OmExpress News / New Delhi / बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी कर ली। रविवार को उनके घर में उनकी लाश पंखे से लटकती मिली। सुशांत के नौकर ने पुलिस को सबसे पहले इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही सुशांत के फैंस के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि 34 साल के इस बेहतरीन और सफल एक्टर से खुदकुशी कर ली। अभी तक उनकी खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है। (Sushant Singh Rajput Suicide)
मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आख़िर क्यों?….क्यों? 💔
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020
अनुपम खेर ने लिखा, आखिर क्यों?…क्यों?
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा बॉलीवुड हिल गया है। मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर पर सुशांत ने खुदकुशी कर लीय़ सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री चौंक गई है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा की सुशांत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सुशांत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड , राजनीति जगत के लोगों ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा कि बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। वहीं अभिनेता अजय देवगन ने लिखा कि सुशांत के निधन की खबर बहुत ही दुखद है। ये बहुत ही बड़ा नुकसान है। वहीं अनुपम खेर ने लिखा कि मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आखिर क्यों?…क्यों?
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की संवेदना प्रकट
फिल्म अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन की खबर दुःखद एवं चौकाने वाली है।
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/if9Hdub2qe— Bhanwar Singh Bhati (@BSBhatiInc) June 14, 2020
फिल्म अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन की खबर दुःखद एवं चौकाने वाली है।ईश्वर से मेरी प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
सुशांत की मौत से बॉलीवुड स्तब्ध
सुशांत की मौत से बॉलीवुड हैरान रह गया। रवीना टंडन ने लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर झटका लगा । रवीना ने लिखा कि बहुत ही यंग और प्रतिभाशाली, उन्हें अभी बहुत आगे जाना था। वहीं उर्वशी रौतेला ने लिखा कि डिप्रेशन सबसे बड़ी महामारी है, मैं अभी भी कांप रही हूं। बहुत ही जल्दी चले गए सुशांत। वहीं रितेश देशमुख ने लिखा कि मैं हैरान हूं। सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे। वहीं अक्षय कुमार ने लिखा कि सुशांत काफी टैलेंटेड एक्टर थे, भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
पीएम ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुशांत सिंह के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि एक होनहार अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने कहा कि ये बेहद चौंकाने वाला है। पीएम ने लिखा कि सुशांत ने टीवी और फिल्मों में काम किया। उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में कई लोगों को प्रेरित किया। वह कई यादगार परफॉर्मेंस को अपने पीछे छोड़ गए।
उनके निधन से स्तब्ध हूं। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत ही टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मौत से मैं दुखी हूं। वो पटना से थे। पिछले साल राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया था कि उनका परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है। अभी उन्हें बहुत कुछ करना था, लेकिन वो दुनिया को जल्दी अलविदा कह गए।
डॉक्टर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर जताया दुख
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़😢
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”#SushantSinghRajput pic.twitter.com/fasJ7se2P6— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़😢 “तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना कर गए..!”
– Shocked to hear about Shushant Singh commiting suicide, life is a long beautiful inning, 34 was not the age to let go, may your soul rest in peace #ShushantSinghRajput (1986-2020) gone too soon.
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) June 14, 2020
पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने जताया दुख
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व के कप्तान शोएब मलिक ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कि निधन पर शोक जताया है। शोएब बोले- स्तब्ध हूं, 34 की उम्र जाने की नहीं होती। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, आप बहुत जल्दी चले गए।
सूइसाइड की वजह डिप्रेशन : सूत्र
सूत्रों को मुताबिक सुशांत कि पिता उनसे कुछ दिन बाद ही मिलने जाने वाले थे, इसी बीच उनके सूइसाइड की खबर आ गई।मुंबई पुलिस ने बताया, अभी तक कोई भी सूइसाइड लेटर नहीं मिला है। सूइसाइड की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के फोन की जांच कर रही है किससे बात हुई और क्या-क्या मैसेज किए गए।