Minister Surendra Goyal Bikaner Visit
Minister Surendra Goyal Bikaner Visit
शिक्षा से मनुष्य का सर्वांगीण विकास : गोयल

बीकानेर । पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्राी सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास हो सकता है। विशेषकर,शिक्षित बालिका समाज के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
गोयल शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के गांव मोमासर में प्रजापति भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देकर,उन्हें चरित्रावान बनाएं। बच्चों को शारीरिक शिक्षा भी दिलाई जाए, जिससे वे शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ रह सकें।
गोयल ने कहा कि इस भवन के बनने से समाज के लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। समाज किस प्रकार से आगे बढे़,इसके लिए सभी आत्मचिन्तन करें तथा समाज की उन्नति में हरसंभव योगदान दंे। उन्होंने युवा वर्ग का आव्हान् किया कि वे समाज सेवा की भावना लेकर समाज हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान बच्चों के लिए एक कोष की स्थापना कर,उनकी आर्थिक मदद की जाए,जिससे वे भविष्य में कुछ बनकर,समाज का नाम रोशन कर सकें।
दी बधाई- उन्होंने राज्य के पहले जिले के रूप में बीकानेर को खुले में शौचमुक्त होने पर बीकानेर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे राज्य के अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिलेगी।
जल स्वावलम्बन अभियान में दंे योगदान-गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना से गांव जल आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे इस पावन कार्य में पूरा योगदान दंे,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत राज विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रा व्यक्तियों को पहंुचाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
समारोह में श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई ने कहा कि इस भवन के निर्माण में मोमासर के ग्रामीणों ने हर संभव सहयोग देकर अत्यन्त पुनीत कार्य किया है। उन्होंने इस भवन के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अशोक बोबरवाल ने कहा कि समाज के लोग एक जाजम पर बैठकर समाज हित में सामूहिक निर्णय लें। समाज के कमजोर लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए समन्वित प्रयास करंे। उन्होंने बताया कि यह भवन 55 लाख रूपये की लागत से बना है,इसमें चार बड़े कमरे और एक हॉल है।
कुमावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.आर.सी.कुमावत ने कहा कि समाज में कुरीतियां मिटाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या न की जाए तथा बालिकाओं के उत्थान के लिए पूरी कोशिश की जाए। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहित किया जाए। श्रीडूंगरगढ़़ पंचायत समिति के उप प्रधान रामगोपाल सुथार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सक्रिय योगदान से ही समाज का विकास संभव है।
इस अवसर पर राम रतन शास्त्राी,पवन कुमावत,लूणाराम, जेठाराम भाम्भू,रेवन्त राम,सोहन लाल,मांगीलाल,पोकरराम, महावीर कुमावत सहित कुम्हार समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा,तहसीलदार सत्यनारायण सुथार,विकास अधिकारी कान्ता जांगिड़ व सी आई जगदीश बोहरा उपस्थित थे।