14feb2018 -om
श्रीगंगानगर। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ़ एवं प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने जि़ला कलक्टर सहित सभी को निर्देश जारी किए। नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक क़्वत्रा एवं पीडबल्यूडी के अधिकारी दानदाता बी.डी. अग्रवाल से सामंजस्य बिठाकर निर्माण की नियमित मोनिटरिंग करेंगे। आज विधानसभा में चिकित्सा मंत्री के कक्ष में हुई बैठक में लिए गए निर्णय।

WhatsApp Image 2018-02-09 at 2.50.58 PM

अगले सत्र से प्रारम्भ हो सकेंगी कक्षाएँ। दानदाता बी.डी. अग्रवाल एवं विधायक कामिनी जिंदल के साथ बैठक में राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ़, प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार, जि़ला कलक्टर ज्ञानाराम, नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक क़्वत्रा, पीडबल्यूडी अधिशाषी अभियंता सुमन मनोचा रहे मौजूद।

You missed