फागणियां फुटबॉल : ट्रम्प, मायावती, वसुंधरा व बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने पहुंचकर खेला मैच
बीकानेर । धरणीधर खेल मैदान में आयोजित 18 वें फागणियां फुटबॉल मैच में देवी-देवता, नेताओं, फिल्म जगत के कलाकारों खिलाड़ियों तथा अनेकानेक लोगों ने भाग लेकर बीकानेर में आयोजित इस मैच को रोमांचक बना दिया तथा बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों लोगों ने मैच का आनन्द लिया।
इस अनूठे फुटबॉल मैच में स्वांग बनकर महिलाओं की टीम थी वहीं दूसरी ओर स्वांग बने पुरूषो की टीम थी इस मैच में पुष्पक विमान से माँ दुर्गा, भगवान शिव, आदि देवता पधारे वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चार्टड प्लेन (लोडबोडी टैक्सी) से अपनी पत्नी व चार अभिनेत्रियों -करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्टा, प्रियंका चौपड़ा के साथ मैदान में आये जहां मैच में ताबड़तोड़ गोल दागे गये वहीं नृत्य की धूम रही। जहां डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी तथा अभिनेत्रियों के साथ मैच में डांस कर रहें थे वहीं छोटी बच्ची सन्नी लियोनी के रूप में आकर्षित कर रही थी। भगवान शिव जी ने तटस्थ भाव से दोनो टीमों को आर्शीवाद दिया। डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ आर्थिक रिश्ते सुधारते हुए हजारो करोड़ रूपयो की रियायते देने का ऐलान किया, वहीं फागणियां फुटबॉल के सभी खिलाड़ियो को पल्सर मोटरसाईकिल (खिलौना) उपहार दिया। वसुन्धरा ने जमकर मैच में पसीना बहाया तथा दो गोल किये तथा मायावती ने पैर में मोच आने के कारण बैशाखी का सहारा लेकर भी मैच खेला।
आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज महिलाओं की टीम ने पुरूषों की टीम को 2-0 से पराजित किया। वसुन्धरा राजे ने एक गोल तथा दूसरा गोल प्रियंका चौपड़ा ने किया।
अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि – नगर विकास न्यास के चैयरमेन महावीर रांका, एस.बी.बी.जे. के उप महाप्रबन्धक श्री राकेश कौशल, सहायक महाप्रबन्धक रवि भटनागर, भाजपा शहर अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश आचार्य, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, महासचिव मोहन सुराना, आदि थे।
अतिथियों का स्वागत सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, नरेश आचार्य, तथा अनिल आचार्य ने किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आंखो देखा हाल (रनिंग कमेन्ट्री) रविन्द्र हर्ष तथा ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा की गई।
ठाकुर जी के साथ खेली गयी फूलों की होली 
जय श्री बिठल कीकाणी व्यास परिवार के सबसे बड़े पुत्र स्व.चेतन दास जी के अनुज नृसिंह दास, सूरज रतन,प्रेमरतन और उनके पुत्रो मेघराज,धनराज,परमेश्वर लाल,रामेश्वर लाल पूरे परिवार सहित और उनके गली मोहल्ले और सगे संबंधियों द्वारा उनके मूल निवास लालाणी व्यासों के चौक पर ठाकुर जी को फूलों की होली खेलाई गयी । रमेश व्यास ने बताया कि बड़े गोपाल जी मंदिर के भजन मंडली द्वारा होली के भजन की प्रस्तुति दी गयी । आने वाले सभी भक्तजनो को राबड़िया व प्रसाद वितरित किया गया तथा देवेंद्र और दिनेश व्यास द्वारा आने वाले सभी जनो को होली की शुभकामनाएं  दी गयी ।