार्यो मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है।

क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने कहा कि रोटरी मरूधरा मानव सेवा संकल्प के साथ ही अपना काम कर रहा है और शीघ्र चिकित्सकों द्वारा सुझाये गये अन्य कमरों के बेहतरी हेतु ऐसे कार्य करेगा। कार्यक्रम मे क्लब के रोटे डॉ अम्बुज गुप्ता, रोटे लक्ष्मीनारायण सुथार, रोटे रूपीन कल्याणी, डॉ अभिषेक गर्ग, रोटे. अर्पित अग्रवाल, रोटे सुधीर भार्गव, रोटे राजन गाडोदिया, रोटे अरविंद व्यास, सुरेश पारीक ने अपनी सहभागिता निभाई। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक तथा डॉ सी.एस. थानवी, डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, भूपेन्द्र तिवारी, एस.जी सोनी, डॉ रोहिताश्व सहित बड़ी संख्या मे अस्पताल के कर्मचारि भी मौजूद रहे।(PB)