OmExpress News / Mumbai / इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो.. इस फिल्म को रिलीज होने में बस सिर्फ 1 हफ्ता है और हर कोई बेसब्री से जीरो का इंतजार कर रहा। इस बेसब्री की कई वजह हैं। जहां बड़ी-बड़ी फिल्में फ्लॉप होने के बाद फैंस अच्छी फिल्म के इंतजार में साल के आखिर तक पहुंच गए हैं। वहीं जीरो के ट्रेलर ने लोगों को काफी उम्मीदें दे दी हैं। SRK Zero

जीरो को लेकर लोगों की बेसब्री का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म का गाना हुस्न परचम लोगों ने जमकर देखा.. आते ही ये गाना और इसमें कैटरीना का हॉट अंदाज धमाकेदार हिट साबित हो गया। वहीं जीरो की सबसे खास बात शाहरुख ही हैं.. इस फिल्म के लिए उनकी मेहनत ट्रेलर में ही नजर आ गई थी। और तो और इस फिल्म के VFX को दमदार बनाने के लिए तगड़ा बजट खर्च किया गया है। SRK Zero

200 करोड़ से भी ऊपर बजट पर तैयार की गई ये फिल्म शाहरुख खान का ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जा रही है। इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए शाहरुख खान समेत मेकर्स भी तगड़ी प्लानिंग में लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन पर खास ध्यान दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म ले लीड किरदार बऊआ के स्टीकर्स रिलीज किए गए हैं तो वहीं शाहरुख-कैटरीना और अनुष्का खुद भी जी-जान से जुटे हुए हैं। तो चलिए जीरो की रिलीज के 1 हफ्ते पहले जान लीजिए कुछ ऐसी बातें जो इस फिल्म को हिट बना सकती हैं । SRK Zero

शाहरुख का अलग अवतार

इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान बौन के किरदार में नजर आएंगे। इस मसखरे किरदार में शाहरुख खान को देखना काफी दिलचस्प होगा।

तीन सुपरस्टार की धमाकेदार कैमिस्ट्री

इस फिल्म में जब तक है जान वाला जादू फिर से चलने वाला है। जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आने वाली हैं।
अब फिल्म में शाहरुख खान होंगे..सलमान खान होंगे.. तो फैंस को कुछ धमाकेदार तो मिलना ही चाहिए। इन पर फिल्माया जीरो का गाना पहले ही चार्टबस्टर हो चुका है। निर्देशक की मानें तो फिल्म में सलमान का कैमियो अहम है। आनंद एल राय की फिल्मों में सभी पहलू काफी संतुलित होते हैं.. ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी.. उम्मीद करते हैं जीरो में भी हमें वैसे संतुलन दिखे। SRK Zero

रिलीज डेट का फायदा

फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.. यानि की ठीक क्रिसमस की छुट्टियों से पहले। जाहिर है फिल्म को क्रिसमस का बड़ा फायदा मिलेगा।