बीकानेर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी हेमसिंह भडाना ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूर्ण पारदर्शी बनाया जाए। प्रत्येक उपभोक्ता तक निर्धारित मात्रा तथा समय में राशन सामग्री पहुंचे, यह सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
भडाना शनिवार को सर्किट हाउस में संभाग के चारों जिलों के जिला रसद अधिकारियों तथा नागरिक आपूर्ति प्रबंधकों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी वितरण प्रणाली पर पूरी नजर रखें तथा लक्ष्यों के अनुरूप आकस्मिक निरीक्षण करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वंचित तथा पात्रा लोगों के लिए राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। नए राशन कार्डों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही राशन कार्ड की त्राुटियों को सुधारने का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि ई-मित्रा केन्द्र संचालक निर्धारित से ज्यादा शुल्क ना लें, इसकी निगरानी की जाए। प्रत्येक ई-मित्रा केन्द्र पर रेट लिस्ट चस्पा की जाए तथा समय-समय पर ई-मित्रा संचालकों की बैठकें आयोजित की जाएं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वितरण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पाइंट ऑन सेल (पॉस मशीनें) आवंटित की जा रही हैं। बीकानेर जिले में पहले फेज में 70 मशीनें आवंटित की गई हैं। इनमें नोखा में 20 तथा श्रीडूंगरगढ़ में 50 मशीनें आवंटित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पॉस मशीनों के संचालन संबधी प्रशिक्षण अतिशीघ्र करवा लिए जाएं। जल्दी ही सभी केन्द्रों पर पॉस मशीनें दे दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भंडार खोलने के लिए स्थानों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है तथा इसके माध्यम से आम उपभोक्ताओं को ब्रांडेड उत्पाद सस्ती दर पर उपलब्ध होंगे।
भडाना ने कहा कि पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के नियमित निरीक्षण किए जाएं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि आम उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की डिलीवरी समय पर हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को खाद्यान्न, केरोसीन और चीनी निर्धारित मात्रा में वितरित की जाए तथा उपभोक्ता को त्यौहारों के दौरान अतिरिक्त आवंटित चीनी समय पर मिल जाए, इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर गैस उपभोक्ताओं की गैस सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में जमा होने लगी है। इससे गैस वितरण में अधिक पारदर्शिता आई है तथा उपभोक्ता को निर्धारित समय पर गैस सिलेण्डर की डिलीवरी होने लगी है। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला, नोखा सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नए राशन कार्ड बनाने तथा उनके वितरण की पेंडेंसी को शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि राशन सामग्री के उठाव और वितरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
बैठक में महापौर नारायण चौपड़ा, डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश, एसीपी सत्येन्द्र सिंह, शिवराज बिश्नोई सहित रसद विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी ने आमजन की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। इससे पहले जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद भवानी शंकर आचार्य, शिव कुमार रंगा, नरेश जोशी, दिनेश उपाध्याय, पूर्व पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, सुनील बांठिया, किशन चौधरी, मोहन सुराणा, विजय उपाध्याय, विजय बाफना, नरेन्द्र नैण, डॉ मीना आसोपा, पीयूष पुरोहित, भंवर दास स्वामी, छेलू सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।