OmExpress News / Chennai / निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को तमिनलाडु में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं। इन सभी का लिंक दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम से है। अब तमिलनाडु में कोरोना के कुल 234 मामले हो गए हैं। वहीं कुल लोगों की रिपोर्ट अभी आनी है। बताया जा रहा है कि, निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम शामिल हुए लोग तमिलनाडु के 19 जिलों में फैले हुए हैं। प्रशासन लगातार उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है। 110 Fresh Cases Related to Tabhligi Zamaat
तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि, मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जो दिल्ली में मरकज कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद हमारी अपील पर स्वेच्छा से हमारी ट्रीटमेंट फैसिलिटी में आए। कुल 1103 लोग स्वेच्छा से सामने आए जिनमें से 658 का टेस्ट किया गया है। बीते 24 घंटों से पूरी सरकार मशीनरी ओवरटाइम काम कर रही है। हम उनको आइसोलेशन वार्डों में ले गए हैं। उन लोगों में से 658 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 110 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। 110 Fresh Cases Related to Tabhligi Zamaat
नागपुर के 54, आंध्र प्रदेश से 4, विशाखापट्टनम से 21 केस आए सामने
उधर नागपुर के 54 लोगों जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, की पहचान करके उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 4 और केस सामने आए, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री मरकज की रही है। विशाखापट्टनम से भी 21 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि, कल से कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या ज्यादा बढ़ी है। इसका मुख्य कारण तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना है। 110 Fresh Cases Related to Tabhligi Zamaat
I would like to thank every person who came forward voluntarily on our appeal for having attended the Delhi conference (at Markaz) & they have come into our treatment facilities. We have tested 658 of them, 1103 members have come forward: Beela Rajesh, Tamil Nadu Health Secretary pic.twitter.com/FIvmw6K4jv
— ANI (@ANI) April 1, 2020
उन्होंने कहा कि, तबलीगी जमात से जुड़े 1800 लोगों को 9 अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर्स में भेजा गया है। हालांकि हाल के मामलों में बढ़ोत्तरी से यह नहीं कहा जा सकता है कि यह नेशनल ट्रेंड है। मरकज को भी पूरी तरह अब खाली करा दिया गया है। मरकज से 2 हजार से ज्यादा लोग निकाले गए हैं। मरकज से जिन लोगों को निकाला गया है, उसमें से 617 अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी क्वारंटीन किए गए हैं। जमात से लौटे लोगों की दिल्ली मुंबई समेत देश कई राज्यों में तालाशी की जा रही है।