सूरत सार समाचार (योगेश मिश्रा) ओम एक्सप्रेस न्यूज़  बेगमपुरा क्षेत्र में शुक्रवार मध्यरात्रि बाद एक समुदाय विशेष के कुछ समाज कंटकों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के इरादे से एक धार्मिक संगठन द्वारा स्थापित मूर्ति खंडित कर दी। जिससे इलाके में तनाव की स्थिती उत्पन्न हो गई।
आहत लोगो ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर दोपहर में घंटो तक थाने का घेराव कर नारे बाजी की। आलाधिकारियों की दखल से पुलिस ने लोगो को समझा कर शांत किया और मामला दर्ज कर आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक मुंबई वड इलाके में एक धार्मिक संगठन द्वारा उत्सव के चलते मंडप में मूर्ति की स्थापना की गई थी। शुक्रवार रात्रि कार्यक्रम खत्म होने पर कुछ युवक पंडाल के पास बैठे थे। करीब साढ़े बारह बजे अन्य एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे समुदाय विषेश के कुछ समाज कंटकों ने मंडप के बाहर धार्मिक नारेबाजी की।युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनमें से 15-20 जनें पंडाल में घुस गए। उन्होंने वहां स्थापित प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस बात को लेकर पूरे इलाके में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। खबर मिलते ही पुलिस भी तुंरत हरकत में आ गई।पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज व पूछताछ के आधार पर आठ जनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने किसी तरह से रात में मामला शांत किया। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किए जाने से आहत लोग शनिवार सुबह सलाबतपुरा थाने पहुंचे।उन्होंने थाने का घेराव कर अपना रोष जताया और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दोपहर अढ़ाई बजे तक लोग थाने के सामने डटे रहे। पुलिस के आलाधिकारियों ने धार्मिक संगठन के लोगो की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295(क), 143, 153 (ए), 427, 504, 506 (2) के तहत आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही अग्रणियों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ।


सेन्ट्रल जीएसटी विभाग पेट्रोलिंग कर पकड़ेगा जीएसटी चोरी

सूरत( सेन्ट्रल जीएसटी विभाग भी अब पेट्रोलिंग कर बगैर जीएसटी बिल के माल ले जाने वाले वाहन पकड़ेगा।जीएसटी विभाग के सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार जीएसटी का नियम नया होने के कारण व्यापारियों को उसे समझ लेने, रिटर्न फाइल करना तथा इ-बिल जनरेट करना समझ लेने का मौका दे रही थी। अब सरकार ने जीएसटी का अमल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत की है। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स के निर्देश के अनुसार जीएसटी विभाग तमाम हाईवे और बायपास रोड पर से गुजरने वाली वाहनों पर नजर रखेगा। इसके लिए विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो कि वाहनों की जांच कर सके। जांच करने वाले अधिकारियों के पास वाहन की व्यवस्था भी होगी, ताकि वह दौड़ रहे वाहन का पीछा कर भी रोक सकें। इसके पहले स्टेट जीएसटी विभाग ने चार महीने पहले ही पेट्रोलिंग टीम गठित की थी और पिछले महीने ही स्टेट जीएसटी की टीम ने प्लायवुड विक्रेता तथा मार्बल विक्रेताओ के यहां जांच कर बड़ी रकम की जीएसटी चोरी पकड़ी थी। सेन्ट्रल जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग टीम भी जांच में जुट जाएगी तो बिना इ-वे बिल और जीएसटी के माल बेचने वालों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। सेन्ट्रल जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग टीम भी जांच में जुट जाएगी तो बिना इ-वे बिल और जीएसटी के माल बेचने वालों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी।


