yogi-adityanath

OmExpress News / Lucknow / कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के कारण राज्यों की सीमाएं सील हैं। न बसों का परिचालन हो रहा है, ना ही ट्रेन चल रही है। ऐसे में रोजी-रोटी की तलाश में अन्य प्रदेशों का रुख करने वाले मजदूर अलग-अलग राज्यों में ही फंस गए हैं। राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस अपने राज्य बुलाने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को भी वापस बुला रही है। Bring Back Labours from MP

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन के कारण पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाया जाएगा। इसके लिए 29 अप्रैल से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले योगी सरकार ने हरियाणा में फंसे श्रमिकों को भी वापस बुला लिया था। हरियाणा से प्रवासी मजदूरों को वापस प्रदेश लाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Mahaveer Ranka BJP

प्रयागराज से वापस लाए जा रहे छात्र

साथ ही ट्वीट में यह भी बताया गया है कि प्रयागराज में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रयागराज से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके गांव-घर पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बसें लगाई गई हैं।

इन बसों से जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अपने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र और पिछले दो साल में हुई किसी प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने के प्रमाण के तौर पर प्रवेश पत्र लाना होगा।

राज्यों से मांगी गई सूची

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दूसरे राज्यों में 14 दिन की क्‍वारंटीन अवधि पूरी कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों और मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए एक सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिसमें संबंधित राज्य में फंसे यूपी के मजदूरों का विवरण दर्ज हो। प्रदेश के सबसे ज्यादा श्रमिक महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में फंसे हैं।

Dr LC Baid Children Hospital

कोटा से छात्रों को वापस लाए जाने के फेैसले की हुई थी तारीफ

बता दें कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच अलग-अलग राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं। ये प्रवासी मजदूर लगातार अपने घर वापस जाने की मांग कर रहे हैं। राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाए जाने के बाद प्रवासी मजदूरों को वापस उनके राज्यों में भेजे जाने की मांग बढ़ गई थी।

बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोटा से बच्चों को वापस लाए जाने के योगी सरकार के कदम की तारीफ की थी। साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाए जाने की मांग की थी।