बीकानेर। केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वेप्कोस कार्यालय के बीकानेर में कार्य प्रारंभ करने से यहां के नहरी क्षेत्र में काश्तकारों के भूमि सीमा विवाद संबंधी सभी मामलों का निस्तारण होगा साथ ही जमीन के चिन्ह्ीकरण का कार्य आसानी से हो जाएगा, जिसके कारण सरकार को राजस्व प्राप्ति में आसानी होगी।

मेघवाल रविवार को स्थानीय व्यास कॉलोनी में वेप्कोस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री ने कहा कि वेप्कोस ऑफिस के यहां कार्य प्रारंभ करने से बीकानेर सहित आसपास के जिलों में नहरी क्षेत्र में खालों के निर्माण का कार्य और भूमि समतलीकरण के कार्य शीघ्रता से हो सकेंगे।

जिले के कोलायत, गजनेर सहित आसपास के जिले जिसमें पाली तथा हनुमानगढ़ नोहर भादरा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे काश्तकारों को इसका फायदा मिलेगा और काश्तकारों के आर्थिक स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि अब तक काश्तकारों को भूमि का आवंटन तो हो गया था मगर भूमि का सही ढंग से माप तोल नहीं हो रखा था।

अब भूमि का सही तरह से समतलीकरण व पैमाईस का कार्य वेप्कोस द्वारा किया जाएगा अर्जुन राम ने बताया कि वेप्कोस कंपनी भारत सरकार का उपक्रम है और वर्तमान में विश्व के 42 देशों में कार्य कर रही है कंपनी सन 1988-89 से लगातार राजस्थान में कार्य कर रही है, कंपनी द्वारा बीकानेर जैसलमेर के रेगिस्तानी क्षेत्र में हरित क्रांति लाने में भी अग्रणी कार्य किया।

इंदिरा गांधी नहर परियोजना की विभिन्न क्षेत्रों में किलाबंदी का कार्य वेप्कोस द्वारा किया गया है साथ ही प्रदेश की अन्य जल प्रदाय परियोजनाओं की डीपीआर बनाने का कार्य भी वेप्कोस द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर महापौर नारायण चोपड़ा, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, जेपी व्यास, अखिलेश प्रताप सिंह, सहीराम दुसाद सहित बड़ी संख्या में उपस्थित वक्ताओं ने वेप्कोस के कार्य के बारे में बताया।(PB)