इस सामाजिक सरोकार के प्रकल्प में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने सी.एस.आर. मद में से यात्रियों की सुविधाओं हेतु यह कार्य किया है।
यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इन्नरव्हील क्लब बीकानेर एवं रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा किये गये इन प्रयासों के लिये उत्तर पष्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के ए.डी.आर.एम. श्री जी.एस. भावरिया द्वारा सराहना की गयी तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरीश पालीवाल, मुकेश चन्द्र मुद्गल, अनिल शर्मा, अरूण प्रकाश गुप्ता, श्रीमती सुमीता नाग, रेणु मुन्धड़ा, नयनतारा छलानी, कंचन कोठारी, सुशमा मोहता, षीबा सिंह, मंजूलता गट्टाणी, अन्नू पेड़ीवाल, मंजू कंवर, शशि सुराणा, नीलम कल्याणी, सोनिया छींपा, नीरू डोगरा, पुश्पा पारीक, कल्पना मुन्धड़ा, विजयलक्ष्मी, कुसुम व्यास, रोमिका केली, अर्चना गुप्ता, लता दम्माणी, सरोज बुधवार, मोनिका पच्चीसिया सहित रोटरी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।