Case files against Tableeghi Jamaat

OmExpress News / New Delhi / निजामुद्दीन के मरकज में शामिल तबलीगी जमात के लोग जिस तरह से प्रशासन को जानकारी दिए बगैर तमाम राज्यों में गए, उसकी वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। तमिलनाडू में आज 74 कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं, जिन्होंने जमात में हिस्सा लिया था। Tableeghi Zamaat 400 Traced

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने ब ताया कि कुल 75 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसमे से 74 लोगों ने तबलीगी जमात दिल्ली में हिस्सा लिया था। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या 309 पहुंच चुकी है, जिसमे से 264 लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल थे।

Basic English School Ramnavmi

जमात के 400 लोग हुए ट्रेस

वहीं इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि लोगों के संपर्क से हम अभी तक अलग-अलग राज्यों में 400 लोगों को ट्रेस करने में सफल हुए हैं जिन्होंने जमात में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 11 मामले, अंडमान निकोबार में 9 मामले, दिल्ली में 47 मामले, , पुड्डुचेरी के 2, जम्मू कश्मीर के 22, तेलंगाना के 33, आंध्र प्रदेश के 16 लोगों में संक्रमण पाया या है जिन्होंने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। हम लगातार टेस्टिंग कर रहे हैं, यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

दिल्ली में मामले बढ़े

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल 2943 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है, जिसमे 1810 लोग निजामुद्दीन मरकज के हैं। इसके अलावा दिल्ली में कुल 31307 लोग खुद सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं। मरकज के कुल 108 मरीज अस्पताल में हैं। आज 4 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है, जिसमे से 2 लोग मरकज के थे। Tableeghi Zamaat 400 Traced

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 219 मरीज सामने आए हैं, जिसमे 108 लोग निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए थे। कुल चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमे से दो लोग मरकज के है।

Dr LC Baid Children Hospital

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 1965 हो गई है, जबकि इस महामारी से 50 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस को देखते हुए देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन है। दुनियाभर में वायरस के कारण 47,249 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या नौ लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। Tableeghi Zamaat 400 Traced