प्रेम प्रकरण की रंजिश में युवक की हत्या

सूरत  सणिया गांव में एक पेट्रोल पंप शुक्रवार देर रात प्रेम प्रकरण की रंजिश में सात जनों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के संबंध में डिंडोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक ङ्क्षडडोली महादेवनगर निवासी अशोक सपकाले, महाराणा प्रताप चौक केसर भवानी सोसायटी निवासी विशाल सपकाले व अन्य पांच जनों ने मिलकर डिंडोली शिव साईं सोसायटी निवासी राजेश पुत्र सिद्धनाथ खेरनार (37) की हत्या कर दी। अशोक को आशंका थी कि राजेश के उसकी विवाहित पुत्री के साथ प्रेम संबंध है। जिसको लेकर पहले भी उसके साथ उसका विवाद हो चुका था।जमीन दलाली व लोन एजेन्ट के रूप में काम करने वाले राजेश को अशोक ने उसकी पुत्री से दूर रहने के लिए कहा था। शुक्रवार रात राजेश गणपति देखने के लिए सणिया गांव में उसकी पुत्री की सोसायटी पर गया। वहां अशोक के साथ उसका विवाद हुआ। वहां से वह सणिया गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहां भी अशोक व विशाल के साथ उसकी कहा सुनी हुई। रात साढ़े ग्यारह बजे उन दोनों ने अपने पांच और साथियों को बुला लिया। फिर उन्होंने राजेश पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। घटना के संबंध में राजेश के बड़े भाई रविन्द्र खेरनार की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की खोज शुरू कर दी है।
पांच माह पूर्व कार जलाई थी सूत्रों का कहना है कि मृतक राजेश भी विवाहित था और तीन संतानों का पिता था। पांच माह पूर्व अप्रेल में अशोक के साथ उसका विवाद हुआ था। अशोक को आशंका थी कि वह उसकी पुत्री को फंसाने का प्रयास कर रहा था। विवाद होने पर अशोक ने उसकी कार जला दी थी।

11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

सूरत रविवार को होने वाले विसर्जन कार्यक्रम के दौरान शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। विसर्जन की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में शहर पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि 13 थानाक्षेत्रों में बनाए गए 22 कृत्रिम तालाबों पर फ्लड लाइट, बैरिकेटिंग व जनरेटर समेत अन्य व्यवस्थाएं कर ली गई हंै। पिछले आठ दिनों के दौरान अवैध डीजे से जुड़े 15 मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं, निर्धारित उंचाई से अधिक बड़ी मूर्तियों के 49 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें कुल 113 मूर्तियां शामिल हैं। विभिन्न मंडलों को कुल 6 हजार, 295 परमिट जारी किए गए हैं। विसर्जन यात्राओं के चलते शहर के कुल 34 रास्तों को आम यातायात के लिए बंद किया गया है। 5 फीट तक की मूर्तियों के विसर्जन के लिए कृत्रिम तलाबों की व्यवस्था की गई है। वहीं, उससे बड़ी प्रतिमाओं के लिए डूमस व हजीरा समुद्र तटों पर 5 विसर्जन केन्द्र बनाए गए हंै। जहां 10 क्रेन की व्यवस्था भी की गई है। विसर्जन यात्राओं के दौरान शांति व व्यवस्था बनाए रखने के लिए 154 प्रेशर प्वाइंट बनाए गए हंै। जिनमें 15 प्रेशर प्वाइंट मुख्य हैं। इन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 55 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हंै।
इस साल शहर में छोटी-बड़ी 70 हजार से अधिक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 11 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। इनमें स्थानीय पुलिस के अलावा आलाधिकारियों समेत 600 अन्य शहरों के पुलिसकर्मी, 8 कंपनी रिजर्व पुलिस बल, 2 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 5 हजार होमगार्ड के जवान शामिल हंै। इसके अलावा यातायात समेत अन्य व्यवस्थाएं संभालने के लिए टीआरबी जवानों, 5112 हॉक आई सदस्यों, 7178 फ्रेंड ऑफ पुलिस की मदद ली जा रही है।

पत्नी को परेशान नहीं करने का कोर्ट ने दिया आदेश घरेलू हिंसा से पीडि़त विवाहिता को मिला न्याय

