बीकानेर। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजति अधिनियम में किये गये संशोधन के विरोध में राजनैतिक एंव सामाजिक संगठनों की ओर से राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत २ अप्रेल को घोषित बीकानेर बंद को लोक जनशक्ति पार्टी की बीकानेर ईकाई ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।

इस संबंध में पार्टी की जिला कार्यकारिणी की शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वस मति से निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत २ अप्रेल को घोषित बीकानेर बंद में लोजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होगें। बैठक में लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल ने कहा कि दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यक वर्ग के लिये हर संषर्घ के लिये तैयार लोजपा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति विधेयक में किये गये संशोधन का पुरजोर विरोध करती है।

समाज के सभी वर्गो को सर्वोच्च न्यायालय की ओर से अनुसूचित जाति जनजाति विधेयक में किये गये संशोधन का मुखरित होकर विरोध दर्ज कराना चाहिए। बैठक में पार्टी प्रवक्ता कुलदीप तंवर ने कहा कि राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत २ अप्रेल को घोषित बीकानेर बंद को सफल बनाने के लिये लोजपा के सभी तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष भी अपने अपने क्षेत्रों में सघन जन संपर्क कर जन समुदाय को बंद के समर्थन में प्रेरित करेगें।

बैठक के बाद लोजपा जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों के प्रतिनिधी मंडल ने अनुसूचित जाति जनजाति विधेयक में किये गये संसोधन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में जिला कलक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधी मंडल में लोजपा के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पंवार, राजकुमार खडग़ावत,नावेद सिद्दकी,अरूण भाटी,अशोक चौहान,सैयद उस्मान अली, ललित चौधरी, सरदार जोगिन्दर सिंह, पंकज महात्मा, बबलू गहलोत भी शामिल थे।