OmExpress News / Bikaner / ओम दैया / करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र की तरफ से गंगाशहर स्थित टी एम अॉडिटोरियम में आयोजित संगीत कार्यक्रम “सुर त्रिवेणी” में भजन, देश भक्ति व लोक गीतों की धूम रही। (Sur Triveni Karuna International Gangashahar)
करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र के मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत, भजन गायक प्रवेश शर्मा, पार्श्वगायिका गोपाल मंडल व दीपिका प्रजापत ने विभिन्न प्रस्तुतियां पेश कर समां बांध दिया। जितेंद्र सारस्वत द्वारा गणेश वंदना के साथ शुरू हुई इस संगीत सरिता में उन्होंने चौक पुराओ, सांसो की माला व कृष्णा गोविंदा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी।
देशभक्ति के रंग से सराबोर माहौल
प्रवेश शर्मा ने देश भक्ति गीत हर हर महादेव व तेरी मिट्टी में मिल जावां की जानदार व शानदार प्रस्तुतियां पेश कर माहौल को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। गोपा मंडल ने तू मेरा कर्मा, वंदेमातरम इत्यादि गीत पेश कर दाद लूटी। दीपिका प्रजापत ने जंगल मंगल म्हारो देश, ए मेरे वतन के लोगों इत्यादि गानों की प्रस्तुति से अपनी बेहतर गायकी को प्रमाणित कर लगातार तालियां बटोरी। इस अवसर पर चित्रा स्वामी व मेघराज नागल ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर रिटायर्ड स्कावड्रन लीडर एल एन वर्मा ने अध्यक्षता की। अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, रचना भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला डुकवाल, स्टेट कमिश्नर स्काउट व पूर्व उपनिदेशक डा विजयशंकर आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सुनील बोड़ा, समाजसेवी नरेश चुघ व समाजसेविका डॉ मीना आसोपा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल का उनके विशिष्ट सामाजिक योगदान के लिए शाल, बैज, करुणा साहित्य, व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रस्तुतियां देने वाले सभी कलाकारों को भी बैज, शाल, करुणा साहित्य, सम्मान पत्र व ओम एक्सप्रेस के कैलेंडर द्वारा सम्मानित किया गया।
आर्केस्ट्रा मेहंदी, टीपू भाई व असमद भाई को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी विनीत बोथरा ( टी एम अॉडिटोरियम), कुलदीप वैष्णव, विठ्ठल वल्लभ स्वामी, गणेश सियाग, नम्रता अग्रवाल, रोोहिणीकांत खैरीवाल, योगेश सिंह राजपुरोहित, सुमित प्रजापत, राहुल सिंह राजपुरोहित व भैरोसिंह राजपुरोहित भी करुणा साहित्य व ममेंटो द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हीरालाल मोटसरा को करुणा इंटरनेशनल संस्था के लूनकरणसर के प्रभारी का दायित्व दिया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के एज्यूकेशन अॉफिसर घनश्याम साध, डायरेक्टर जतनलाल दूगड़, ताराचंद बोथरा व शांतिलाल बोथरा, कोषाध्यक्ष संपतलाल दूगड़, उपाध्यक्ष मनोज व्यास, उप मंत्री प्रभुदयाल गहलोत, नोखा प्रभारी ईश्वर चंद दूगड़, कार्यकारिणी सदस्य डॉ नीलम जैन, पवन पंचारिया, रमेश बालेचा, दीपक यादव, मनोज राजपुरोहित, विशेष सहयोगी विनीत बोथरा इत्यादि सक्रिय रूप से उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुनिंद्र प्रकाश अग्निहोत्री, सीताराम कच्छावा, भंवर लाल बडगूजर, पत्रकार ओम दैया, कमलेश चंद्रा, राजीव गौतम, उमानाराम प्रजापत, ओम रामावत, हरिनारायण स्वामी, डॉ अभय सिंह टाक, विनोद कुमार गौड़, केवलचंद भूरा, रामदेव गौर, इंद्रा बालेचा, भंवरी देवी, मधु बांठिया, राजेश मुंजाल, हरि वर्मा, राजकुमार भटनागर, कैलाश बाकोलिया, सुरेन्द्र प्रजापत, दमयन्ती सुथार, राकेश कुमार जोशी, डॉ विजय जोशी, कालूसिंह राजपुरोहित, लीलाधर आसोपा, श्रेया आसोपा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
अनेक महाविद्यालयों के रोवर्स व रेंजर्स थे उपस्थित
इस अवसर पर अनेक महाविद्यालयों के रोवर्स व रेंजर्स भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान के साथ हुआ। संंस्था के निदेशक जतनलाल दूगड़ ने करुणा प्रार्थना प्रस्तुत की तथा करुणा इंटरनेशनल संस्था के उद्देश्यों व लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। घनश्याम साध ने आभार प्रकट किया। कुमकुम गहलोत, सरिता गहलोत व अश्लेषा खैरीवाल ने अतिथियों एवं कलाकारों का तिलक द्वारा स्वागत किया।संचालन व संयोजन गिरिराज खैरीवाल ने किया।