सूरत घरेलू हिंसा से पीडि़त विवाहिता की याचिका मंजूर करते हुए कोर्ट ने पत्नी और पुत्र को परेशान नहीं करने और भरण पोषण तथा किराया चुकाने का पति और ससुराल पक्ष के लोगों को आदेश दिया।सैयदपुरा क्षेत्र निवासी विवाहिता मीना ने अधिवक्ता प्रीति जोशी के जरिए कोर्ट में पति विनय तथा ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत शिकायत की थी। आरोप के मुताबिक शादी के बाद से पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। वर्ष 2016 में पांच लाख रुपए की मांग करते हुए ससुरालवालों ने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया, लेकिन वह उनकी चुंगल से भागने में सफल रही। इसके बाद घरेलू हिंसा से रक्षण पाने के लिए उसने कोर्ट से गुहार लगाई। याचिका पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता जोशी ने दलीलें पेश की। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने विवाहिता की याचिका मंजूर कर ली और पत्नी तथा पुत्र को परेशान नहीं करने, पुत्र के भरण पोषण के लिए प्रतिमाह दो हजार तथा किराए के तौर पर प्रतिमाह दो हजार रुपए चुकाने का पति को आदेश दिया।
एडवांस टैक्स के तौर पर वसूले 1157 करोड़ रूपए आयकर विभाग का वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 4660 करोड़ रुपए
सूरत आयकर विभाग ने सितंबर महीने तक एडवांस टैक्स के तौर पर 1058 करोड़ रुपए वसूल किए।
आयकर विभाग के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आयकर 15 सितंबर एडवांस टैक्स का दूसरा हप्ता भरने की अंतिम तारीख थी। आयकर विभाग की ओर से एडवांस टैक्स का टार्गेट बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था। विभाग के प्रयास के कारण एडवांस टैक्स के तौर पर कुल 1157 करोड़ रुपए वसूल किए। आयकर विभाग का वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 4660 करोड़ रुपए हैं। केन्द्र सरकार की ओर से इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड नहीं मिलने के कारण नाराज वीवर्स संगठन अलग-अलग ढंग से विरोध व्यक्त कर रहे हैं। शनिवार को सरसाणा में सोर्स-18 के कार्यक्रम के दौरान वस्त्रमंत्री स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाने के बाद शनिवार को अंजनी इन्डस्ट्रीयल एस्टेट में कुछ अग्रणी वीवर्स ने वहां के कारखाना संचालको से रविवार और सोमवार को कारखाने बंद रखने का आह्वान किया है। सभी वीवर्स को कारखाने बंद रखने के लिए मैसेज किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेल्फेर एसोसिएशन ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिफंड नहीं मिलने के कारण जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल नहीं करने का भी फैसला किया है।

बप्पा के दरबार में निखर रही है अभिनय की कला कई सोसायटियों में गणेशोत्सव के दौरान हो रहे हैं नाटकों के आयोजन
सूरत। पुराने जमाने में जब मनोरंजन के लिए टीवी-रेडियो आदि संचार के साधन नहीं थे, तब गली-मोहल्लों में नाटकों का आयोजन होता था। इनमें कोई पेशेवर कलाकार नहीं होते थे, बल्कि आम लोग ही अलग-अलग पात्रों की भूमिका निभाते थे। इनमें रामायाण, महाभारत से लेकर कई किस्से, कहानियों का मंचन किया जाता था।
इन दिनों शहर में गणेशोत्सव के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। शहर की कुछ सोसायटियों में लोगों द्वारा गणेश पंडालों में छोटे-छोटे नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। नई पीढ़ी के युवा भी मोबाइल फोन छोड़ इनमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, उनके अभिभावक भी इसका आनंद उठा रहे हंै। राजस्थानी प्रवासी बहुल गोडादरा क्षेत्र की प्रियंका सिटी पल्स सोसायटी में ऐसे नाटकों के आयोजन से जुड़े प्रवेश भूतड़ा ने बताया कि मोबाइल और टीवी से चिपके रहने वाले बच्चों में संगीत और अभिनय की कला को बाहर लाने के उद्देश्य से गणेशोत्सव के दौरान यह आयोजन किया है।

शाम को गणपति बप्पा की पूजा के बाद पंडाल में ही सोसायटी के लोगों द्वारा ही नाटक की स्क्रिप्ट तैयार की जाती है। स्टेज, मेकअप, निर्देशन, अलग-अलग किरदारों की भूमिकाओं समेत जिसकी रुचि जिस कार्य में उसने वह भूमिका निभाई। विजय चौहाण ने बताया कि सोसायटी के लोगों में एकता की भावना विकसित करने के लिए टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का मंचन किया गया। इसके अलावा बेटी-बचाओ समेत अन्य सामाजिक जागृति के संदेश देने वाले नाटकों का भी मंचन किया जा रहा है।(PB)