प्रजापति बने रोटरी मरूधरा ओपन शतरंज प्रतियोगिता के विजेता
बीकानेर । स्थानीय आर्यन पब्लिक स्कूल प्रांगण मे खेल दिवस पर रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा और बीकानेर जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित रोटरी मरूधरा ओपन ईनामी शतरंज प्रतियोगिता बजरंग लाल प्रजापति ने सर्वाधिक साढ़े छ अंको हासिल कर टुर्नामेंट की विजेता ट्राॅफी तथा प्रथम पुरस्कार राशि 4000 रूपये पर कब्जा जमाया। इसी तरह जुनियर वर्ग मे प्रद्युम्न पुरोहित जुनियर वर्ग मे और सब-जूनियर वर्ग मे कार्तिक नारायण जोशी ने विजेता की ट्राॅफी तथा नकद पुरस्कार हासिल किया।
रोटरी क्लब के सचिव मनीष कालरा ने बताया कि आज के अंतिम मुकाबलों मे सीनियर वर्ग मे दुसरे स्थान पर रहे योगेश गोपाल पुरोहित ने रनर-अप की ट्राफी व इक्कीस सौ रूपये तथा तीसरे स्थान कपिल पंवार ने ट्राॅफी व पन्द्रह सौ रूपये की इनामी राशि हासिल की।
जूनियर वर्ग मे गोविन्द नारायध ओझा, तीसरे स्थान पर महादेव चैधरी, महिला वर्ग मे उषा ओझा व दीपांशी गुप्ता ने कब्जा जमाया वहीं वंशिका सोनी ने बालिका वर्ग मे विजेता रही।
कार्यक्रम प्रभारी पुनित हर्ष ने बताया कि प्रताप एण्ड प्रताप ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए विश्व शंतरज पदाधिकारी शंकरलाल हर्ष ने नये खिलाड़ियों को एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने और संघ की ओर से शतरंज प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का बारे मे बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट विजय हर्ष ने शतरंज आयोजनों के पूर्व अनुभव सुनाते हुए नई पीढ़ी से भारत मे पदक लाने के लिए उत्साहवर्द्ध किया।
रोटरी के सह प्रांतपाल मनमोहन कल्याणी ने शतरंज के लिये बच्चों को एकाग्रता रखने और शारीरिक स्वस्थता के प्रति विशेष जागरूक रहने से जीत हासिल होने का उद्बोधन दिया। रोटरी क्लब मरूधरा के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने विजेताओं को बधाई देते हुए आगे भी ऐसे आयोजनों के लिए नये खिलाडियों को तैयार रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रोटरी हमेशा ही खेल और खिलाड़ियों के लिए तत्पर रही है और आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं से आपको खेल का माहौल प्रदान करने का प्रयास करती रहेगी।
प्रतियोगिता मे मुख्य निर्णायक की भूमिका नवल गुप्ता तथा सह निर्णायक की भूमिका डीपी छींपा के साथ रामकूमार ने निभाई।
कार्यक्रम आयोजन मे रोटेरियन राजेश बावेजा, अमित व्यास, अर्पित अग्रवाल, रूपिन कल्याणी, सुरेश पारीक, राहुल माहेश्वरी, ने मुख्य निभाई।