बीकानेर । सोने-चांदी व हीरों के हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम टी.एम. ज्वैलर्स का शुभारंभ आज होगा। सार्दुल स्कूल के सामने स्थित बाबूजी प्लाजा में दुकान नं. 206-207 में संचालित होने वाले इस भव्य शोरूम का उद्घाटन अनंत श्री विभूषित दण्डी स्वामी रामानन्द तीर्थ महाराज करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम व मंत्री रिणवा सहित कई होंगे शामिल
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अुर्जनराम मेघवाल, राज्य सरकार के मंत्री राजकुमार रिणवा, व्यवसायी राजाराम धारणिया व पुलिस जवाबदेह समिति के जिलाध्यक्ष ताराचंद चारस्वत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
[huge_it_slider id=”4″]
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गोपाल जोशी, डूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी, यूआईटी चेयरमैर महावीर रांका, महापौर नारायण चौपड़ा, भाजपा नेता सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ चेयरमैन प्रियंका सारस्वत, रायसिंहनगर प्रधान ओमप्रकाश सारस्वा, डीवाइएसपी महावीर सारस्वत, डीवाइएसपी ममता सारस्वत व सिद्ध समाज महासभा के अध्यक्ष रामनाथ ज्याणी उपस्थित रहेंगे।