एस.एम.ई. सैक्टर का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान  :  एस.सली 
बीकानेर । भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एस.एम.ई. उद्यमियों व ऊन निर्यातकों के लिये एक सेमीनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बैंक के महाप्रबन्धक  एस.सली  ने कहा कि देश के विकास में    एस.एम.ई. सैक्टर का बहुत बड़ा योगदान है । सली ने बताया कि कुल मैन्युफैक्चरिंग प्रोडेक्ट का 45%हिस्सा एस.एम.ई. सैक्टर से आता है लेकिन इस सैक्टर के सिर्फ 5% उद्यमी ही बैकों से जुडे़ हुए हैं । उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए बैकों से जुड़े ।
भारतीय स्टेट बैंक ने एस.एम.ई. सैक्टर के लिए बहुत ही शानदार योजनाऐं बना रखीं है । इस सैक्टर से दस करोड़ लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं । भारतीय स्टेट बैंक विश्व के प्रथम 50 बैकों में आता है जिसकी करीब 24 हजार शाखाऐं, 37 देशों में अपनी शाखाओं के माध्यम से देश की सेवा में तत्पर हैं ।
सली ने कहा कि बीकानेर में एस.एम.ई. सैक्टर में अकूत संभावनाऐं है । बीकानेर के उद्यमी अपनी उद्यमशीलता के कारण विश्व में प्रसिद्ध हैं । यहां का भुजिया उद्योग, ऊन उद्योग अपनी विशेष पहचान रखता  है । इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबन्धक उमेश मदान ने एस.एम.ई. सैक्टर में दी जाने वाली सुविधाओं का एक विस्तृत प्रलेख प्रस्तुत किया । मदान ने बताया कि एस.एम.ई. सैक्टर में 90% उद्यमी प्रोपराईटरीज व 4% पार्टनरशिप एवं 3% प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के खाते हैं । मदान ने बताया कि राजस्थान के पश्चिम क्षेत्र में एस.एम.ई. की बहुत कम ईकाईयां हैं, अतः इस क्षेत्र में बहुत संभावनाऐं है ।
दिल्ली से आई फोरेक्स टीम ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निर्यातकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रशासनिक कार्यालय, बीकानेर के उप महाप्रबन्धक, विनीत कुमार ने सभी का स्वागत किया एवं उद्यमियों का आह्वान किया कि हमारी टीम बेहतर प्रोडेक्ट्स एवं उत्तम सेवा के साथ प्रस्तुत है । इस अवसर पर उद्यमी शांति लाल बोथरा ने कहा कि बीकानेर ऊन उद्योग में देश में अग्रणी स्थान रखता है । उन्होनें ने बताया कि यहां से प्रतिदिन 1.5 लाख किलो ऊन का उत्पादन होता है । उद्यमी महेश कोठारी ने कहा कि ऊन उद्योग को हैरिटेज मानकर बैक इस हेतु एक विशेष पैकेज   बनाये ।
कार्यक्रम में एक खुली चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें मोहित राठी, नरेश चुग, आनन्द अग्रवाल, मनीश पचीसिया सहित काफी संख्या में उद्यमियों ने हिस्सा लिया ।
प्रारम्भ में अतिथियों का जेठमल आसोपा, लीलमचंद सिपानी,  शांति लाल बोथरा, नवनीत मुंधड़ा, अरूण झंवर, राजेन्द्र गुप्ता, अविनाश मोदी व नरेश चुग द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्रीमती रश्मि भटनागर, गौतम प्रकाश, पी.एस. यादव सहित काफी संख्या में मुख्य प्रबन्धक व शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे । सहायक महाप्रबन्धक गौतम प्रकाश व श्री पी.एस. यादव ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया । कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबन्धक जितेन्द्र माथुर ने किया ।