29-nov-mahayagya-1

बीकानेर। मुरलीमनोहर मैदान में चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पाँचवे दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की 108 परिक्रमा कर आहुतियां दी। यजमान बाबूलाल मोहता ने सपत्नीक यज्ञ भगवन की आरती और अर्चना पूजा की। इस अवसर पर स्वामी भरतादासचार्य महाराज ने कहा कि प्रदक्षिणा से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिलता है।

भागवत कथा में पं. जुगल किशोर शास्त्री ने भागवत के माध्यम से सांसारिक जीवन जीने की बात बताई। गुरुवार को राम -श्याम लीला संस्थान वृंदावन द्वारा रासलीला के अन्तर्गत 3 बजे नन्दोत्सव का भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें कृष्ण जन्म कि झांकी निकाली जायेगी नन्दबाबा की झाकियां होगी इस अवसर पर जयप्रकाश सारड़ा और कान्ता देवी मुख्य यजमान होंगे।

You missed