बीकानेर । साम्प्रदायिक सदभाव के प्रतीक बाबा रामदेव जी के वार्षिक मेले के अवसर पर भल्ला फाउन्डेशन ट्रस्ट,बीकानेर के तत्वावधान में पहला सेवा जत्था बुधवार को रवाना हो गया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेड़ीवाल ने बताया कि बुधवार को स्थानीय ब्रह्म बगीचा नत्थूसर बास से सेवादारों के साथ राशन सामग्री इत्यादि सहित मुख्य अतिथि बीकानेर व्यापार उघोग मंडल के अध्यक्ष एवं बीकाजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री शिवरतन अग्रवाल “फन्ना बाबू” ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि बाबा के भक्तों के लिए भल्ला फाउन्डेशन गत तीस बरसो से सेवा कार्य करता है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सेवाकार्यो में अग्रणी होकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व महापौर श्री भवानी शकंर शर्मा ने कहा कि बीकानेर के लोग हमेशा सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और यहां का व्यापार जगत भी सहयोग करता हैं,श्री शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद लोगो की सेवा भगवान की अराधना के समकक्ष है।
जत्था रवाना अवसर पर ट्रस्ट के व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष एवं उपाध्यक्ष सोहन लाल सेठी ने बताया कि गुरूवार से रामदेवरा स्थित ट्रस्ट की धर्मशाला में लंगर प्रारम्भ हो जाएगा,यह लंगर 01 से 13 सितम्बर तक संचालित होगा जिसमें बिना किसी जाति, धर्म-सम्प्रदाय के आम भक्त को दोनो समय भोजन,चाय,नाश्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि रामदेवरा में लाइन में खडे़ रहकर बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए पेयजल व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही है।
ट्रस्ट के भैरूरतन रंगा ने बताया कि मेला अवधि में चिकित्सा शिविर भी 13 सितम्बर तक धर्मशाला में संचालित होगा।
इस अवसर पर श्री मुरली मनोहर पुरोहित,श्री बलदेव व्यास,श्री बृज गोपाल जोशी, श्री बिन्दुप्रसाद रंगा,श्री एन.डी.रंगा,श्री नवरत्न सोनी, श्री चन्द्रशेखर जोशी,श्री खुशाल चंद रंगा, श्री सुभाष चंद, श्री मदनमोहन व्यास, श्री बिश्वेश्वर हर्ष, श्री योगेश्वर व्यास,श्री शिव, श्री रवि पारीक, श्री ओम प्रकाश सोनी, श्री बुलाकी शर्मा, डॉ. नीरज दइया, अरविन्द मिठ्ठा, पार्षद हजारी देवड़ा, सुखदेव राठी, राधेश्याम आचार्य, राजेंद्र नागपाल, नागेश्वर जोशी, करणी दान, अनिल जोशी, अशोक सोलंकी, अक्षय जोशी, मक्खन लाल अग्रवाल, महेंद्र जैन एड़वोकेट, घनशयाम लखाणी, रामलाल पड़िहार, राजेंद्र डिड़वानीया, घेवर चंद मुसरफ, खूमराज पंवार, भगवान दास पड़िहार आदि उपस्थित थे।